Share market crash 2024 news : शेयर बाजार में सफ्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 13 मार्च को भूचाल आ गया
आज दोपहर शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज किया गया Sensex 906 अंक की गिरावट के साथ 72,761 पर बंद हुआ।वहीं Nifty 338 अंक फिसलते हुये 21,997 के स्तर पर बंद हुआ। इस बड़ी गिरावट से निवेशकों के 13लाख करोड़ रु.डुब गये।
Small cap index में मचा हाहाकार दिसंबर 2022 के बाद एक ही दिन में बड़ी गिरावट दर्ज किया गया। आज small cap 5% व Mid camp में 3% की गिरावट आयी, वही micro cap ,SME stock index में भी 5% की गिरावट देखी गयी।
Table of Contents
Share Market Crash 2024: Why crush the share market?
SEBI chairperson ‘s statement / का बयान बता दें,कि हाल में ही SEBI की chairperson माघबी पुरी बुच ने share market over valuation पर एक बयान जारी किया था,जिसमें उन्होंने कहा था कि ” SEBI को small cap के Share price पर में हेराफेरी के संकेत मिल रहें हैं। हमारे पास कुछ ऐसे तकनीक हैं, जिससे इस बारें में पता लगाया जा सकता हैं। हमें same pattern देखने को मिल रहा हैं।यह अभी शुरुआती चरण में हैं, इसे आगे बढ़ने से रोकना होगा।”
- बता दें कि SEBI को हाल में IPO,और सामान्य शेयरों के खरीदी -बिक्री पर हेराफेरी के संकेत मिले थे।
माघबी पुरी बुचे ने आगे कहा कि अगर कुछ गलत पाया गया तो advizeary जारी की जा सकती हैं।और निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी थी।
Chairperson के इस बयान के बाद निवेशकों के alert होने से शेयर बाजार में बिकवाली ज्यादा हुई हैं।
Share Market Crash 2024: ICICI Prudential Mutual Funds
Share Market Crash 2024: साथ ही साथ माधबी पुरी बुच की टिप्पणियों के बाद, ICICI Prudential mutual fund ने small ∣ cap fund के एकमुश्त मोड के माध्यम से नई सदस्यता को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। हाल में ही SEBI ने Small & mid cap के ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिये प्रणाली बनाने की बात कही थी।
ICICI security ने एक नोट में कहा, “बाजार का दायरा घट रहा है, जो कि mid/small cap. शेयरों में अधिक खरीदारी की स्थिति में औसत उलटफेर का संकेत है। अक्टूबर 2023 से mid और small camp index में 35 % की बढ़ोतरी हुई है। mid और small cap. में औसतन 12 % की गिरावट तेजी बाजार का आदर्श रही है।
Share Market Crash 2024: वर्तमान में 8 % की सुधार हमारे हुई है।
- बाजार में मुनाफावसूली
बीते कुछ समय में शेयर बाजार की तेजी देखकर और कुछ कंपनी के बढ़े हुये valuation को देखते हुये बाजार में एक बार फिर मुनाफावसूली का अनुमान लगाया जा रहा था। - महादेव App घोटाला
ED को महादेव App घोटाले में money landing का लिंक शेयर बाजार से जुडे हुये मिले थे। ED ने मामले में operator हरिशंकर टिबरेवाला से जुड़े Demat account में मौजूद 1100 करोड़ के शेयर जब्त कर लिया था। - US fed के ब्याज दरों में कटौती में देरी
फरवरी में अमेरिकी मुद्रा स्फीति उम्मीद से ज्यादा बढ़ जानेके पर अमेरिकी federal के द्वारा ब्याज दरों में कटौती में देरी के कारण अमेरिकी dollar को मजबूती मिली। और US share market में उछाल आया। हालांकि भारत में लंबे समय तक high internet rate भारतीय बाजारों में पूंजी के flow को रोक सकती हैं। इससे निवेशक टेशन में थे। - मंहगाई का आकडा
भारत की उपभोक्ता मूल्य सूंचकाक (CPI) आधारित मुद्रा स्फीति फरवरी 2024 में 4 माह के निचले स्तर 5.09%पर आ गयी थी।जबकि भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर स्थिर रही। - March factor
कुछ share market expert का मानना हैं कि मार्च इस वित्त वर्ष का अंतिम माह हैं। shri ram life insurance का कहना हैं कि वित्तीय वर्ष के अंत में निवेशक मुनाफा वसुली करते हैं।वहीं कुछ कंपनी अपना balance sheet में लाभ दिखाने के लिये मार्च में अपनी equity समाप्त कर देते हैं।
साथ ही मार्च में Income tax भुगतान की आखिरी सीमा होने के कारण कुछ निवेशक नगदी जुटाने के कारण equity
बेचने का विकल्प चुन सकते है।हमने शेयर बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण बताये हैं।
NSE MD’s &CEO ने जारी किया बयान
शेयर बाजार में आयी बड़ी गिरावट के बीच NSE के M.D और CEO आशीष कुमार चौहान ने कहा कि छोटे निवेशक जिनके पास उच्च जोखिम स्तर का प्रबंधन करने की क्षमता नहीं है, उन्हें बाजार के जोखिम वाले हिस्सों में प्रवेश नहीं करना चाहिए।
आशीष चौहान ने कहा कि leverage का उपयोग उन निवेशकों के लिए किया जाना चाहिए जो जोखिम उठा सकते हैं क्योंकि उन्होंने उच्च प्रवेश बाधाओं वाले जोखिम भरे उत्पादों पर जोर दिया। उन्होंने SEBI-NISM के research conference में कहा, “equity F&O size बड़ा लगता है, लेकिन premium volume कम है।”
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗