Share Market Has Been On A Rise Since 6 days Break News : Indian share market में पिछले 6 दिनों के Treading session से जारी तेजी पर आज बुधवार 21 फरवरी को break लग गया जिससे stock market गिरकर close हुई। अमेरिकी ब्याज दरों में जल्द कोई कटौती की उम्मीद कम होने के कारण IT share और energy stocks में गिरावट के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।
Share Market Has Been On A Rise Since 6 days Break; 60 share वाला BSE Sensex आज पिछले बंद भाव 73,057.40 के मुकाबले उछलकर 73,267.48 पर खुला और कारोबार के दौरान एक इससे ऊपर नहीं गया। अंत में Sensex 0.59 % या 434.31 अंक की गिरावट लेकर 72,623.09 पर बंद हुआ।
Table of Contents
इसी तरह, NSE का Nifty-50भी 0.64 %या 141.90 अंक की गिरावट के साथ 22,055.05 के level पर बंद हुआ।
Share Market Has Been On A Rise Since 6 days Break: Top Gainers/Top Losers
Share Market Has Been On A Rise Since 6 days Break Top Gainers Sensex की company में Tata steel 1.99 % चढ़कर बंद हुआ। साथ ही SBI, JSW steel, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ICCI बैंक समेत 10 कंपनियों के share Green Colour में बंद हुए।
Top Losers आज NTPC का share 2.76 % गिरकर close हुआ। इसके अलावा पावर ग्रिड, विप्रो, HCL Tech., LNT टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 20 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे।
Share Market Has Been On A Rise Since 6 days Break: इस कारण आयी बाजार में गिरावट
बता दें कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने की वजह से IT share में गिरावट दर्ज की गयी जिसका असर बाजार के sentiments भी पड़ा। साथ ही मुनाफावसूली के चलते भी बाजार नीचे आया। अमेरिकी शेयर बाजार में आयी गिरावट का असर asian share market पर भी पड़ा ,जापान का
निक्कई 225 0.39% गिरा जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2% गिरा।
Nifty 22,268 के level पर कारोबार कर रहा था,जबकि Nifty future 22,232 पर बंद हुआ था,जो भारतीय share market के लिये सकारात्मक शुरुआत का संकेत था
Wall Street का हाल : अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने की वजह से अमेरिकी share market मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। Dau zones industrial average 64.19 अंक या 0.17% गिरकर 3856.80 पर close हुआ जबकि SNDP 500 30.06 अंक या 0.60% गिरकर 4,975.51 पर close हुआ।
Zee Entertainment का शेयर गिरा
Sony group crop की भारतीय इकाई के साथ मर्जर डील के cancel होने के बाद हाल ही में Zee Entertainment के share में भारी गिरावट देखी गई है। Zee Entertainment के share में वार्षिक 30 ℅ से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं, पिछले छह महीनों में company का share 36.11 % की गिरावट ले चुका है। Zee Entertainment Enterprises Share BSE पर आज 14.77 %या 28.50 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 164.50 रुपये पर close हुआ।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗