New mahindra Thar roxx Specifications: Mahindra & Mahindra की सबसे popular off-road SUV थार का 5-डोर वर्जन 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कार का फ्रंट लुक ऑफिशियली रिवील किया है। शेयर की गई इमेज में थार रॉक्स की नई फ्रंट ग्रिल और दोनों LED प्रोजेक्टर हेडलैंप नजर आ रहे हैं।
Table of Contents
New mahindra Thar roxx Specifications: थार के Traditional Boxy look के साथ आएगी नई SUV
Upcoming 5-door महिंद्रा थार SUV के design की बात करें तो ये मौजूदा 3-डोर थार की तरह ही traditional Boxy look के साथ आएगी, लेकिन इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नई टीजर इमेज में थार कार के कई upgrade दिख रहे हैं जो इसे 3 door थार से अलग बनाते हैं। fog lights और turn indicator 3 डोर थार की तरह उसी जगह पर हैं, लेकिन उसके design में बदलाव नजर आ रहा है।
इसके अलावा, अपकमिंग SUV में छह-वर्टिकल डबल-स्लैट वाला न्यू डिजाइन ग्रिल, राउंड शेप्ड एडवांस LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, हेडलैंप में सी-शेप की इंटीग्रेटेड LED DRL, वर्टिकल टेललैंप, न्यू डिजाइन सिल्वर बंपर, डुअल-टोन ORVMs, नए अलॉय व्हील, एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील और एक फ्लैट रूफ मिलेंगे।
New mahindra Thar roxx Specifications: डोर महिंद्रा थार expected engine option
महिंद्रा थार के performance की बात करें तो 5-डोर थार को दो इंजन option मिल सकते हैं। इसमें 3-डोर थार की तरह एक 2.2-लीटर की Mohawk डीजल यूनिट और एक 2.0-लीटर की Stallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट हो सकती है।
Power और Tark output 3-डोर थार से अलग हो सकते हैं, क्योंकि upcoming 5-डोर थार size में काफी बड़ी होगी। transmission option में 6-speed manual और 6-speed automatic गियरबॉक्स शामिल होंगे। इसके अलावा SUV में 4×2 और 4×4 drivetrain दोनों का ऑप्शन मिलेगा।
Unleash your inner Rockstar. 'THE' SUV arrives this Independence Day.
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) August 10, 2024
Know more: https://t.co/JpM86iuWkH#TharROXX #THESUV #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/Zcs6M5QIqM
New mahindra Thar roxx Specifications: इतनी होगी कीमत
इस शानदार SUVS की price की बात करें ,तो इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (Ex showroom price) के आस-पास हो सकती है। segment में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और अपकमिंग 5-डोर फोर्स गोरखा से रहेगा।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗