Oyo Finalizes Rs 1000 crore fundraise: भारत की मशहूर online hotel booking Platform OYO भारतीय कॉरपोरेट अधिकारियों के फैमिली ऑफिसेस और शेयर मार्केट expert से 120 मिलियन डॉलर (करीब ₹1,000 करोड़) जुटा सकता है। media report के अनुसार, फंड जुटाने की बातचीत अंतिम चरण में है।
जल्दी हो सकती हैं, meeting इस संबंध में जल्दी ही OYO fund जुटाने की मंजूरी लेने के लिए एक extra ordinary General meeting (EGM) कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस plan में corporate मामले के जानकार एंव सलाहकार आनंद जैन का फैमिली ऑफिस, mankind pharma के Promoter brother रमेश और राजीव जुनेजा और दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के करीबी सहयोगी उत्पल शेठ शामिल होगें।
Table of Contents
Oyo Finalizes Rs 1000 crore fundraise: हाल ही में OYO ने वापस लिया था DHRP
कॉरपोरेट अधिकारियों की फैमिली और शेयर मार्केट एक्सपर्ट से फंड जुटाने की यह खबर ऐसे समय में आई है, जब OYO ने अपना DHRP वापस लिया है। OYO IPO लाने के लिए फिर से Draft red hiring prospect (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही हैं।
PTI media ने 18 मई को बताया था कि OYO डॉलर बॉन्ड की बिक्री के जरिए 45 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अपनी re-financing की planning को जल्द final करने वाली है। जेपी मॉर्गन 9% से 10% की अनुमानित सालाना ब्याज दर पर डॉलर बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से refinancing के लिए lead banker हो सकता है।
ओयो ने पहले ही अपने मौजूदा DRHP को वापस लेने के लिए market regulator security exchange board of india (SEBI) के पास application file कर दिया है। कंपनी का plan bond issue होने के बाद SEBI के पास updated DRHP submit करने का है।
Oyo Finalizes Rs 1000 crore fundraise: 2024 में OYO को 100 करोड़ का मुनाफा
OYO को पहली बार किसी वित्त वर्ष में मुनाफा हासिल हुआ है। 2024 में कंपनी का net profit 100 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने हाल ही में यह जानकारी दी थी।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा था- एक खुश कस्टमर या होटल पार्टनर मेरे चेहरे पर सबसे बड़ी मुस्कान लाता है, FY24 के हमारे पहले profitable financial year ने मुझे भी विनम्र बना दिया है। हमारा पहला net profit वाला वित्तीय वर्ष लगभग 100 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी की यह positive EBITDA की लगातार आठवीं तिमाही है और हमारे पास लगभग ₹1000 करोड़ का cash balance भी है। रितेश ने कहा कि Global credit rating फर्म फिच ने भी हमारे improved performance और strong cash flow पर ध्यान दिया है, जिससे हमारी credit rating में सुधार हुआ है।
Oyo Finalizes Rs 1000 crore fundraise: International market में भी देखने मिला Growth
कंपनी के founder रितेश अग्रवाल ने कहा था कि मैं न केवल भारत बल्कि विदेंशों में भी जिसमें नॉर्डिक, दक्षिण पूर्व एशिया, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश व अन्य प्रमुख market शामिल हैं में भी उभरते Tourism trend आध्यात्मिक यात्रा, बिजनेस यात्रा और डेस्टिनेशन वेडिंग के कारण Growth देख रहा हूं।
Oyo Finalizes Rs 1000 crore fundraise:What is DRHP ?
DRHP के अंतर्गत IPO की योजना बनाने वाली कंपनी के बारे में आवश्यक जानकारी देने वाले documentको SEBI के पास submit (जमा) किया जाता हैं।
इसमें कंपनी के finance, इसके Promoter, कंपनी में invest करने के जोखिम, फंड जुटाने के कारण, फंड का उपयोग कैसे किया जाएगा, इन सभी बातों के साथ अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारियां दी जाती हैं।
Hospitality major OYO is in advanced discussions to raise a fresh funding of around INR 1,000 Cr, weeks after withdrawing its IPO application👇
— Inc42 (@Inc42) June 17, 2024
Family offices of leading Indian corporate executives, such as Ramesh Juneja and Rajeev Juneja, the promoters of Mankind Pharma, and… pic.twitter.com/gui3VHjKuq
OYO
- OYO की शुरुआत रितेश अग्रवाल ने 2013 में की थी।
- उस समय उनकी उम्र 19 साल थी,
- कंपनी का शुरुआती निवेश 82 हजार रु. था।
- शुरुआत में रितेश अग्रवाल ने ओरावेल स्टेज़ लॉन्च किया, जो एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म था जो यात्रियों को भारत में किफायती एकमोडेशन से जोड़ता था।
- फिर 2015 में बजट होटल segment में संभावनाओं को पहचानते हुए, रितेश अग्रवाल अपने business को OYO rooms के रूप में Re -brand किया।
- जिसका concept भारत में नया व क्रांतिकारी था, Quality & consumer experience का ध्यान रखते हुये कम price में कमरे प्रदान करना।
- यह भारत में चल पड़ा,तो कंपनी ने international market में कदम रखा।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗