SpiceJet To Launch Eight New Flights: Indian low price airline के नाम से पहचानी जाने वाली airline ,जिसने हर middle class व्यक्ति को भी हवाई यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है। Spice jet ने अपने business विस्तार रणनीति के अंतर्गत शीतकालीन सत्र में भारत 8 शहरों में 15 november 2024 से अपने flight launch करने की घोषणा की है। जो कि देशवासियों के लिये खुशखबरी हैं,अब इन शहरों की भी airlines connectivity भारत से जुड़ जायेगी.
Table of Contents
SpiceJet To Launch Eight New Flights
नये मार्गों में जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी अहमदाबाद से पुणे के लिये भी घरेलू विमान सेवा शुरू करेगी। अक्टूबर महीने में ही SpiceJet ने 32 नई उड़ानों की घोषणा की थी, जिसमें 2 नई अंतराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली से फुकेट के लिए भी शुरू किया गया था, इसी क्रम में आठ नये घरेलू मार्गो पर सेवा विस्तार किया जाएगा।
SpiceJet To Launch Eight New Flights: Spice jet businesses officer said
इस संबंध में SpiceJet के business officer देबोजो महर्षि ने बात करते हुवे कहा कि जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद तथा अहमदाबाद से पुणे के बीच उड़ानों को शुरू करते हुए हम काफी उत्साहित हैं, जिससे हमारे यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सफर उपलब्ध कराया जा सके।नई उड़ानों को शुरू करना, यात्रियों के प्रति बेहतर सेवा की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
SpiceJet To Launch Eight New Flights: पिछले महीने शुरू हुई थी 2 नई flight service
पिछले महीने spice jet ने भारत सरकार की क्षेत्रीय connectivity योजना ‘उडान’ के अंतर्गत, कर्नाटक के शिवमोगा को चेन्नई और हैदराबाद से जोड़ा था तथा चेन्नई से कोच्चि तक दो सेवाएं शुरू की थी, जिससे देश के स्थानीय व metro शहरों के बीच के वायुमार्ग के नेटवर्क को बेहतर किया जा सके।
SpiceJet To Launch Eight New Flights: SpiceJet ने तैनात किए नए aircraft
देबोजो महर्षि ने बताया कि tier 2 और देश के अन्य शहरों से इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी।सर्दियों की हमारी विस्तारित सेवाओं में हमने अंतरराष्ट्रीय के साथ घरेलू उड़ान मार्गों को शुरू किया है। इन नई उड़ानों के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को सुविधाजनक, किफायती और आनंददायक यात्रा का अनुभव कराना चाहते हैं।इसके लिए SpiceJet 78 seater Q400 aircraft तैनात करेगा।
गौरतलब हैं, कि SpiceJet अपने शीतकालीन सत्र 2024 में अपने उड़ानों का विस्तार करते हुये 27 October 2024 से 32 अतिरिक्त उड़ानों की शुरुआत की हैं। airline को उम्मीद हैं कि इससे देशवासियों और उनके ग्राहकों को 30 घरेलू उड़ानों का और 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ यात्रा के अधिक विकल्प मिलेगा।
SpiceJet To Launch Eight New Flights: ऐसे कर सकते हैं, टिकिट booking
नई उड़ानों के लिए booking शुरू की जा चुकी हैं । website www.spicejet.com के माध्यम से यात्री अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. इसके साथ ही SpiceJet के mobile app, travel portal, और travelling agent से भी टिकट की booking कराई जा सकती है।
SpiceJet Expands Domestic Network with Eight New Flights Starting November 15 pic.twitter.com/zIM9LQVPqw
— Mukul Garga 🦉🦅🌞 (@mukul3762) November 7, 2024
SpiceJet
- Spice jet एक भारतीय कम लागत वाली airline है
- जिसका मुख्यालय मुख्यालय, हरियाणा में है।
- यह विमान दिल्ली और हैदराबाद में अपने विमानों से लेकर 54 भारतीय और 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों सहित 64 गंतव्यों के लिए 630से ज्यादा दैनिक उड़ानें संचालित करता है।
- Spice jet ने 2018 में green biozet climate से भारत की पहली परीक्षण उड़ान संचालित की थी, जिसमें पारंपरिक air fuel के साथ zetropha के फल से प्राप्त ईंधन से विमान को उड़ाया गया था।
- जिसके report के अनुसार इसमें इसमें कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) 15% तक कम करने की क्षमता है, इसे विशेष रूप से दिल्ली में स्वागत किया गया था।
- Spice jet की स्थापना 1984 में दिल्ली में S.K मोदी द्वारा private airline के रुप में किया गया था।
- इसका पुराना नाम Modi Luft था।
- यह Airline बेहतर flight seafty, ground maintaince, on time performance के लिए मशहूर थी।
- ये पहली ऐसी airline थी, जिसमें first, business और economic class के साथ शुरू हुई थी।
- साल 2004 में भारतीय उद्यमी अजय सिंह ने इसे अधिग्रहित किया और इसका नाम बदलकर Spice jet कर दिया गया।
- May 2005मे spicejet ने पहली उड़ान भरी।
- वर्तमान में SpiceJet के Promoter और Chairman अजय सिंह हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗