satya nadella salary latest Update: Microsoft ने कंपनी के CEO सत्या नडेला की सैलरी 2024 के लिए 63% बढ़ाकर 79.1 मिलियन डॉलर (करीब 665 करोड़ रुपए) कर दिया है। जो कि, 2023 में नडेला की सैलरी 48.5 मिलियन डॉलर (मौजूदा वैल्यू करीब 408 करोड़ रुपए) थी।
कंपनी join करने के बाद नडेला को मिलने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी सैलरी है। इससे पहले 2014 में उन्हें 84 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली थी। गुरुवार को कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।
Table of Contents
satya nadella salary latest Update: stock based income 597 करोड़ रुपए हुई
कंपनी ने यह फैसला stock award बढ़ने के कारण लिया है। artificial intelligence में growth और Open AI में investment से कंपनी की market position मजबूत हुई है। इस मजबूती का सीधा असर नडेला के वेतन में पड़ा ।
satya nadella salary latest Update: कितनी है एक दिन की इनकम
सत्या नडेला का Salary package 79.1 मिलियन डॉलर (करीब 6,65,03,05,740 रुपये) है। ऐसे में अगर उनकी एक दिन की सैलरी लगभग 18220015 रुपये (लगभग 1.8 करोड़ रुपये) है।
इस दौरान कंपनी की वैल्यूएशन 31.2% बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर (252 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा हो गई। इससे सत्या नडेला की stock-based income पिछले साल के 39 million dollar (328 करोड़ रुपए) से बढ़कर 71 million
(597 करोड़ रुपए ) हो गया।
satya nadella salary latest Update: Cash – bonus घटाने की मांग की गयी
नडेला को 2024 में मिलने वाले कुल वेतन में 2.5 मिलियन dollar सैलेरी का हिस्सा है जो कि पिछले साल भी यही था। उन्होंने Cash Bonus को घटाने की अपील की थी जिसे Board ने स्वीकार कर लिया। अगर उन्होंने ये अपील नहीं किया होता तो 10 मिलियन डॉलर उन्हें Cash bonus मिलता।
satya nadella salary latest Update: सत्या नडेला का microsoft में अहम भूमिका
20 मिनट में कर ली थी 7 अरब डॉलर की डील CEO बनते ही कि बाद नडेला ने लगभग 40 साल पुरानी microsoft Company में तेजी से बदलाव किया।इसका नतीजा यह हुआ कि नडेला की अगुवाई में microsoft ने cloud computing में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी कर ली।
सत्य नडेला की अगुवाई में microsoft ने developer plateform GitHub का 7.5 अरब डॉलर का अधिग्रहण किया। खास बात है कि नडेला ने 20 मिनट में यह डील पक्की कर ली। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 में उन्हें दुनिया की मशहूर Open-source कंपनी गिटहब के अधिग्रहण को हरी झंडी देने के लिए केवल 20 मिनट का समय लगाया था।
Satya Nadella Salary Latest Update: Apple के CEO टिम कुक को 2023 में 63.2 मिलियन डॉलर सैलरी मिली
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले CEO में Apple के टिम कुक हैं, इन्हें 2023 में 63.2 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली थी। वहीं, Nvidia के CEO के वित्त वर्ष 2024 में 31.2 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली थी।
This year Satya Nadella’s total compensation rocketed to more than $79 million, with his base salary staying at $2.5 million. https://t.co/puQSWSC1Iu
— FORTUNE (@FortuneMagazine) October 26, 2024
Satya Nadella Salary Latest Update: 2014 में microsoft के CEO बने थे नडेला
•सत्या नडेला भारतीय मूल के हैं , उनका जन्म हैदराबाद में हुआ ।
- सत्या नडेला ने 1992 में microsoft join की थी।
- 2014 में उन्हें कंपनी का CEO बनाया गया।
- 2021 में उन्हें कंपनी ने additional roll देकर CEO के साथ chairman का भी पद दे दिया।
- नेडेला को 2022 में special service के लिए भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
Satya Nadella Salary Latest Update: Microsoft share प्रदर्शन
2024 में microsoft के शेयर में 28 % का उछाल देखने को मिला है और गुरुवार 24 अक्टूबर, 2024 को कंपनी का market cap बढ़कर 3.6 ट्रिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है।
- Artificial Intelligence में कंपनी के निवेश करने और technology के चलते Revenue बढ़ने से कंपनी का valuation बढ़ा है।
- Microsoft अपने Office products और AI-powered Copilot assistants को AI के साथ fold कर रही है जिसके लिए वो अपने Customer से मोटी रकम वसूल करती है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗