nvidia aI valuable company: Semiconductor chip बनाने वाली company Nvidia एक बार फिर दुनिया की सबसे Valuable company बन गई है। मंगलवार को कंपनी के शेयर में 2.84% की तेजी रही, जिसके चलते मार्केट कैप बढ़कर 3.43 trillion dollar (करीब 289 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गया। 6 नवम्बर को Nvidia का शेयर 2.79%की तेजी के साथ 143.82 uSD पर बंद हुआ।
Table of Contents
nvidia aI valuable company
कंपनी ने No.1 का ताज iPhone बनाने वाली कंपनी apple को पीछे छोड़कर हासिल किया है। Apple का market camp 3.38 trillion dollar (करीब 285 लाख करोड़ रुपए) है। वहीं microsoft का market camp 3.06 trillion dollar (करीब 250 लाख करोड़ रुपए) है।
इससे पहले भी Nvidia जून 2024 में दुनिया की सबसे Valuable company बनी थी। लेकिन, company के नाम यह record केवल एक दिन के लिए ही रह पाया था। हालही में Nvidia Hindi AI Model लॉन्च हुआ था।
nvidia aI valuable company: 2002 में nvidia का market cap apple से आगे निकला था
साल 2002 में भी nvidia का Market cap apple से आगे पहुंच गया था। तब दोनों कंपनियों का market camp 10 billion dollar (करीब 83,000 करोड़ रुपए) से कम था। 5 साल बाद 2007 में apple के पहले iPhone launch करने के बाद, apple का market camp तेजी से बढ़ा।
दुनिया की सबसे Valuable semiconductor Firm
nvidia aI valuable company: Nvidia पहले से ही दुनिया की सबसे Valuable semiconductor Firm है। NVIDIA के भारत में 4 engineering development centre हैं। ये हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में स्थित हैं।
ब्लूमबर्ग के एक report के अनुसार, Nvidia अपने AI Expeller को upgrade करने की योजना बना रही है।
वर्तमान में Nvidia की कीमत अमेज़न और मेटा की संयुक्त कीमत से ज्यादा है।
दिग्गज चिप मेकर कंपनी में दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने अरबों डॉलर का निवेश किया है, जो कि Open AI के ChatGPT या गूगल के Gemini जैसे Gen AI सिस्टम का पावरफुल कंपोनेंट है।
nvidia aI valuable company: किस वजह से आई तेजी, समझें?
LSEG के आंकड़ों के मुताबिक, नए Supercomputing AI chips की बहुत अधिक मांग के चलते कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर उसके Valuation पर पड़ रहा है। अक्टूबर में Nvidia के शेयर 18 % तक उछले थे।
कुछ दिन पहले Chatgpt के स्वामित्व वाली Open AI ने funding round की घोषणा भी की थी, जिसका असर भी कंपनी के Valuation पर पड़ा। गौरतलब हैं कि nvidia Open AI के GPat-4 (Open Ai’s GPT-4) जैसे तथाकथित फाउंडेशन मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले चिप्स बनाती है.
AI Titan Nvidia Overtakes Apple As World’s Most Valuable Companyhttps://t.co/p75JU4wGBQ pic.twitter.com/2bJ67HQQ1I
— Forbes (@Forbes) November 4, 2024
AI की तरफ कंपनियों का रुझान
AJ Bell के निवेश निदेशक Russ Mould ने कहा कि अधिक से अधिक कंपनियां अब अपने रोजमर्रा के काम में AI को अपना रही हैं, जिसके चलते Nvidia के chips की मांग मजबूत बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि आगे भी Nvidia के शेयरों में तेजी बनी रह सकती है।
हाल ही में Nvidia ने भारत में AI infrastructure विकसित करने के लिए reliance industries के साथ साझेदारी की घोषणा की है। भारत में कंपनी के पहले AI शिखर सम्मेलन में एक fireside chat के दौरान, Nvidia CEO जेन्सन हुआंग और reliance के chairman मुकेश अंबानी ने AI क्षेत्र में भारत की क्षमता पर चर्चा की थी।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗