Next Auction Of DoT Spectrum: नीलामी मई में, नीलामी प्रक्रिया में Jio Vs Airtel Vs Idea, Best Base price 96 हजार करोड़ निर्धारित

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Next Auction Of DoT Spectrum: लोकसभा चुनाव 2024 के हलचल के बीच Department of Telecom (DOI) की तरफ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आयी हैं। Department of telecom ने 8 मार्च को एक Notice inviting document (NIA ) जारी किया हैं ,जिसके अनुसार भारत की अगली Spectrum नीलामी 20 मई को शुरू होगी ।कंपनियां इस नीलामी प्रकिया में भाग लेने के लिये 22अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दे,कि सरकार mobile services के लिये 8 spectrum की नीलामी करेंगी। जिसके लिये Base price 96,317.65 करोड़ रु.हैं।

Next Auction Of DoT Spectrum

Next Auction Of DoT Spectrum: Telecom companies में एक -दूसरे से आगे बढ़ने की होड़

यानि कि एक बार फिर से Jio, Airtel , Vodafone और अन्य telecom कंपनियों के बीच एक दूसरे से (Spectrum wise) आगे निकलने की होड़ लग जायेगी।
बता दें कि नीलामी प्रक्रिया में दीवालिया कंपनी के पास मौजूद Spectrum के साथ ही इस साल खत्म होने वाली frequency को भी रखा जायेगा।

Next Auction Of DoT Spectrum: नीलामी प्रकिया के लिये निर्धारित bands

DOT की ओर से जारी Notice के अनुसार 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz,2100 MHz, 2300 MHz,2500 MHz, और 3300 MHz ,26 GHz Bands वाली कंपनी नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिये आवेदन कर सकती हैं।जिसके तहत मई में इस bands की नीलामी की जायेगी।

  • मोदी cabinet ने इस साल फरवरी में ही spectrum नीलामी को approvel दिया था ।
  • Telecom department को इस नीलामी प्रक्रिया से लगभग 10,000 करोड़ मिलने की उम्मीद हैं।
  • बता दें, कि 20 मई की नीलामी प्रक्रिया से पहले एक Mock Auctions (अभ्यास नीलामी) 13,14 मई को
    आयोजित की जायेगी।
Next Auction Of DoT Spectrum
Telecom Network

What is spectrum? How’s is work?

Next Auction Of DoT Spectrum: Spectrum एक electromagnetic air waves radio frequency हैं, जो telecom और अन्य services के लिए
Wireless तरीके से सूचना ले जा सकती हैं।

सरकार इन Airwaves का management और Approval देती हैं spectrum को High, medium, low
Frequency Band में बांटा जा सकता हैं।

High frequency wave ,low frequency wave की तुलना में ज्यादा data ले जा सकती हैं।इसे आसानी से Block किया जा सकता हैं।वही lower frequency wave wider coverage प्रदान कर सकती हैं।

Vodafone और Airtel का license होगा Revenue

Next Auction Of DoT Spectrum: Airtel और Vodafone के 1800 MHz और 900 MHz के 4G band में समाप्त होने वाले पुराने License को Revenue करेंगे। Media report के अनुसार, Airtel को 4200 करोड़ रु.और Vodafone को 1950 रु. Airwaves को renew करने के लिये देना होगा। वहीँ Jio को renewal की आवश्यकता नहीं होगी।

Next Auction Of DoT Spectrum

2022 में कंपनियों के किये गये खर्च

बता दे,कि 2022 के Spectrum नीलामी में सरकार ने 20 साल की Validity के साथ 72,097.85 MHz spectrum offer किया था। Jio ने 5G spectrum के लिये 88,078 करोड़ रु.Airtel ने 43,084 करोड़ रु,तथा Vodafone ने 18,799 करोड़ रु. खर्च किया था।

Leave a Comment