RBI Action On Bank Of Maharashtra: रिजर्व बैंक (RBI) इन दिनों सख्ती दिखा रहा हैं,और सभी वित्तीय संस्थाओं में अपने तय नियमों का कड़ाई से पालन करवा रहा हैं। और दोषी पाये जाने पर उन पर अपने डंडे बरसा रहा हैं। इसी क्रम में इस बार बैंक of महाराष्ट्र और 2 financial company पूनावाला फिनकॉर्प, और हिंदुजा Legend finance पर RBI की कार्यवाही की बात सामने आयी हैं, आइये जानते हैं, क्या हैं पूरा मामला …?
Table of Contents
RBI Action On Bank Of Maharashtra: Bank of maharashtra पर लगा जुर्माना
रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) पर अपने KYC सहित अलग—अलग दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के चलते 1.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। RBI ने कहा कि उसने 8 अगस्त, 2024 के एक आदेश में BOM पर 1.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना ‘बैंक कर्ज वितरण के लिए ऋण प्रणाली’, ‘बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे’ और ‘अपने ग्राहक को जानिये’ पर RBI के कुछ दिशानिर्देशों का पालन न करने के चलते लगाया गया हैं।
RBI Action On Bank Of Maharashtra: इन Financial Company पर भी चला RBI का डंडा
Reserve bank of india ( RBI) ने हिंदुजा लैलैंड finance limited KYC दिशानिर्देश 2016 के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर 4.90 लाख का जुर्माना लगाया हैं। एक और financial company पूनावाला फिनकॉर्प limited पर RBI ने कार्यवाही करते हुये 10 लाख प्रति माह का जुर्माना लगा दिया हैं। RBI ने यह कार्यवाही नियामकीय निर्देशों के अनुपालन में कमी के चलते की गयी हैं। इस कार्यवाही का संबंध किसी ग्राहक के लेन -देन के मामले या Loan की वैधता से नहीं हैं।
RBI Action On Bank Of Maharashtra: Reserve Bank ने कड़े किए नियम
रिजर्व बैंक ने पारदर्शिता और अनुपालन में सुधार के लिए ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी – pear to pear loan मंच’ (NBAFC – P2P ऋण मंच) के लिए मानदंड कड़े कर दिए। P2P ऋण मंच बैंकों या वित्तीय संस्थानों को मध्यस्थ बनाए बिना ऋण लेने वालों को सीधे कर्ज देने वालों से जोड़ते हैं।
RBI के नये संशोधित mater निर्देश के अनुसार, P2P Platform को निवेश उत्पाद के रूप में कर्ज देने को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। इनमें सुनिश्चित न्यूनतम return, नकदी विकल्प जैसी सुविधाएं नहीं होनी चाहिए।
इसमें यह भी कहा गया कि NBAFC -P2P ऋण मंच को किसी ऐसे बीमा उत्पाद की बिक्री के लिए ग्राहकों को लुभाना नहीं चाहिए जिसमें ऋण वृद्धि या ऋण गारंटी जैसी विशेषताएं शामिल हैं। केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि जबतक कर्ज देने वाले और कर्ज लेने वाले का मिलान बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीति के अनुसार नहीं हो जाता, तबतक कोई ऋण नहीं जारी करना चाहिए।
The @RBI has imposed a penalty of ₹1.27 crore on Bank of Maharashtra for non-compliance with directions related to loan delivery systems, cybersecurity, and KYC norms.#RBI #BankOfMaharashtra #ARCLANTIC pic.twitter.com/xAuIr8Xs35
— Arclantic (@arclanticltd) August 17, 2024
RBI Action On Bank Of Maharashtra: इसके बाद उठाया गया ये कदम
RBI द्वारा जारी बयान में बताया गया कि 31 मार्च 2023 तक बैंक के Financial position की उसने जांच की थी और मई 2023 तक बैंक के IT का examination भी किया गया था। सुपरवाइजरी जांच के दौरान बैंक द्वारा RBI के निर्देशों के अनुपालन में कमी पाये जाने पर RBI द्वारा बैंक को नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों ना उसके निर्देशों का पालन नहीं करने के चलते बैंक पर ज्यादा से ज्यादा पेनल्टी लगाया जाए।
जिसके जवाब देने, और उसके बाद personal सुनवाई और बैंक की ओर से उपलब्ध कराए गए तथ्यों की जांच के बाद RBI ने पाया कि बैंक पर आरोप सिद्ध हो रहे और उसपर जुर्माना लगाया जाना बनता है। BOM ये सुनिश्चित करने में विफल रहा कि कुछ उधार लेने वालों के मामले में working capital limit के मुताबिक मंजूर fund जो न्यूनतम बकाया कर्ज का तय फीसदी के बराबर है उसे पूरा करने में बैंक नाकाम रहा है.
बैंक सभी डिलिवरी चैनल के लिए Fraud risk management system को लागू करने में विफल रहा है। साथ ही BOM अपने ग्राहकों के Unique customer identification code जारी करने की जगह multiple customer identification code जारी कर दिया है. जिसके फलस्वरूप उस पर कार्यवाही की गयी हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗