krutrim AI Launches Android app: दुनिया भर में open AI technology की बढ़ती मांग को देखते हुए OLA के CEO भाविश अग्रवाल के AI startup Krutrim ने शनिवार 4 मई को अपना नया android app Launch कर दिया हैं। ये App open AI के tools chat GPT, google के Gemini , Microsoft के Copilot को सीधा टक्कर देगा, ऐसा माना जा रहा हैं।
Table of Contents
krutrim AI Launches Android App
- ये android app ऐसे समय में आया हैं, जब krutrim 4 may को OLA maps based clouds infrastructure के साथ ही साथ location based services, developing offer को Launch करने के लिये भी तैयार हैं।
- कंपनी ने अपना पहला AI chatbot public beta फरवरी में launch किया था ।
- ये krutrim का पहला product था।
- Kutrim को banglore & sanfrancisco के software scientist के द्वारा तैयार किया गया हैं,
- Kutrim 2 series में उपलब्ध हैं,1. LLM based model 2.kutrim pro
- जो multiligual Large language model (LLM) based operating system पर कार्य करता है,जिसे kritrim भी कहा जाता हैं।
krutrim AI Launches Android App: What is krutrim?
Krutrim संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द हैं, जिसका अर्थ होता हैं, कृत्रिम (artificial) हैं। जो कि AI technology based computer, software, tools, Apps को विकसित करने पर Focus कर रहा हैं। बता दें कि ये OLA electric , cab business की तरह ही OLA की ही एक branch company होगी। Krutrim ने AI clouds services को krutrim clouds के रुप में Launch करने की योजना बनायी हैं।
जिससे developer & enterprises को अपने product की productivity की क्षमता बढ़ाने और बेहतर करने हेतु advance GPU resources तक पहुंचने में आसानी हो। बता दें कि krutrim advance GPU hardware तक assess provide करायेगा, जिसके द्वारा AI trending, 3D Rendering, जैसे computer based work के लिये Best performance मिल सकेगा।
krutrim AI Launches Android App: Map solution पर भी focus
Krutrim AI computer based work के अलावा OLA maps के द्वारा location intelligence service ,के साथ साथ mapping & location based developer Service प्रदान करने की भी तैयारी कर रही हैं। इसके लिये कंपनी एक navigation software kits (SDKs) android व iOS user’s के लिये लायेगी, जिसके जरिये User’s को relevant search के लिये geographical data based search suggestions उपलब्ध हो पायेगा। ये software user’s के journey plan के अनुरूप effective व optimistic route plan जगह के नाम के साथ, बनाने में सक्षम होगा, जिससे rider का समय बचाया जा सके।
Krutrim mobile App
बता दें, कि kritrim का mobile app को एक chat assistant के रूप में Launch किया गया हैं, जो User’s को email, message, blog post, social media post के लिये writing tool के रुप में मदद कर सकता हैं।
यह एक search engine की तरह Use’s के प्रश्नों के उत्तर, Latest news update और अन्य विषयों में भी जानकारी प्रदान करने हेतु सक्षम होगा।
Krutrim का android app 10 भाषाओं में उपलब्ध
Krutrim का new android app अभी 10 भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिसके Chat box में User’s को हिन्दी, तमिल, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, गुजराती, Hinglish, english समेत 10 से अधिक भाषाओं को चुनने की सुविधा मिलती हैं।
भविष्य में इसमें और भी भाषा के विकल्प (options) मिल सकता हैं।
Krutrim 2024 में बना देश का पहला AI unicorn
Report के मुताबिक, दिसंबर 2023 launch में यह startup Krutrim 1 billions doller के valuation पर 5 करोड़ doller की financing का पता चलने के बाद krutrim जनवरी 2024 में देश का पहला AI unicorn बन गया हैं।इसके finding round का नेतृत्व OLA electric & cabs के निवेशक matrix partner india ने किया था।
बता दें कि पिछले कुछ समय से OLA के main ride healing app के user’s इस App के द्वारा krutrim को
Assess कर सकते हैं। भाविश अग्रवाल ने हाल में X Post के जरिये बताया था, कि एक android app krutrim के बारे में बताया था, जल्द ही इस app के iOS version के जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद जतायी जा रही हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗