Swiggy Share Listing Share: भारत का Online Food delivery platform Swiggy का IPO लगातार चर्चा में हैं। आज 13नवम्बर बुधवार को Swiggy limited का शेयर Share market में list हो गया हैं। और list होते ही कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को फायदा दिलाया हैं। इस साल का Most Awaited Swiggy IPO आज BSE और NSE पर list हो गये हैं। कंपनी के शेयरों की BSE पर IPO price band 390 रुपये के मुकाबले 5.64% premium के साथ 412 रुपये पर listing हुई है।
वहीं, NSE पर Swiggy के शेयर करीबन 8% premium के साथ 420 रुपये पर list हुआ है। Listing के बाद कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 15% तक चढ़कर 449 रुपये के intra day high पर पहुंच गए थे। बता दें कि ग्रे grey market में इसका भाव 1% premium तक चला गया था। इससे flat या फिर discount listing के भी अनुमान लगाये रहे थे।
Table of Contents
Swiggy Share Listing Share: निवेशकों से मिला था शानदार Response
बता दें कि Swiggy IPO Listing को 3 दिन में 3.59 गुना subscribe किया गया था। NSE के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 57,53,07,536 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। Qualified Investors Buyer (QIB) के segment को 6.02 गुना subscription मिला, जबकि Retail investors के segment को 1.14 गुना subscribe किया गया था। Non institutional investors के हिस्से को 41 % subscription मिला।
Swiggy Share Listing: Issue 11,327.43 करोड़ रु. का था
Swiggy limited का IPO Total IPO 11,327.43 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ₹4,499 करोड़ के 11,53,58,974 fresh share issue किये। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS के जरिए ₹6,828.43 करोड़ के 17,50,87,863 शेयर बेचे। Swiggy ने बड़े निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Swiggy Share Listing के साथ ही 500 कर्मचारी करोड़पति बने
Swiggy Share Listing के साथ ही कंपनी के करीब 500 कर्मचारी करोड़पति बन गए हैं। ये वो कर्मचारी हैं, जिन्हें listing के पहले ही एक खास skim के अंतर्गत बड़े पैमाने पर कंपनी के शेयर जारी किए गए थे।
- Swiggy 2015, 2021 और 2024 में 3 बार employee stock option skim (ESOP) लेकर आई थी।
- ESOP के अंतर्गत 4,000 से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी में छोटी-छोटी हिस्सेदारी दी गई थी। ये कंपनी के करीब 23 करोड़ शेयरों के बराबर हैं।
Swiggy CEO श्री हर्ष मैजिटी NSE Listing Program में आये नजर
Swiggy Share Listing: Swiggy के CEO श्री हर्ष मैजिटी जो अपने एकांत प्रिय जीवन शैली के लिये जाने जाते हैं।और सार्वजनिक तौर पर कम नजर आते हैं। आज NSE Swiggy listing program में नजर आये और उन्होंने Swiggy के development में योगदान के लिए बाकी नेतृत्व टीम को धन्यवाद दिया।
साथ ही उन्होंने Swiggy के शुरुआती Idea के बारें में बात करते हुते बताया कि Swiggy का idea उन्हें तबआया जब वह IIM कलकत्ता में थे। “उस कॉलेज प्रोजेक्ट के समाप्त होने के बाद मैं इसके बारे में पूरी तरह से भूल गया। और फिर, अचानक एक बहुत ही अलग तरीके से, फिर से इसका सामना करना पड़ा, “उस विचार का पहली बार क्रियान्वित होना अपने आप में एक दुर्लभ बात है। लेकिन इसे उस आकार और पैमाने पर क्रियान्वित करना जो अभी हमारे पास है, एक पूर्ण चमत्कार है।
Congratulations Swiggy Limited on getting listed on NSE today. Swiggy Limited provides its users with an easy-to-use platform that they can access via a single app to search, select, order, and pay for food (Food Delivery), grocery and household goods (Instamart) and have orders… pic.twitter.com/RKC9l0FnF1
— NSE India (@NSEIndia) November 13, 2024
Maximum 494 Share के लिए Bidding कर सकते थे Retail Investors
Swiggy limited ने IPO का band price ₹371-₹390 तय किया था। जिसमें Retail investors minimum 1 lot यानी 38 shares के लिए bidding कर सकते थे। यदि आप IPO के upper price band 390 रु. के हिसाब से 1 lot के लिए apply करते, तो इसके लिए ₹14,820 इन्वेस्ट करने होते।
वहीं, maximum 13 lot, 494 shares के लिए retail investors apply कर सकते थे। इसके लिए investors को upper price band के हिसाब से ₹192,660 invest करने होते।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗