Apple User’s को अब iPhone में मिलने लगा हैं, Call recording features जाने कैसे कर सकते हैं Use

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

IPhone Call Recording Feature: Apple अपने User’s को बेहतर experience देने के लिये अपने iPhone के लिये नये – नये feature roll out करते रहती हैं। इसी क्रम में Apple इस बार अपने User’s के लिये iOS 18 के साथ एक धमाकेदार feature लाया हैं। जो कि android smartphone में पहले से ही मौजूद हैं। आइये जानते हैं details …

IPhone Call Recording Feature
IPhone Call Recording Feature

IPhone Call Recording Feature

अब apple के iOS 18 version में Apple intelligence के साथ -साथ Call Recording, Transcription का features भी मिलने लगा हैं, हालांकि अभी ये किसी icon के रुप में screen पर show नहीं होता,पर User’s call के दौरान इसका उपयोग कर पायेंगे।

IPhone Call Recording Feature: iPhone में ऐसे कर सकते हैं, Call recording

IPhone Call Recording Feature

iphone call recording features rollout कर दिया गया है। अब बस एक tap करके call को आसानी से record कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके iphone में iOS 18.1 होना जरूरी है। इस Update के बाद ही आप call को record कर पाएंगे। तो पहले अपने iphone का version check कर ले,फिर उसे update कर लें, Steps नीचे बताये जा रहें हैं।

IPhone Call Recording Feature: ऐसे करें अपने iphone को Update

  • अपने iPhone को update करने लिए फोन की setting में जाये।
  • इसके बाद scroll down कर General पर click करें।
  • अब आपको Software Update पर जाना होगा।
  • फिर यहां से iOS 18.1 Update कर लें।

IPhone Call Recording Feature: ऐसे Use करें Call recording feature

IPhone Call Recording Feature
  • iPhone में call recording का option आपको call screen पर सामने नहीं दिखाई देता है। इसके लिये आपको no. dial करना पड़ेगा या किसी Call को Receive करना पड़ेगा।
  • लेकिन जब भी आप किसी को Call करेंगे और अगर इस दौरान आप उस कॉल को record करना चाहते हैं तो call screen पर left side में एक white Colour का option दिखेगा।
  • इस पर click कर उस पर tap कर दें।
  • इसके बाद call recording का features enable हो जाएगा।
  • अब call recording शुरू करने के लिए एक बार फिर से उस Option पर Tapकरें।
  • इसके बाद screen पर एक notification आएगा, जो बताएगा कि call record हो रहा है। यह option सामने वाले की screen पर भी दिखाई देगा। जिससे उसे भी पता चल जायेगा कि यह call record हो रही हैं।
  • अब screen पर recording शुरू हो जाएगी और recording बीच में रोकने के लिए red colour का icon भी मिलेगा।
  • यह recording automatically आपके iPhone notes app में Call recording folder में save हो जाएगी।
    •User’s को Screen पर दिखाई देगा कि कितनी देर की recording save हो रही है।

Recorded call को सुनने के लिये User’s को View saved call पर Tap करना होगा। Call recording और transcription features केवल Apple iPhone 16 series, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro में दिया गया है। इसके लिए User’s का iPhone iOS 18.1 या इसके बाद वाले Latest version के साथ Updated होना चाहिए

Note

गौरतलब हैं कि, बिना किसी के अनुमति के किसी call को record करना भारत में गैरकानूनी हैं। अतः Call record करने से पहले सामने वाले व्यक्ति की अनुमति दें ले। और इसका गलत इस्तेमाल करने से बचें, और सुरक्षित रहें।

Leave a Comment