India forex reserves news : RBI data के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) बीते सप्ताह 1 मार्च को 6.55 अरब डॉलर बढ़कर 625.63 अरब डॉलर हो गया है। इससे पहले 23 फरवरी वाले सफ्ताह को
यह 2,06,12 करोड़ रुपये यानी 2.975 अरब डॉलर बढ़कर 619.072 अरब डॉलर हो गया था।
Table of Contents
2021 में Forex Kitty ने All Time High बना
India forex reserves : ज्ञात हो,कि October 2021 में देश की विदेशी मुद्रा kitty 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के All time high level पर पहुंच गई थी। वर्ष 2022 में Global development के दबाब के बीच central bank ने रुपये के स्तर को maintain करने के लिये विदेशी मुद्रा kitty का प्रयोग किया। जिसके कारण मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ था।
India forex reserves : Foreign Currency Assets में हुई वृद्धि
RBI के weekly data के अनुसार past week 1 मार्च को विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (foreign currency assets) 6.043 अरब डॉलर बढ़कर 554.231 अरब डॉलर हो गई। बता दें कि डॉलर के संदर्भ में व्यक्त, विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की मूल्य में वृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है।
Gold Reserve भी बढ़ा
RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 56.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 48.417 अरब डॉलर हो गया। Bank data से पता चलता हैं कि 23 फरवरी को
इसमें 47.2 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी और यह बढ़कर 47.848 अरब डॉलर हो गया था।
SDR हुआ कम
Bank ने बताया कि, विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.180 अरब डॉलर हो गया। जबकि, पिछले सप्ताह में यह 8.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.197 अरब डॉलर हो गया था।
India forex reserves : IMF के पास कितना भारत का रिजर्व?
इसी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 4.1 करोड़ घटकर 4.798 अरब डॉलर हो गया। 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में यह 9 मिलियन बढ़कर 4.839 अरब डॉलर हो गया था।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗