Reliance Jio Diwali Gift For Employees: Reliance कंपनी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपने किसी businesses deal की वजह से नहीं, बल्कि इस बार अपने दीपावली gift की वजह से… जानिये reliance ने अपने कर्मचारियों को इस साल दीपावली में क्या दिया हैं। और ये चर्चा में क्यों हैं, आइये कारण जानते हैं –
Table of Contents
Reliance Jio Diwali Gift For Employees
दीपावली नजदीक आते ही विभिन्न कंपनियां अपने कर्मचारियों को Bonus या deepawali gift देती हैं।इसी क्रम में reliance Jio industries ने भी अपने कर्मचारियों को दीपावली gift दिया हैं, जो तेजी से viral हो रहा हैं। यह एक तरह का gift box हैं, जिसमें सफेद रंग की पोटली के अंदर dry fruits रखें गये हैं, और साथ ही एक card भी हैं। गौरतलब हैं कि दीपावली पर dry fruits देना समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता हैं।
Reliance Jio Diwali Gift For Employees: Viral video में क्या हैं।
अंबानियों के Deepawali gift box का video viral हो रहा हैं, जिसमें Reliance Jio Info com में काम करने वाली एक software developer gift box खोलती नजर आ रही है। ये एक सफेद रंग का डिब्बा था जिस पर “शुभ दीवापली” लिखा हुआ था। इस पर गणपति बप्पा भी छपे हुए थे। उसके अंदर सफेद रंग की पोटली थी जो अंनत अंबानी के wildlife retreat project से प्रेरित “वंतारा” थीम पर आधारित हैं।
जिसमें काजू, बादाम और किशमिश थे। साथ ही gift box में एक Wishing card भी नजर आया हैं, जिसमें अंबानी परिवार के सदस्यों मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों आकाश, श्लोका, ईशा, आनंद, अनंत, राधिका और परिवार के चार पोते-पोतियों का नाम लिखा एक कार्ड भी नजर आया। अंबानी हर साल अपने कर्मचारियों को अलग -अलग और अनोखे दीपावली gift के लिये जाने जाते हैं।
Reliance Jio Diwali Gift For Employees: 2023 में क्या दिया था gift
2023 के दीपावली gift में अंबानियों ने स्वदेश flagship के अंतर्गत बना एक box उपहार में दिया था। अंबानी ने भारत की सदियों पुरानी कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की थी। Box में केरल की हाथ से बुनी हुई कसाव साड़ी थी। साथ ही हाथ से बनी अगरबत्तियां, धूप स्टैंड और एक दीया था। डिब्बे में dry fruits से भरी पोटली भी थी।
और इस बार सिर्फ dry fruits दिया गया हैं। जिस पर user’s video पर अलग – अलग तरीके के Comments post कर रहे हैं।जैसै एक Comment में कहा गया हैं
Reliance Jio Diwali Gift For Employees: Users Comments
हल्दीराम की सोन पापड़ी कहा है, वहीं दूसरे ने दीपावली की मिठाई पर सवाल किया हैं? वहीं और पूछा गया- कि आपको सिर्फ dry fruits मिला हैं इस दीपावली की Bonus भी…? एक User’s ने लिखा हैं -लगता हैं,शादी के dry fruits बच गये ,जिसे बांट दिया गया….
वहीं एक Comment में लिखा गया हैं कि – मजेदार तथ्य हर साल box बस बदलता हैं, dry fruits वहीं रहता हैं।
और एक User’s ने लिखा कि -इससे ज्यादा अच्छा gift तो हमारा boss देता हैं। इस viral video पर 500 से ज्यादा Comment व 17 हजार से ज्यादा like आ चुके हैं। अंबानी परिवार की इस पहल ने कर्मचारियों में खुशी और उत्साह का संचार किया है. दीवाली का पर्व आमतौर पर परिवार, मित्रों और सहयोगियों के साथ मिलकर मनाने का होता है।
'Ise aacha gift to hamara boss deytay hai': Reliance Jio's Diwali gift goes viral – Here’s what the Ambanis gave their employees https://t.co/jZv2lW61p7
— MOIZ ESUFALLY (@moizesufally) October 29, 2024
और अंबानी अपने tradition को follow करने के लिये दुनिया भर में जाने जाते हैं।और भारत में दीपावली के शुभ अवसर पर उपहार देने की परंपरा को बहुत महत्व दिया जाता है। Reliance ने अपने कर्मचारियों को Deepawali gift देकर अपने उपहार देने की परंपरा को आगे बढ़ाया हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗