ICICI Bank Q4 Results: Net profit 17.4% उछलकर 10,708 करोड़, Dividend के एलान के बीच सोमवार को शेयर में तेजी की उम्मीद

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

ICICI Bank Q4 Results : शनिवार 27 अप्रैल को private sector के देश के दूसरे बड़े बैंक ICICI बैंक ने अपने चौथी तिमाही (जनवरी – मार्च 2024) के नतीजों का एलान कर दिया हैं। जिसके अनुसार Q4 FY24 में बैंक का Net profit सालाना आधार पर 17.4 % की उछाल के साथ 10,708 करोड़ दर्ज किया गया। बता दें कि FY23 Q4 में बैंक का net profit 9,122 करोड़ दर्ज किया गया था। इस बार प्राप्त नतीजे विशेषज्ञों के अनुमान के अनुसार ही रहे, विशेषज्ञों ने 10,331 करोड़ रु. के net profit की संभावना जतायी थी।

ICICI Bank Q4 Results

ICICI Bank Q4 Results: ICICI Bank Story

  • ICICI Bank का पूरा नाम  The Industrial Credit and Investment Corporation of India हैं।
  • ICICI Bank Limited एक Indian multinational bank और financial services provider कंपनी हैं।
  • इस बैंक की स्थापना World Bank, Government of india &Indian industry representative के पहल पर 5 जनवरी 1955 में किया गया था।
  • इसका Headquarter मुंबई (महाराष्ट्र) में हैं।
  • 1999 में ICICI New York stock exchange में List होने वाली पहली भारतीय कंपनी और एशिया का पहला गैर जापानी Bank बना।
  • वर्तमान में Bank के CEO संदीप बख्शी हैं।
  • बैंक की देश भर में 6,000 से ज्यादा Branch और बैंक के 17,000 से ज्यादा Atm network स्थापित हैं।
  • भारत के बाहर लगभग 17 देशों में ICICI Bank अपनी service provide करता हैं, जिसमें USA, सिंगापुर, चीन, दुबई, Hongkong, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, इंडोनेशिया जैसे देश शामिल हैं।

ICICI Bank Q4 Results: बैंक द्वारा dividend का एलान

CategoryQ4FY24Q3FY24Change (QoQ)
Net Profit (Cr)10,70810,272+4.24%
Interest Income (Cr)19,09318,678+2.22%
Total Income (Cr)43,59742,791+1.88%
Provision (Cr)7181,049-31%
Deposits (Cr)14.12 lakh13.32 lakh+6.0%
NIM (%)4.40%4.43%
Gross NPA (%)2.16%2.30%
Net NPA (%)0.42%0.44%
CASA Ratio (%)38.9%39.4%
तिमाही आधार पर

ICICI बैंक के board द्वारा Net profit में आये उछाल के बाद निवेशकों के लिये प्रति शेयर 10 रु. के devidend का एलान किया हैं। कंपनियां अपने Shareholders को अपने कमाई में से लाभ का कुछ हिस्सा देती हैं। जिसे devidend कहा जाता हैं। NII बढ़ा,NPA घटा बैंक को ब्याज से प्राप्त आय जिसे Net Intrest Income NII कहा जाता हैं। 2024 के चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 8.1% की वृद्धि के साथ 19,093 दर्ज किया गया।

ICICI Bank Q4 Results
ICIC Bank

जो कि लगाये गये अनुमानों से थोड़ा अधिक प्राप्त हुआ हैं। NPA घटा – इसी के साथ बैंक के Non performing Asent (NPA) में भी सुधार हुआ है, बैंक का NPA 2.16 % रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 2.81 % से कम है. साथ ही , तिमाही के लिए Net NPA पिछले साल दर्ज 0.48 % की तुलना में 0.42 % रहा। बैंक का net intrest margine 4.40% रहा। Fy 24 में Bank का net Intrest margine सालाना आधार पर 4.40 %रहा जो कि Fy23 की मार्च तिमाही में 4.90% दर्ज किया गया था।

ICICI Bank Q4 Results: शेयरों का प्रर्दशन

CategoryQ4FY24 (Cr)Q4FY23 (Cr)Change (YoY)
Net Profit10,7089,122+17.4%
Interest Income19,09317,667+8.1%
Total Income43,59736,108+20%
Provision7181,619-55%
Deposits (lakh Cr)14.1211.80+19%
NIM (%)4.404.90
सालाना आधार पर

शुक्रवार को ICICI बैंक के शेयर 0.27% फिसलकर 1,110.75 रु.पर कारोबार कर बंद हुये थे।इसी के साथ बैंक का market Camp.7.78 हजार करोड़ रु.हो गया। बता दें कि नतीजों के एलान के दिन शनिवार होने के कारण share market बंद था। ICICI बैंक ने एक साल में 21.04 % का दिया return ICICI बैंक का शेयर पिछले 1माह में 1.60% बढ़ा ,वहीं पिछले 6 माह में शेयरों में 20.09% का उछाल दर्ज किया गया।

वहीं ICICI बैंक ने एक साल में अपने निवेशकों को 21.04 % का return दिया। पूरे वित्त वर्ष कैसा रहा Bank का कारोबार ICICI Bank ने मार्च तिमाही में मुनाफें में सालाना आधार पर 17% की बढ़त दर्ज की। और FY 2023-24 की बात करें तो Bank का profit 28% बढ़कर 40,888.27 करोड़ रु.तथा ब्याज से प्राप्त आय से 74,306 करोड़ रु.का net income दर्ज किया गया ।

ICICI Bank Q4 Results: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी की उम्‍मीद

ICICI Bank Q4 Results
ICIC Bank

शनिवार को कई बैंकों के Q4 नतीजों के एलान व लाभ के बीच सोमवार को शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद जतायी जा रही हैं। Compitition के बीच बैंक के net profit में 19 % की बढ़त दर्ज किया गया । असुरक्षित कर्ज पर RBI द्वारा चिंता जताए जाने के कुछ महीनों बाद ICICI बैंक के CEO संदीप बख्शी ने कहा कि बैंक ने person lone intrest को घटाकर 32.5 % कर दिया, जो पहले 37 % था, जबकि क्रेडिट कार्ड बकाया में इजाफा 35.6 % रही. बैंक की तरफ से चौथी त‍िमाही के नतीजे जारी क‍िये जाने के बाद सोमवार को शेयर में तेजी द‍िखाई देने की उम्‍मीद की जा रही हैं।

Leave a Comment