Reliance 2024-25 Q2 Result update: 14 October को Reliance ने अपना 2024 -25 के WE नतीजे जारी कर दिये हैं,जिसमें कंपनी को FY 2024-2025 की दूसरी तिमाही (Q2) में 16,563 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 4.77% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का Consolidated net profit 17,394 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं अगर जुलाई-सितंबर तिमाही की बात करें तो कंपनी की revanue 2,35,481 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,34,956 करोड़ रुपए का revanue generate कर पायी थी। सालाना आधार पर इसमें 0.22% की मामूली बढ़ोतरी हुई है।
Table of Contents
Reliance 2024-25 Q2 Result update
EBITDA (Earning before intrest,tax, depreciation & amortization) अर्निंग EBITDA किसी कंपनी की वह टोटल कमाई होती है, जिसमें ब्याज चुकाना, टैक्स देना, एसेट या मशीनों की वैल्यू में गिरावट को compensat करना और पुराने लोन या कर्ज चुकाने में खर्च होने वाली लागत शामिल नहीं होती है।
EBITDA किसी कंपनी या फर्म के ऑपरेशन या उसके संचालन की स्थिति बताता है। इसका उपयोग आमतौर पर कंपनियां अपने बिजनेस को evaluate करने के लिए करती हैं। इसकी गणना करने में लागत या खर्चे को शामिल नहीं किया जाता है।
Reliance 2024-25 Q2 Result update: कंपनी के Revenue का Percentage बताता है EBITDA margin
EBITDA Margin किसी कंपनी के Revenue का Percentage बताता है, जिससे उसके संचालन के growth को आंका जाता है। किसी कंपनी का EBITDA Margin पता होने से उसी industry की दूसरी कंपनी के साथ real performance की तुलना की जा सकती है।
Reliance 2024-25 Q2 Result update: Company segment performance
- Reliance Jio कंपनी का सबसे चर्चित और जाना -पहचाना telecom Operator reliance jio ने इस Q2 result में शानदार perform किया हैं –
- Net profit प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़कर 6,231 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में 5,445 करोड़ रुपए था।
- टेलीकॉम कंपनी का revenue सालाना आधार पर 7.0% बढ़कर 28,338 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल जुलाई-सितंबर में यह 26,478 करोड़ रुपए था।
- कंपनी का EBITDA सालाना 8% बढ़कर 15,036 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में 13,920 करोड़ रुपए रहा था। वहीं मार्जिन 53.1% रहा।
Reliance 2024-25 Q2 Result update: Reliance Oil to chemical
- Revenue सालाना आधार पर 5.1% बढ़कर 155,580 करोड़ रुपए रहा।
- Export सालाना आधार पर 15.7% गिरकर 70,631 करोड़ रुपए रहा।
- EBITDA 12,413 करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर 23.7% कम हुआ।
- Oil to chemical Company का EBITDA मार्जिन 300 bps कम होकर 8% रहा पिछले साल 11% था।
Reliance 2024-25 Q2 Result update: Reliance Retail
- Reliance Retail का revanue सालाना आधार पर 3.5% कम होकर 66,502 करोड़ रुपए रहा।
- Reliance Retail का revanue सालाना आधार पर 3.5% कम होकर 66,502 करोड़ रुपए रहा।
- FY 2023-24 की दूसरी तिमाही के मुकाबले Net profit 1.3% बढ़कर 2,836 करोड़ रुपए रहा।
- Retail company का EBITDA सालाना आधार पर 1% बढ़कर 5,675 करोड़ रुपए रहा।
- Retail Company का EBITDA सालाना आधार पर 1% बढ़कर 5,675 करोड़ रुपए रहा।
- Retail Company का EBITDA सालाना आधार पर 1% बढ़कर 5,675 करोड़ रुपए रहा।
- वहीं, EBITDA मार्जिन में 8.5% के मुकाबले 8.8% रहा।
- Reliance ने सितंबर आखिर तक 464 नये store open हैं। अब उसके stored की संख्या बढ़कर 18,946 करोड़ रुपए रही।
- कंपनी में ग्राहकों की संख्या 14.2% बढ़कर 29.7 करोड़ रही।
#RILResults
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) October 15, 2024
RIL Q2 Results 2024-25 now available in Metaverse. 🥽
Click the link for an immersive experience – https://t.co/telg4PMUVf pic.twitter.com/oGij3Adv77
Reliance Share performance
Reliance industries का शेयर सोमवार (14 अक्टूबर) को 2745 रुपए पर फ्लैट बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 0.20%, एक महीने में 6.70% और 6 महीने में 6.29% गिरा है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो रिलायंस का शेयर 5.99% चढ़ा है और पिछले एक साल में 17.13% बढ़ा है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗