NTPC Green Energy IPO Update: सरकारी कंपनी NTPC की subsidiary Company NTPC Green energy limited का IPO 19 नवंबर यानी मंगलवार को open होगा। Investors इस public issue के लिए 22 नवंबर तक bidding कर सकेंगे। 27 नवंबर को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर List होंगे।
इस issue के द्वारा कंपनी ₹10,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए NTPC Green energy पूरे ₹10,000 करोड़ के 925,925,926 fresh share issue कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।
Table of Contents
NTPC Green Energy IPO Update: Minimum & कितना पैसा लगा सकते हैं?
NTPC Green Energy ने IPO का Price band 102 रु. से 108 रु. Per शेयर तय किया है। Retail investors minimum 1 lot यानी 138 share के लिए बोली लगा सकते हैं। यदि आप IPO के Upper price band 108 रु. के हिसाब से 1 lot के लिए apply करते हैं, तो इसके लिए ₹14,904 लगाने होंगे।
वहीं, maximum 13 lot यानी 1794 share के लिए retail investors apply कर सकते हैं। इसके लिए investors को Upper price band के हिसाब से ₹193,752 invest करने होंगे।
NTPC Green Energy IPO Issue का 10% हिस्सा Retail Investors के लिए Reserve
कंपनी ने issue का 75% हिस्सा qualified institutional buyer (QIB) के लिए reserve रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा retail investors और बाकी का 15% हिस्सा Non-institutional investors (NII) के लिए reserve है।
NTPC Green Energy IPO इन निवेशकों को होगा फायदा
NTPC Green Energy IPO Update में शेयर धारकों के लिए Shareholder Quota भी है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास NTPC का एक शेयर है वह share holder कोटा के अंतर्गत IPO में निवेश कर सकते हैं। इस IPO में शेयरधारकों के लिए 10 % Shareholder Quota में Reserve रखा गया है। ऐसे में shareholder कोटा के अंतर्गत IPO में investment करने पर allotment का chance बढ़ जाता है।
अब आपके मन में सवाल आता है कि क्या सोमवार को शेयर खरीदने पर IPO allotment का chance बढ़ेगा या नहीं। तो आपको बता दें कि NTPC Green energy ने RHP में बताया कि जिन निवेशकों के Demat account में 13 नवंबर तक शेयर होंगे वह ही share holder कोटा के अंतर्गत NTPC Green Energy IPO में निवेश कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप सोमवार को शेयर खरीदते हैं तो आपको शेयरधारक कोटा का फायदा नहीं मिलेगा।
Grey market में स्थिति अच्छी नहीं
IPO की Grey market में स्थिति अच्छी नहीं है। Investors gain की report के अनुसार, IPO शुक्रवार 2.50 रुपये के premium पर trend कर रहा है। NTPC का अधिकतम GMP 25 रुपये रहा है। उसके बाद से लगातार गिरावट देखने को मिला है। GMP में गिरावट के पीछे की वजह मौजूदा market का trend माना जा रहा है। शेयर बाजार में बीते 6 कारोबारी दिनों के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है। Sensex और nifty अपने record high से 10-10 % तक गिर चुके हैं।
Renewal Power Project का Portfolio Develop करती है Company
NTPC Green energy IPO utility scale renewable power project का portfolio develop करती है। कंपनी IPO से हासिल पैसों में से 7500 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अपनी सहायक कंपनी NTPC renewable energy (NREL) के कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।
NTPC Green Energy to SME IPOs, get ready for some exciting IPO action this November! 📈
— IPO Ji ® (@ipoji_) November 17, 2024
see the details, mark your calendars, and stay ahead! 📝
📅 Key Dates & Offer Sizes
💼 NTPC Green Energy IPO: 19 Nov – 22 Nov, 10,000 Cr
💰 And more to come!
Stay tuned for more updates and… pic.twitter.com/DeIu23xjPv
बाकी रकम को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का plan है। NREL पर जुलाई 2024 तक consolidated basis पर 16,235 करोड़ रुपए की उधारी थी। NTPC को पहले national thermal power corporation के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापित क्षमता 76 गीगावाट से अधिक है, जो इसे भारत की सबसे बड़ी integrated power Company बनाती है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗