SBI 1.25 Billion dollar Loan: State Bank of India (SBI) ने 1.25 billion dollar यानी 10,553 करोड़ रुपए का loan लेने का plan बनाया है। यह साल 2024 में किसी bank की तरफ से dollar में लिया जाने वाला सबसे बड़ा Lone होगा। Media reports के मुताबिक मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी कि,5 साल के इस Loan को हासिल करने में CTBC bank, HSBC holdings और ताइपेई फुबोन bank SBI की मदद कर रहे हैं। इस loan पर SBI को squired overnight financing rate से 92.5 basic points ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है।
Table of Contents
SBI 1.25 Billion Dollar Loan: SBI की ओर से अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया
SBI गुजरात international finance take-city स्थित अपनी branch के माध्यम से यह loan ले रहा है। Loan के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए होगा। हालांकि इस बारे में SBI की ओर से अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया है।
SBI कुछ local financial institutions के साथ मिलकर यह foreign currency loan जुटा रहा है। इंडिया में सख्त नियमों की वजह से NBFC dollar में lone जुटा रही है। NBFC को अपने कारोबार के विस्तार के लिए पैसे की जरूरत है।
चोलामंडलम investment & finance कंपनी 30 करोड़ dollar का lone जुटा रही
चोलामंडलम Investment & Finance कंपनी 30 करोड़ Doller का loan जुटा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा 75 करोड़ dollar का lone जुटा रहा है। विदेश से डॉलर में lone जुटाने की इन कोशिशों के बावजूद इस साल dollar में जुटाए गए लोन की वैल्यू 27% घटकर 14.2 dollar डॉलर रही है।
SBI 1.25 Billion Dollar Loan: जुलाई में SBI ने 75 करोड़ Dollar का Loan जुटाया था
Bloomberg से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस साल dollar में कम लोन लेने की वजह यह है कि अब तक किसी बड़ी कंपनी ने loan नहीं जुटाया है। जुलाई में SBI ने 75 करोड़ dollar का loan जुटाया था। यह 3 साल का lone था।
SBI का दूसरी तिमाही में मुनाफा 28 % बढ़ा
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक (SBI) को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 18,331 करोड़ रुपए का stand alone net profit हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 28% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 14,330 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
SBI 1.25 Billion Dollar Loan: Bank की Total income 15.13% बढ़ी
जुलाई सितंबर तिमाही में बैंक की Total income सालाना आधार पर 15.13% बढ़कर 1,29,141 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,12,169 करोड़ रुपए रही थी। पिछली तिमाही के मुकाबले यह 5.26% बढ़ी है। अप्रैल-जून में बैंक की आय 1,22,687 करोड़ रुपए थी।
Net interest income 5% कम हुई
जुलाई-सितंबर तिमाही में SBI की net interest income (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 5% कम होकर 39,500 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 41,620 करोड़ रुपए रही थी। अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले भी इसमें 4% की कमी आई है। Q1 में यह 41,125 करोड़ रुपए रही थी।
𝗦𝘁𝗮𝘁𝗲 𝗕𝗮𝗻𝗸 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗔𝗶𝗺𝘀 𝗳𝗼𝗿 $𝟭.𝟮𝟱 𝗕𝗶𝗹𝗹𝗶𝗼𝗻, 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗟𝗮𝗿𝗴𝗲𝘀𝘁 𝗕𝗮𝗻𝗸 𝗟𝗼𝗮𝗻 𝗼𝗳 𝟮𝟬𝟮𝟰
— FinShorts (@hellojagstamp) November 15, 2024
State Bank of India (SBI) seeks a five-year loan worth $1.25 billion, marking the largest dollar-denominated borrowing by an Indian bank this… pic.twitter.com/vMmEAUuMHs
SBI 1.25 Billion Dollar Loan: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है SBI
SBI भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI में सरकार की 57.59% हिस्सेदारी है। 1 जुलाई 1955 को इसकी स्थापना हुई थी। बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। वहीं बैंक की 22,500 से ज्यादा ब्रांच और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। बैंक दुनिया के 29 देशों में काम करता है। भारत के बाहर इसकी 241 ब्रांच हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗