Swiggy Increases IPO Size: Food delivery Platform swiggy को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।दरअसल Swiggy अपने IPO का size बढ़ाते हुये अब कंपनी IPO में नए शेयरों की बिक्री के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। पहले इस IPO का Size 3,750 करोड़ रुपए था।
Table of Contents
Swiggy Increases IPO Size
Media सुत्रों के अनुसार, Swiggy का यह plan उसके पिछले अनुमान से 1,250 करोड़ रुपए या 150 million doller से ज्यादा है। यह इजाफा बताता है कि कंपनी तेजी से बढ़ते बाजार और कॉम्पिटीशन में खुद को और मजबूत करना चाहती है।
इससे पहले Swiggy ने अपने IPO के द्वारा करीब 1.25 billion doller जुटाने का लक्ष्य बनाया था। इसमें से करीब 3,750 करोड़ रुपए को नए शेयरों की बिक्री से और 6,664 करोड़ रुपए को Offer-for-sale (OFS) के द्वारा जुटाना था।
Swiggy Increases IPO Size: IPO का size बढ़कर 1.4 billion doller हो जाएगा
हालांकि, अब अगर बोर्ड नए प्रस्ताव को 3 अक्टूबर को होने वाली अपनी extra ordinary general meeting (EGM) में मंजूरी देता है, तो IPO का Total size बढ़कर 1.4 बिलियन डॉलर हो जाएगा। हालांकि Swiggy की ओर से इस खबर पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Swiggy Increases IPO Size: Zomato और blinkit को टक्कर देना चाहती है swiggy
कंपनी के इस कदम से स्पष्ट हो जाता है कि वह Zomato और blinkit को टक्कर देना चाहती है। अप्रैल में जब swiggy ने अपने Draft IPO paper’s दाखिल किये थे, तब से अब तक zomato और Blinkit दोनों के profit में बढ़ोत्तरी दर्ज किया गया हैं।
इसके अलावा Zepto जैसी नई कंपनियों ने भी पिछले दो महीने में 1 billion dollar की funding जुटाकर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इतना ही नहीं Walmart ने भी flipkart Minutes के द्वारा Quick commerce Segment में entry करके Competition को और भी तेज कर दिया है।
Swiggy Increases IPO Size: 2024 में swiggy का Revenue 36% बढ़ा
इस दौरान swiggi की वित्तीय स्थिति में भी सुधार नजर आया है। 2024 में swiggi का ravanue 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 8,265 करोड़ रुपए था।
वहीं कंपनी ने इस दौरान अपने घाटे को भी 44% तक कम कर लिया और वित्त वर्ष 2024 में यह 2,350 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले साल 4,179 करोड़ रुपए था। कंपनी को अपनी लागत को काबू में रखने के चलते घाटा कम करने में मदद मिली है।
हालांकि, swiggy का प्रदर्शन zomato की तुलना में कम है, फिर भी उसने FY24 में अपने प्रतिद्वंद्वी से अंतर को कम किया है। zomato ने वित्त वर्ष 2024 में 12,114 करोड़ रुपए का Revenue दर्ज किया, जबकि swiggy का Revenue 11,247 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह, zomato ने 351 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि swiggy का घाटा 2,350 करोड़ रुपए रहा था।
Amid rekindled investor interest in public listings of India’s tech startups, food and grocery delivery giant Swiggy is considering increasing the fresh issue size of its initial public offering (IPO) 👇
— Inc42 (@Inc42) September 10, 2024
Swiggy plans to get shareholders’ nod to raise INR 5,000 Cr (about $600 Mn)… pic.twitter.com/cCLfQhXPQc
Swiggy Increases IPO Size: Swiggy Highlights
- श्रीहर्ष मंजेटी,नंदन रेड्डी और राहुल जैमिनी ने मिलकर 2014 में बैगलोर में Swiggy की स्थापना की।
- 2015 में 8 tier -1 शहरों में एक साथ business का विस्तार किया।
- 2017 में Swiggy ने The boul नामक अपने Cloud Kitchen chain की शुरुआत की।
- 2019 तक कंपनी भारत के 500 शहरों में अपनी Food delivery service पहुंचा दी।
- 2020 में Swiggy instamart, Swiggy zenni & health hub launch हुआ ।
- 2022 में Dining & table reservation Platform Dine out खरीद लिया।
- 2022 में bike Taxi कंपनी rapido के लिये 15 हजार करोड़ का fund जुटाया।
- 2024 में Swiggy को public limited company में बदल दिया गया।
- वर्तमान में swiggy ने 1 लाख 50 हजार से ज्यादा Restaurant के साथ partnership की हैं।
- कंपनी में 50,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
- 2 लाख 60 हजार से ज्यादा delivery executive कंपनी के साथ जुड़े हुये हैं।
- Indian food delivery sector में swiggy 43% market Share रखता हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗