SEBI Board Meeting 30 September: Security exchange board of india यानी SEBI की governing body की meeting 30 सितंबर को होने वाली है। इसमें index derivative सहित कई मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है। market regulator SEBI काफी समय से index derivative framework को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है।
SEBI board के लिए प्राथमिक agenda में से एक future & option (F&O) व्यापार के लिए सख्त मानदंडों पर विचार करना है। हाल ही में एक Consultancy Later में, SEBI ने Margin आवश्यकताओं को बढ़ाने और व्यापारियों के लिए उपलब्ध option की संख्या को सीमित करने का सुझाव दिया था।
Table of Contents
SEBI Board Meeting 30 September
इन प्रस्तावित बदलाव का उद्देश्य बाजार की स्थिरता को बढ़ाना और सट्टा व्यापार के जोखिम को कम करना है. हितधारकों ने पिछले महीने इस कंसल्टेंसी लेटर पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए थे, और बोर्ड बैठक के दौरान इन इनपुट की समीक्षा करेगा।
साथ ही साथ Board हाल ही के कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और उनके समाधान के लिए कदम उठाएगा। इसके द्वारा उसका मकसद संस्थान की अखंडता और निपुणता सुनिश्चित करना होगा।
नये framework का securities market पर काफी असर पड़ेगा। फटाफट मुनाफे के लिए derivatives में retail investors की treading में कमी आएगी। SEBI ने 30 जुलाई को इस बारे में एक consultant paper जारी किया था।
SEBI Board Meeting 30 September: Index derivatives Contract में weekly expiry का प्रस्ताव
Consultent paper में index derivative contract की daily expirey की जगह सिर्फ weekly expiry का प्रस्ताव था। इसमें minimum contract value बढ़ाने का भी प्रस्ताव था।
Strick prices से जुड़े नियमों में भी बदलाव हो सकता है SEBI के प्रस्ताव में minimum contract value को शुरुआत में बढ़ाकर 15-20 लाख करने की बात कही गई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 20-30 लाख करने का plan था। Strick prices से जुड़े नियमों में भी बदलाव करने की बात कही गई थी।
F&O treading में 93% traders को नुकसान उठाना पड़ता है F&O में retail investors की बढ़ती दिलचस्पी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और SEBI chief माधबी पुरी बुच चिंता जता चुकी हैं। SEBI की हाल में आई report में कहा गया है कि F&O ट्रेडिंग में 93% ट्रेडर्स को नुकसान उठाना पड़ता है।
SEBI Board Meeting 30 September: बोर्ड मीटिंग में F&O के नए फ्रेमवर्क पर चर्चा होगी
SEBI ने अपने Consultation paper पर 30 अगस्त तक राय मांगी थी। इस बात की काफी ज्यादा उम्मीद है कि SEBI के बोर्ड की 30 सितंबर को होने वाली मीटिंग में futures & Option यानी F&O के नए फ्रेमवर्क पर चर्चा होगी। इसके अलावा performance validation agency के launch पर भी इस meeting में बातचीत होने की उम्मीद है।
SEBI ने research analyst(RA) सहित Intermarries के प्रदर्शन के दावों की जांच के लिए performance validation agency बनाने के प्रस्ताव पर करीब एक साल पहले एक consultation paper पेश किया था।
Performance validation agent जल्द वजूद में आएगी Industry chamber FICCI के एक प्रोग्राम में 2 अगस्त को माधबी पुरी बुच ने कहा था कि performance validation agency जल्द वजूद में आएगी। लेकिन, इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि इसे बनाने में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं।
हालांकि, RA, IA और एल्गो ट्रेडर्स की नजरें 30 सितंबर को SEBI की होने वाली meeting पर रहेंगी। इसकी वजह यह है कि performance validation agency शुरू होने का सीधा असर उनके कामकाज पर पड़ेगा।
SEBI Board Meeting 30 September: Publish issue से जुड़े नियमों को logical बनाया जाएगा
SEBI ने 26 जून को publish issue से जुड़े नियमों को भी logical बनाने की बात कही थी। इसमें capital issue और disclosure requirement regulation के साथ listing regulation भी शामिल हैं। इनमें बदलाव से ease of doing business बढ़ेगा।
Promoter group की कंपनियों के classification के नियम बदलेंगे Director के appointment से जुड़े नियमों में भी बदलाव होगा। promoter और Promoter group की कंपनियों के classification के नियम बदलेंगे। disclosure की जिम्मेदारी management से जुड़े अहम पदों पर होगी।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗