Super micro computer share price : बीते एक साल में Super micro computer share price में 705%से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया हैं।इसके साथ ही कंपनी का
Market camp 48.10 अरब dollar हो गया हैं।
Table of Contents
Super micro computer stock: Semiconductor chip maker company Nvidia
Semiconductor chip maker company Nvidia के शानदार Q4 प्रदर्शन के कारण 22 फरवरी को company के share मे 16 % का उछाल दर्ज किया गया था,जिसके बाद Nvidia को server provide करने वाली company
Super micro computer के share price चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
Super micro computer stock: ज्ञात हो कि, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी Server provider ,Green computering की popular company super micro computer का stock 1 multi bagger stock हैं।जिसने 2024 में अपने Investors को बहुत फायदा दिलाते हुये 201% से ज्यादा का return दिया हैं। Generative AI field में आये जबरदस्त boom का फायदा इस Company के share में 80%से अधिक की तेजी देखी गयी।
Super micro computer stock
- Super micro computer एक अमेरिकी information technology based company हैं।
- इसकी स्थापना 1 November 1993 को हुई थी।
- इस कंपनी का Headquarter san jose, California USA में हैं।
- ये high performance, high efficiency largest
Server provider हैं। - यह company server management software &
- Storage system विभिन्न प्रकार के enterprises,data center,clouds storage,AI chipes की सुविधा और service प्रदान करती हैं।
- Super micro computer का stock नैस्डैक exchange पर stickers SMCI के तहत कारोबार करता है।
कंपनी की हैं Nvidia से हैं साझेदारी
Super micro computer stock: Super micro computer की Nvidia के साथ साझेदारी हैं। 5% share के साथ ये विश्व की तीसरी सबसे बड़ी server provider company हैं। super micro company का business Nvidia पर बहुत हद तक निर्भर हैं। इसका आशय ये हैं कि Nvidia का business जितना बढ़ेगा super micro computer का भी revenue growthभी बढ़ेगा।
बता दे कि जून 2023 में, super micro computer ने NVIDIA चिप्स की विशेषता वाले अपने बड़े language model based AI system की मांग में वृद्धि देखी गयी,और अब Nvidia ने super micro computer के साथ मिलकर server और workstation की fully H1 100 GPU supported line design किया हैं।
इसका वित्तीय वर्ष 2023 राजस्व $7.1 बिलियन था और वैश्विक स्तर पर 5,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला।
Super micro computer stock; FY 2024 की पहली तिमाही में 2.2 अरब dollar के साथ पिछले साल की तुलना में 3.66
अरब dollar की शुद्ध ब्रिकी की हैं।हाल में company का revenue लगभग 14.3 से 14.7 dollar दर्ज किया गया हैं।
पिछले 5 सालों में कंपनी के share में4299 % से अधिक का उछाल देखने को मिला।
SUPER MICRO COMPUTER ⚡️
— Money Motive🌟 (@moneymotive888) February 22, 2024
30 SECOND TRADE 🙏🏽 pic.twitter.com/f5EO8SXsLe
What is green computering ?
Green का मतलब ‘ पर्यावरण या प्रकृति ‘ और computering का मतलब है ‘ प्रोसेस करना ‘ Green computering एक study/practice है जिसमें कंप्यूटर रिलेटेड devices का manufacture, design, disposal और recycle ऐसे तरीके से किया जाता है की जिससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो।
super micro computer stock; Green Computer IMG के अंतर्गत ऐसे Computer devices बनते है जिसमें कम radiation, बिजली की खपत कम होती है, और उसके इस्तेमाल के बाद उसका आसानी से recycle या reuse भी किया जा सके। यह 1982 में पहली बार अस्तित्व में आया था।
Super micro computer share चर्चा का विषय क्यों?
Super micro computer stock चर्चा में इसलिए आये हैं, क्यूंकि analyst का अनुमान हैं कि company को अमेरिका के semiconductor company AMD से बड़ा
Order मिल सकता हैं, क्योंकि company अब data center business पर आना चाहता हैं, जिसके लिये company को high performance server की जरूरत पड़ेगी।
यदि अमेरिकी company AMD के साथ super micro computer की deal final हो जाती हैं, तो super micro computer की Nvidia पर निर्भरता कम हो जायेगी।
Bank of America के अनुसार अगले 3 सालों में super micro computer का AI generate server revanu में
17 %तेजी आने की उम्मीद जतायी जा रही हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗