pm aadhar card loan apply online: अब PMEGP योजनान्तर्गत आधार कार्ड द्वारा घर बैठें प्राप्त करें Startup के लिये best loan, 2024

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

pm aadhar card loan apply online: केंद्र सरकार ने देश में startup और “made in India” पहल के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को अपना startup start करने के हेतु PMEGP Loan योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसी भी उम्मीदवार को घर बैठे अपने आधार कार्ड के द्वारा loan के लिए online आवेदन करने पर loan मिल जाता हैं।

इस योजना के अन्तर्गत सरकार सभी पात्र उम्मीदवार को अपना startup start करने के लिये 10 लाख रुपए तक का lone प्रदान करती हैं। साथ ही यह loan पात्र उम्मीदवार को कम से कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा।

pm aadhar card loan apply online

pm aadhar card loan apply online: PMEGP Loan के फायदे

pm aadhar card loan apply online
pm aadhar card loan apply online
  • इस योजना के अंतर्गत आधार कार्ड से लोन लेने वाले उम्मीदवार को 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा। 
  • Loan के रकम पर 25 % शहरी क्षेत्र के निवासी और 35 % ग्रामीण क्षेत्र की निवासी को सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • देश के छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी को इस योजना का लाभ मिलेगा। 
  • लोन की रकम पर आवेदक को सिर्फ 4% से लेकर के 7% तक का ब्याज देना होगा। 
  • इस loan की ब्याज दर कम रखी गयी हैं,और साथ ही सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान किया गया हैं, जिससे loan चुकाने में उम्मीदवार को आसानी हो।
  • Loan के लिये आवेदनकर्ता के शैक्षणिक योग्यता को न्यूनतम रखा गया हैं,कोई विशेष योग्यता नहीं मांगा गया हैं,जिससे हर पात्र युवा इसका लाभ ले सके।और इस योजना के से अधिक से अधिक युवा जुड़ सके।
  • Loan के process को online mode में रखा गया हैं, जिससे आवेदक को कम समय व कम खर्चे में जल्द से जल्द loan प्राप्त हो सके।

pm aadhar card loan apply online: Loan लेने की योग्यता

pm aadhar card loan eligibility: इस योजना के अन्तर्गत आवेदक में loan लेने हेतु निम्नलिखित योग्यतायें होनी चाहिए

pm aadhar card loan apply online
  • आवेदक /उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए
  • उसकी आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच हो ।
  • आवेदक 10वीं , 12वीं कक्षा मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण की हो
  • इस योजना का लाभ लेने वाले के लिये आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। तभी वह lone हेतु पात्र माने जायेंगें।
    आवश्यक दस्तावेज /Document
    इस योजना में apply करने हेतु उम्मीदवार के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज /Document होने चाहिए
  • आधार कार्ड
  • Pan card
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • राशन कार्ड
  • Passport size photo
  • 10वीं,12वीं की marksheet
  • Business certificate
  • Email ID

pm aadhar card loan apply online: How to apply?

pm aadhar card loan apply online: इस योजना के अन्तर्गत loan लेने हेतु आपको निम्नलिखित step को पूरा कर online application को submit करना होगा

pm aadhar card loan apply online
  • सबसे पहले आवेदक /उम्मीदवार को को PMEGP की Official Portal के पर जाना होगा। 
  • फिर Home page पर आपको अपना User name, password और मोबाइल नं. भरकर registration का process पूरा करना होगा।
  • इसके बाद आपको ” PMEGP Loan ” का Option मिलता है, जिस पर आपको Click करना है।
  • जिस पर Click करते ही   आपके सामने Application Form open हो जायेगा।
  • Application form में पूछे गये सारी Details भरकर,मांगे गये जरूरी document Attach कर दें।
  • अब एक बार आवेदन को cheque करके submit कर दें।

Note – ध्यान रखें आपको अपना वहीं, नाम व मोबाइल नं. आवेदन में दर्ज करना हैं, जो आपके Bank account सें Link हो,जिससे आपके पात्र पाये जाने पर loan की रकम जल्दी से आपके Bank Account में भेज दी जावें ,और आपको प्राप्त हो सकें।

pm aadhar card loan apply online: योजना का उद्देश्य

इस योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार अधिक से अधिक युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सक्षम व आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं,जिससे देश में बेरोजगारी व गरीबी की समस्याओं में कमी आये।

सरकार चाहती है कि देश में सभी लोग रोजगार प्राप्त कर सकें और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें, इसलिए PMEGP loan योजना की शुरूआत की गई है। PMEGP lone के लिए आवेदन करने पर पात्र आवेदक / उम्मीदवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद आपको ऋण मिलेगा। ऋण प्राप्त करने के लिए दिये गये प्रशिक्षण में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment