Shark Anupam Mittal life journey : भारत के उभरते हुये businessman, shadi.com के संस्थापक ,CEO और shark tank India के Judge के रुप में जाना -माना चेहरा अनुपम मित्तल का lifestyle एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ हैं।तो आइये जानते हैं, इनके Life story और shadi.com के बारे में….
कुछ अलग करने का जस्बा हो,तो व्यक्ति असफल होने के बाद भी सफलता हासिल कर सकता हैं, और एक luxury lifestyle जी सकता हैं, कुछ ऐसा ही कर दिखाया हैं, shaadi.com के founder अनुपम मित्तल ने …जिनकी वजह से आज लाखों लोगों की जिंदगी आसान हो गयी हैं।
अनुपम मित्तल अपनी वेबसाइट शादी डॉट कॉम के जरिए जाड़ियां बनवाने का काम कर रहे हैं। अनुपम के इस Idea ने उन्हें करोड़ो का मालिक बना दिया हैं।
Table of Contents
Shark Anupam Mittal life story:
Shark Anupam Mittal जन्म 23 दिसंबर 1971 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में एक माडवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम गोपाल कृष्ण मित्तल और माता का नाम भगवती देवी मित्तल है।
Anupam Mittal Education:
अनुपम मित्तल अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र के स्कूल और कॉलेजों से प्राप्त करने के बाद बोस्टन कॉलेज, मैसाचुसेट्स संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ाई की हैं। इन्होंने 1994 से 1997 तक Operation and strategic management में MBA किया।
Shark Anupam Mittal carrier journey :
माडवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण अनुपम का झुकाव शुरुआत से ही business की ओर था।पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पिता जी का business join किया पर उसमें असफलता मिली,जिसके बाद वह शॉप में cotton expert की पढ़ाई करने चले गए लेकिन यहां भी वे असफल रहें, इसके बाद उन्होंने अपना MBAकंप्लीट किया और MicroStrategy नाम की कंपनी के साथ जोड़कर product manager के रूप में काम करने लगे उस समय यूरोप के marketमें अच्छी खासी growth देखी जा रही थी तो उन्होंने सोचा क्यों निवेश किया जाए और उन्होंने वहां पर पैसे लगाने शुरू किए I उन्होंने वहां से अच्छे खासे पैसे कमाए I
फिर
उन्होंने दूसरे कई प्रकार के financial company में पैसे निवेश किए लेकिन उसी समय मार्केट में ऐसा तूफान आया कि उनके सारे पैसे डूब गए I इसके बाद वह भारत आ गए और उन्होंने matrimonial website shaadi.com की शुरुआत की और इस बिजनेस में उनको अच्छी खासी सफलता मिली I
Shark Anupam Mittal : ऐसे आया shaddi.com का Idea
अमेरिका से वापस आने पर अनुपम पर शादी करने का दबाव बढ़ने लगा,अनुपम शादी के लिये तैयार नहीं थे, इसी बीच उन्हें
Idea आया कि क्यों न ऐसी वेबसाइट बनाई जाए जहां सारी लड़कियों की जानकारी एक साथ मिल जाए। लोग आसानी से अपने लिए अच्छा जीवनसाथी ढूंढ सके। इसके बाद उन्होंने sagai.com से अपनी पहली website बनाई, जिसने internet market में धूम मचा दिया। अनुपम ने जब अपनी पहली website बनाई तो यह NRI.के बीच बहुत ज्यादा famous थी। लेकिन भारत में लोग इसका useज्यादा नहीं कर रहे थे। लेकिन धीरे-धीरे इसने आम लोगों के बीच भी जगह बना ली। बाद में अनुपम ने इसका नाम बदल कर Shaadi. Com रख दिया।
कई देशों में फेमस है Shark Anupam Mittal का Shaadi.com
Shark Anupam Mittal : आज भी जब भी शादी के लिए लड़का या लड़की ढूंढने की बात सामने आती है तो में सबसे पहले Shaadi.com का ही नाम याद आता है।
- shaadi.comकेवल भारत में बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, कनाडा, यूएई में भी काफी प्रसिद्ध है।
- Shaadi.com website में लगभग3 मिलियन से अधिक matchmaking story registered हैं।
- इस वेबसाइट को भारत की सबसे बड़ी और एशिया की Leading matrimonial website के रूप में जाना जाता है।
- अगर अनुपम मित्तल की network की बात करें तो वो है करीब 185 करोड़ रुपये है।
- वह आज Shaadi.com, makaan .com, mouj mobile app के मालिक हैं। वहीं People Group के founderभी हैं।
- इसके आलावा अनुपम मित्तल भारत के बिज़नेस रियलिटी शो Shark Tank India में shark भी हैं जिन्होंने अभी तक सीजन 1 और 2 दोनों में आयी कुल 60 कंपनियों में अपना पैसा निवेश किया हैं।
Shark Anupam Mittal car collection:
Shark Anupam Mittal luxury कारों के शौकीन हैं, उनके car collection में Lamborghini Huracan, Audi S5 और Mercedes Benz S शामिल हैं।
Lamborghini Huracan
- बता दें कि अनुपम मित्तल के पास एक Lamborghini Huracan Evo Spyder convertible sports car हैं,
- इसका रंग पीला हैं। भारत में ये कार बहुत कम लोगों के पास हैं।
- Lamborghini के इस कार में आपको 5204cc का काफी powerfulइंजन दिया जाता हैं।
- इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रु.के आसपास हैं।
Audi S5
भारत में luxury कारों में Audi की कारें काफी लोकप्रिय रही हैं,अनुपम के car collection में दूसरी कार यही हैं। - अनुपम के पास premium se din segment की Audi company की Audi S5 हैं।
- Audi S 5 में 3 लीटर का terbo petrol 2994 cc का powerful engine मिलता हैं,
- ये engine 349 bhk power और 500 nm का tark उत्पन्न करता हैं।
- इस कार की top speed 250km/hr.हैं।
- साथ ही इस कार में कई special features भी देखने को मिलते हैं।
- इसकी कीमत लगभग 80-85 लाख रु. हैं।
- इसका रंग नीला है।
Mercedes Benz S-Class
Shork anupam mittal के car collection में Mercedes की premium luxury season sengment
की कार Mercedes Benz S-Class भी शामिल हैं।
- Mercedes Benz S-Class car का look काफी आकर्षक होता हैं।
- इस कार में6 cylinder के साथ 2999c का powerful engine लगा होता हैं।
- भारत में इसकी कीमत करीब 1.50 करोड़ के आसपास हैं।
- इस कार में शानदार safety features जैसे 10 airbags देखने को मिलते हैं।
ये हैं शार्क अनुपम की life story &car collection का विवरण।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗