online travel agency (OTA) MakeMyTrip ने सोमवार को बताया कि उसकी कंपनी ने 150 से अधिक देशों में अपनी service का विस्तार किया हैं, और अब एक Global service provider company बन गयी हैं। इन देशों में UK, USA, जमर्नी, जापान इटली, फ्रांस के Travel market प्रमुख हैं।
बता दें कि 2000 में दीप कालरा द्वारा स्थापित कंपनी makeMyTrip पहले भारत ,USA,UAE से संचालित थी और कंपनी अपने ग्राहकों को 1 click में उड़ान सेवा, टिकट प्रदान व यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिये 24×7 Consumer support के जानी जाती हैं।
कंपनी का कहना हैं कि हमने अपने इस लंबे सफर में टिके रहने के लिये सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों जैसे General data protection regulations (GDPR), और California consumer privacy Act (CCPA) का पालन किया हैं।
Table of Contents
कंपनी 2005 में भारत में हुई थी Launch
अपने ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता और पारदर्शिता के लिये जाने वाली कंपनी ने अपनी पहचान बना लेने के बाद 2005 में भारत में Launch किया गया और जल्द ही भारत में कम दाम में flight service व online booking service चाहने वाले भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो गया। makeMyTrip के माध्यम से कुछ click में flights Ticket, Holiday package, और hotels बुक किया जा सकता हैं। और last time booking cancel करने पर भी 100% refund की सुविधा प्रदान करता हैं।
ऐसे आया Idea MakeMyTrip का
दीप कालरा अपने 9 to 5 job से बोर हो चुके थे, तो उन्होंने अपना startup launch करने का सोचा ,हालांकि उनका पहला startup fail हो चुका था, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और एक बार छुट्टियों में यात्रा के दौरान उन्होंने देखा कि लोगों को यात्रा के दौरान रेल ,बस ,हवाई यात्रा के टिकट लेने के लिये लंबी लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा हैं।
उस समय भारत में इंटरनेट आ चुका था, तो उन्होंने एक ऐसी website बनायी जिसके माध्यम से online टिकट बुक की जा सके। इस तरह makeMyTrip की नींव रखी गयी। समय के साथ इसमें कई बदलाव किए गये, और इस website में अन्य सुविधा भी जोड़ दिया गया।
कंपनी का मुख्यालय (head Quarter ) गुरु ग्राम हरियाणा में हैं। MakeMyTrip का price lock system आपको अपनी यात्रा के किराया को 1 सप्ताह पहले ही advance में adjust, lock करने की सुविधा देता हैं, और ticket confirm होने की Guarantee भी देता हैं। जिससे आपको waiting period में नहीं रहना पड़ता और आपकी यात्रा तनाव मुक्त Amazing तरीके से पूरी हो जाती हैं।
MakeMyTrip co founder and CEO said
MakeMyTrip के Cofounder और CEO राजेश मांगो ने ग्राहकों का आभार जताते हुए कहा कि हम इतने वर्षों तक मिल रहे स्नेह और विश्वास के लिये भारतीय यात्रियों के ऋणी हैं। हम नियमित रूप से अपने Good valued service और Standard operating procedure (Sop) को कायम रखने व यात्रियों के personal data Safety के लिये प्रतिबद्ध हैं। make my trip का Global स्तर पर विस्तार
विश्व स्तर पर व्यापक विकल्पों के साथ आसान और तत्काल यात्रा टिकट booking द्वारा यात्री को सशक्त और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लक्ष्य का ही परिणाम हैं।
विश्व स्तर के कठोर protocol के खिलाफ हमारी प्रतिक्रियाओं का परीक्षण करने भौगोलिक रुप से जहां भी हो ,बिना किसी कठिनाई के Platform पर अपनी यात्रा को बुक या उसमें बदलाव कर सकने में सक्षम हो सके। आगे
बढ़ते पर्यटन पर Focus पर प्रकाश डालते हुए, राजेश मांगो ने कहा, “हमारी Global स्तर पर विस्तार हमें प्रवासी भारतीयों के जनसमूहों तक पहुंचने में मदद करेगी।
महत्वपूर्ण बात यह है कि यह विस्तार हमें व्यापक स्तर पर यात्री ग्राहकों की सेवा करने में सक्षम बनाएगा, जिससे भारत में आने वाली यात्रा के द्वारा भारतीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हमारा Platform अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत के छिपे हुए रत्नों की खोज में मदद करेगा। और भारतीय पर्यटन स्थल विश्व स्तर में लोकप्रिय हो जायेंगे।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗