income tax return fill up guidelines: FY 2023 -2024 के लिये ITR file की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक हैं । अभी इसमें करीब 35 दिन का समय बचा है। लेकिन समय होने के बावजूद कई लोग अंतिम तिथि तक income Tax return (ITR) नहीं भर पाते हैं।
Table of Contents
income tax return fill up guidelines: जिसकी मुख्य वजह आलस्य व जागरूकता की कमी जैसी कई
वजह हैं ।कुछ लोग यह मानकर बैठे जाते हैं कि Tax Deduction act source TDS के बाद उनके एम्प्लॉयर फॉर्म 16 जारी कर देते हैं, वह टैक्स रिटर्न फाइल करने जैसा ही है। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके अलावा भी कई parameters हैं, जो ITR फाइल करने के लिए जरूरी हैं। यहां हम ITR से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं।
income tax return fill up guidelines: TR फाइल करना क्यों जरूरी है?
अगर आप भारत में रहते हैं और किसी भी जॉब या business से कमाई कर रहे हैं, तो आपके लिए income Tax return file करना जरूरी है। साथ ही अगर आपकी income Tax छूट और कटौती के पहले Tax छूट की limit से ज्यादा है, तो भी आपको ITR फाइल करनी चाहिए।
income tax return fill up guidelines: ITR file करना कब अनिवार्य
- यदि saving account में Totel deposit 50 लाख रु. से ज्यादा हो।
- 1 या 1 से ज्यादा Current account में 1 करोड़ से ज्यादा जमा हो
- Personal या किसी दूसरे व्यक्ति के विदेश यात्रा पर 2लाख रु.से ज्यादा खर्च
- 1लाख से ज्यादा बिजली बिल pay करने पर
- Business में totel turnover 60 लाख रु. से ज्यादा हैं।
- Totel tex dedction और collection 25,000 या उससे ज्यादा हो।
Income के Other ITR filing parameters - वेतन या पेंशन से हुई इनकम
- House rent /property से होने वाली income
- Agricultural income
- Capital gain income
- भारत के बाहर संपत्ति रखने वाले, यदि धारा 194N के तहत Tex deduction
- किसी कंपनी के individual director
- Income form other sources जैसे FD Interest, lottery, horse racing or other games income
- यदि ESOP पर tax का भुगतान या कटौती Cancel कर दी गई है।
- FY के दौरान किसी भी समय गैर-सूचीबद्ध इक्विटी शेयरों में निवेश पर
income tax return fill up guidelines: यदि गलत ITR file कर दिया जाये तो क्या होता हैं?
यदि कोई करदाता जानकारी के अभाव में गलत return form या ITR फाइल कर देता है, तो IT department इसमें सुधार करने के लिए कई मौके देता है। हालांकि, अगर आप Tax बचाने या चोरी के लिए के लिए गलत return फाइल करते हैं या जानबूझकर कम report करते हैं, तो पकड़े जाने पर Income Tax department बकाया टैक्स राशि का 100% से 300% तक जुर्माना लगा सकता है।
नई रिजीम चुनने पर 7 लाख तक की आय पर टैक्स छूट
ITR भरने के लिए 2 टैक्स रिजीम के ऑप्शन मिलते हैं। पहली या पुरानी टैक्स रिजीम चुनने पर आपकी 2.5 लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी। हालांकि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत आप 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स बचा सकते हैं।
वहीं नई टैक्स रिजीम चुनने पर 3 लाख रुपए तक की income पर टैक्स नहीं देना होगा। इसमें भी इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत सैलरीड पर्सन 7.5 लाख रुपए तक की इनकम पर और अन्य लोग 7 लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट पा सकते हैं।
समय पर ITR file करने के फायदे
- Viza के लिये apply करने पर ITR मांगा जा सकता हैं।
- Lone लेने पर bank व finance कंपनी द्वारा ITR मांगे जाने पर उपलब्ध होने पर जल्द processing सुविधा मिलती हैं।
- जुर्माना नहीं देना पड़ता।
- Income tex notice आने का डर नहीं रहता।
- नुकसान carry forward कर सकेंगे।
income tax return fill up guidelines: ITR file करने का process
- सर्वप्रथम ITR file करने के लिये सबसे पहले income Tax department की official website https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login पर जाएं।
- अब अपना User ID डालें और फिर Continue पर click करके अपना pass डालें और login करें। अगर password याद नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, आप Forgot Password के माध्यम से new password बना सकते हैं।
- Login करने के बाद एक पेज open होगा, जहां आप e-file पर click करें। उसके बाद File Income Tax Return option को select करें।
- Assessment year 2023-24 को Select करें और फिर continue करें।
- आपको अब Online और Offline के लिए option मिलेगा। इसमें आप Online को select करें और ‘personal’ options को चुनें।
- अब ITR-1 या ITR-4 में से किसी एक option को चुनें और continue करें।
- अगर आप सैलरीड हैं तो फिर ITR-1 को select करें। उसके बाद आपके system पर form download हो जाएगा। फिर ‘Filling Type’ में जाकर 139(1)- Original Return select करें।
- इसके बाद आपके सामने select किया गया form खुल जाएगा, जिसमें सभी मांगी गई जानकारियां भरें और save करते रहें। इसमें बैंक खाते की details सही से भरें।
- अगर आप ऊपर OFFLINE mod select करते हैं तो फिर download form में सभी जानकारियां भरने के बाद आपको Attach File का option दिखाई देगा जहां अपने form को attached करें।
- File को attached करने के बाद, साइट फाइल को वैलिडेट यानी सत्यापित कर देगी और validation के बाद “Proceed To Verification” पर click करें।
- इस तरह से आप कुछ ही मिनटों के अंदर अपना ITR file कर सकते हैं, साथ ही अब आप अपने return को verify करने के लिए E-Verification कर सकते हैं।
अतः आप भी समय रहते अपना ITR file करे,और एक जिम्मेदार नागरिक बन देश में विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗