SBI Q1 Result update In India: देश के सबसे बड़े सरकारी और लोकप्रिय Bank State bank of India (SBI) ने financial year 2024 -25 के लिये आज शनिवार 3 अगस्त को अपना Q1 result घोषित कर दिया हैं।
जिसके अनुसार, SBI का अप्रैल-जून तिमाही में standalone net profit सालाना आधार पर 1% बढ़कर ₹17,035.16 करोड़ दर्ज किया गया। जो कि पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹16,884 करोड़ था। वहीं तिमाही आधार पर Bank के net profit में17.69% की कमी दर्ज की गयी हैं। पिछली तिमाही (Q4 FY24) में Bank का मुनाफा 20,698 करोड़ रुपए रहा था ।
Table of Contents
SBI Q1 Result update In India: बैंक की Total income 13.55% बढ़ी
वहीं जून तिमाही में बैंक की Total income यानी आय सालाना आधार पर 13.55% बढ़कर 1,22,687 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,08,038 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की income 4.45% घटी है।
SBI Q1 Result update In India: Net interest income 5.71% बढ़ी
जून तिमाही में SBI की net Interest income (NII) यानी ब्याज से होने वाली आय सालाना (YoY) आधार पर 5.71% बढ़कर 41,125 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 38,905 करोड़ रुपए रही थी।
SBI Q1 Result update In India: वापस नहीं मिली राशि NPA हो जाती है
बैंक जो लोन या advance देता है, अगर वह समय पर वापस नहीं मिला, उस राशि को बैंक NPA या non-performing asset घोषित कर देता है। सामान्य तौर पर 90 दिनों तक return नहीं मिलने की स्थिति में bank Loan या advance amount को NPA की List में डाल देता है।
Deposit की बात करें तो, यह सालाना आधार पर 8.18% उछलकर 49.02 लाख करोड़ रू. पहुंच गया, हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 0.29% की गिरावट दर्ज की गयी हैं।
Deposit के आधार पर घरेलू CSA (current account -saving account की बात करें तो यह सालाना आधार पर 2.59% की तेजी के साथ 19.15 लाख करोड़ रु. तथा domestic term deposit 12.20% की तेजी के साथ 27.9 लाख करोड़ रू.में पहुंच गया। वहीं CASA ratio तेजी से सालाना आधार पर 2.18% और तिमाही आधार पर 0.41% गिरकर 40.70% पर आ गया।
SBI Q1 Result update In India: SBI share’s
शुक्रवार को SBI का share 1.73% गिरकर 847.75 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही SBI का market cap 7.56 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते 6 माह में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 31.85% return दिया है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 43.56% तक बढ़ा है।
SBI Q1 Result update In India: Bond जारी करके 25,000 करोड़ जुटायेगी SBI
SBI ने आज 3 अगस्त को (Q1FY25) को अपने Q1 result की घोषणा के साथ ही ऋणदाता के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष (FY25) में टियर-1 और टियर-2 bond के माध्यम से ₹25,000 करोड़ तक के धन जुटाने की योजना को मंजूरी दी है।
और ये भी बताया कि मौजूदा धन जुटाने की की कार्रवाई “भारत सरकार की मंजूरी के अधीन, जहां भी आवश्यक हो” है।
SBI ने शेयर बाजार के exchange file में कहा, ”केंद्रीय बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान भारतीय और/या विदेशी निवेशकों को बासेल LL के अतिरिक्त टियर 1 Bond और टियर 2 Bind जारी करके 25,000 करोड़ रुपये (रुपये और डॉलर में) जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है।”
SBI Q1 Results :
— Mr. Investor (@Investingdigita) August 3, 2024
👉Net profit rises 0.9% YoY to Rs 17,035 crore,
👉NII up 5.71% YoY to Rs 41,125 crore vs Rs 38,905 crore
👉Gross advances surged by 15.39% YoY to Rs 38,12,087 crore
👉Total deposits grew by 8.18% on the YoY basis to Rs 49,01,726 crore #sbi #sbiresult pic.twitter.com/7RSKVEQhQu
SBI Q1 Result update In India: SBI
- SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI में सरकार की 57.59% हिस्सेदारी है।
- इस Bank की स्थापना 1 जुलाई 1955 को इसकी हुई थी।
- Bank का मुख्यालय मुंबई में है।
- श्री दिनेश कुमार खारा SBI के वर्तमान अघ्यक्ष हैं।
- वहीं बैंक की 22,500 से ज्यादा Branch और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।
- वर्तमान में Bank दुनिया के 29 देशों में काम करता है।
- भारत के बाहर, विदेशों में भी इसकी 241 Branch है
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗