Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year: मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल नहीं लिया वेतन latest

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

 Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year: दुनिया के रहिसों में.शामिल और देश के सबसे अमीर कारोबारी व Reliance industry के Chairperson मुकेश अंबानी को लेकर दिलचस्प व चौकाने वाली बात सामने आयी हैं। दरअसल मुकेश अंबानी ने इस साल भी कोई वेतन नहीं लिया हैं, बता दें, कि वे लगातार पिछले 3सालों से कंपनी से कोई भी वेतन नहीं ले रहें हैं।

हालांकि मुकेश अंबानी के बच्चों को देश की सबसे मुल्यवान कंपनी के निर्देशक मंडल (Board of directors) में शामिल होने के कारण seating fees & commission मिला हैं। बता दें, कि किसी कंपनी के निर्देशक मंडल के स्वतंत्र सदस्यों को meeting में शामिल होने के लिये दी जाने वाली fees seating fees कहलाती हैं।

Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year
Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year

Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year: अभी तक मुकेश अंबानी द्वारा लिया गया वेतन

Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year
Mukesh Ambani

पूर्व में मुकेश अंबानी द्वारा लिये गये वेतन की चर्चा करें तो मुकेश अंबानी ने Financial year 2008-09  से 2019 -20 तक अपने वेतन को सालाना 15 करोड़ तक सीमित रखा था। फिर financial year 2020 -21 में Covid -19 से अबतक उन्होंने कंपनी द्वारा दिये गये वेतन को ना लेने का विकल्प चुना।

क्योंकि Covid-19 व Lockdown का असर अंबानी के कारोबार भी पड़ा था, तो कंपनी के वित्तीय स्थिति को सुधारने और
जबतक कंपनी अपने पुरानी क्षमता के अनुसार मुनाफे में नहीं आ जाती, तब तक उन्होंने वेतन ना लेने का फैसला किया था,जो इस वर्ष भी बरकरार रहा।

हाल में कंपनी द्वारा प्रकाशित report में ये बात सामने आयी हैं, कि मुकेश अंबानी को FY 2023 -24 वेतन व भक्ते के साथ साथ अन्य लाभ के रुप में 0 राशि दी गयी हैं। इससे यह स्पष्ट होता हैं, कि मुकेश अंबानी ने इस वर्ष भी वेतन नहीं लिया हैं।

Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year: 1977 से Reliance  के Board  में शामिल हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी 1977 से Reliance के  Board of directors में शामिल हैं। अंबानी जुलाई, 2002 में अपने पिता और समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद से chairman हैं। मुकेश अंबानी को पिछले साल ही Reliance के प्रमुख के रूप में अप्रैल, 2029 तक 5 साल के कार्यकाल के लिए फिर से नियुक्त किया गया था। उन्होंने इस अवधि के दौरान शून्य वेतन लेने का विकल्प चुना है।

Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year: 1977 से Reliance के Board में शामिल हैं मुकेश अंबानी

Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year
Mukesh Ambani

अंबानी 1977 से रिलायंस के निर्देशक मंडल में शामिल हैं। अंबानी जुलाई, 2002 में अपने पिता और समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद से चेयरमैन हैं। मुकेश अंबानी को पिछले साल ही रिलायंस के प्रमुख के रूप में अप्रैल, 2029 तक पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से नियुक्त किया गया था। उन्होंने इस अवधि के दौरान शून्य वेतन लेने का विकल्प चुना है।

Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year: पिछले साल प्रमुख चुने जाने का प्रस्ताव इस प्रकार था

पिछले साल मुकेश अंबानी कै पुनः Reliance industry का प्रमुख चुने जाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगने वाले विशेष प्रस्ताव में कहा गया था “मुकेश अंबानी,  कारोबारी यात्राओं के दौरान यात्रा, भोजन और आवास के लिए किए गए खर्च के reimbursement (कंपनी द्वारा दिया जाने वाली व्यय राशि)के  हकदार होंगे।

इसमें जीवनसाथी और सहयोगी शामिल हैं।” इसमें कहा गया था, “कंपनी अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था करेगी और इसके लिए कंपनी द्वारा वहन किए गए खर्च को अनुलाभ नहीं माना जाएगा।”
वर्तमान में मुकेश अंबानी की संपत्ति 109 अरब डॉलर है। वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year: अंबानी परिवार की कितनी हिस्सेदारी

गौरतलब हैं कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार के पास Reliance के 332.27 करोड़ शेयर या 50.33 % हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी से अंबानी और उनके परिवार को 2023-24 के लिए 3,322.7 करोड़ रुपये की dividend मिलेगा। जिसके लिए कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर Dividend घोषित किया है। 

Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year: चचेरे भाइयों को वेतन में मिलते हैं करोड़ों रु.

अंबानी के चचेरे भाइयों निखिल और हितल मेसवानी का वेतन की बात करें तो उन्हें Fy 2023-24 में क्रमशः 25.31 करोड़ रुपये और 25.42 करोड़ रुपये हो गया। दोनों का वेतन FY 2022-23 में 25-25 करोड़ रुपये था। इसमें 17.28 करोड़ रुपये का commission भी शामिल है (जो पिछले दो FY से यथावत है)।

Mukesh Ambani draws nil salary for 4th year: कंपनी के कार्यकारी निर्देशक P M S प्रसाद का वेतन  बढ़कर 17.93 करोड़

वहीं कंपनी के कार्यकारी निर्देशक P M S प्रसाद का वेतन  बढ़कर 17.93 करोड़ रुपये हो गया। उन्हें 2022-23 में 13.50 करोड़ रुपये का वेतन मिला, जिसमें 2021-22 के लिए प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन शामिल हैं, जिसका भुगतान 2022-23 में किया गया था।

वित्त वर्ष 2021-22 में उन्होंने 11.89 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक प्राप्त किया। अंबानी की पत्नी नीता अंबानी 28 अगस्त, 2023 तक कंपनी के निर्देशक मंडल में गैर-कार्यकारी निर्देशक थीं। जिसके लिये नीता अंबानी को कंपनी के तरफ से 2 लाख रुपये ‘Seating fees’ के रूप में और 2023-24 के लिए 97 लाख रुपये ‘Commission’ का भुगतान किया गया।

वही अंबानी के 3 बच्चों – ईशा, आकाश और अनंत को पिछले साल अक्टूबर में शून्य वेतन पर निर्देशक मंडल में नियुक्त किया गया था। तीनों को ‘seating fees’ के तौर  पर कंपनी  द्वारा 4-4 लाख रुपये और ‘commission’ के तौर पर 97 लाख रुपये का भुगतान किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top