Petrol Diesel Price In India 2024: Petrol Diesel के दाम कम होने का शेयर बाजार में हुआ Worst Down Fall, असर जानिये क्या हैं पूरी खबर..

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Petrol Diesel Price In India: केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता को राहत पहुंचाने हेतु गुरुवार 14 मार्च को पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रु. लीटर कटौती की घोषणा की गयी थी। ये खबर शेयर बाजार के लिये भारी पड़ी और आज 15 मार्च को oil distribution company के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गयी।


बता दें कि, घोषणा के बाद, expert ने Hindustan petroleum limited (HPCL), Bharat petroleum corporation Limited (BPCL), Indian oil corporation Limited (IOCL) पर अपने मिश्रित राय रखी हैं।

Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price: शेयरों का हाल

शुक्रवार को BSE पर HPCLका शेयर 9 % यानी 45 रुपये गिरकर 455.10 रुपये पर आ गया. वहीं IOCLका शेयर 6.80 % गिरकर 158.40 रुपये पर और BPCL का शेयर 6.37 % गिरकर 570.20 रुपये पर आ गया था।


बता दें कि आज दोपहर शेयर बाजार BSE बेंचमार्क 529 अंक या 0.72 % की गिरावट के साथ 72,568.28 पर कारोबार कर रहा था।

2 साल में पहली बार कीमतों में कटौती

लोक सभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है, जो आज से लागू हो गई है। इससे पहले मई 2022 में पेट्रोल और डीजल की कीमत घटायी गयी थी।

Petrol Diesel Price: Indian Oil share’s

Petrol Diesel Price
Indian Oil

इंडियन ऑयल के शेयरों के दोपहर 6 % गिककर 156 रुपये पर कारोबार कर रहा था बता दें कि, stock ने पिछले 1 माह में भी निवेशकों को निराश करते हुए 18.30 रुपये का Negative return दिया हैं। वहीं, छह माही के आधार पर कंपनी ने 68.68 % और 1 साल में97.33 % का Return दिया है। आज कारोबार के लिये कंपनी का share 166 रुपये पर open हुआ जो 170.35 रुपये पर close हुआ था।

Petrol Diesel Price: Bharat petroleum share

Petrol Diesel Price

BPCL का stock दोपहर 6.37 %गिरावट के साथ 567.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था।पिछले 1 माह में stock ने निवेशकों को 13.10 % का negative return दिया है। 6 माह में 61.04 % और 1 साल में 71.74 %का return दिया है।
कल गुरुवार को कंपनी का शेयर 608.75 रुपये पर बंद हुआ था, जो आज 588.25 रुपये खुला. कंपनी का market camp लगभग 1.23 लाख करोड़ रुपये का है।

गिरावट के साथ खरीरदारी का मौका

Petrol Diesel Price: Brokerage form Citi ने सरकार के इस कदम को अनुचित बताते हुये 1नोट में लिखा कि कच्चे तेल की कीमत 85 dollar/बैरल के पार जाने के बाद डीजल की कीमत में कटौती की आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि marketing margin पहले से ही breakeven level के आसपास था।

Siti के अनुसार,कटौती से short term share’s को नुकसान होगा,पर mid term shares के लिये किसी भी गिरावट को खरीरदारी के एक उचित अवसर के रुप में देखा जा सकता हैं।

Leave a Comment