Tata chemical share price : गुरुवार को Tata chemical के share में जबरदस्त रैली देखी गयी BSE 13.90% से भी ज्यादा तेजी के साथ 1342.20रु. कारोबार कर रहा था।
बता दे कि BSE analytics data के अनुसार कंपनी ने पिछले 1 हफ्ते में 42.87% का massive return अपने निवेशकों को दिया हैं।
वहीं पिछले एक माह में कंपनी ने 36.11% का तथा पिछले 5सालों मे 439.90% का बम्फर return दिया हैं।
Table of Contents
Tata chemical share: Stock में उछाल की वजह
बता दे,कि media report के अनुसार The spark private wealth management (SPWM) ने दावा किया हैं कि Tata group की Parent company Tata sons अगले 18 महीनों में list हो सकती हैं, जिसके बाद निवेशक इसके शेयरों की जमकर खरीदारी कर रहें हैं।
बता दें कि, Reserve bank of India ( RBI) के द्वारा 2022 में Upper layer Non banking financial company (NBFC) के तहत classified किया गया था। और RBI के नियम के अनुसार, Upper layer Classifieds
होने के 3साल के अंदर लिस्ट ह़ोना अनिवार्य होता हैं, अतः यह classification सितंबर 2025 के exchange पर listing से गुजरने के लिए कंपनी की अनिवार्य आवश्यकता को लागू करता है।
Tata son’s के listing का असर
Tata chemical share: Tata son’s के listing का असर Tata chemical समेत कई companies पर पड़ेगा। क्योंकि Tata sons tata group की holding company हैं, बता दे कि Tata sons में दोराब जी tata trust 28%,रतन टाटा trust 24%हिस्सेदारी रखता हैं। Tata motors, और Tata Chemical’s की इसमें 3% हिस्सेदारी है। Tata power 2%shere का भागीदार हैं।
Tata Chemicals’ credit rating
Tata chemical share: हाल में ही हुये FITCH rating में Tata chemicals limited को BB+ की stable rating outlook प्राप्त होने की पुष्टि की गयी। लंबे समय सेcredit agency Tata chemical limited के foreign currency Issuer default Rating (IDR)को भी maintain कर रही हैं, बता दे कि कंपनी की IDR की rating BB+ rating को Positive to stable outlook में adjust करती हैं।
शेयरों का हाल
Intra day में आज Tata moter’s के शेयर 52 week high price 1,349.70 रू.को छू गये। पिछले 6 दिनों से stock में 40% का उछाल नजर आया हैं।
The chemical industry in India
Tata chemical share: India Brand equity का Report ,भारत में Chemical industry 80,000 से अधिक product को शामिल करते हुए उल्लेखनीय विविधता का दावा करता है।और chemical industry 2 million लोगों को व्यक्तिगत रुप से रोजगार प्रदान करता हैं।
साथ ही भारत में 200 national laboratoryऔर 1300 research and development center Indian chemical industry को innovation & advancement के लिये मजबूत बुनियादी ढांचा प्रदान करता हैं।
Tata chemical share: 2030 तक भारत के GDP में chemical sector द्वारा383 billion doller के योगदान का अनुमान लगाया जा रहा हैं। भारत विशेष रसायनों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि हेतु तैयार हैं, Compound annual growth rate (CAGR) 12.4 मिलने की उम्मीद जतायी जा रही हैं।
Tata Chemicals CMP is Rs 1178.45 INR as on 06-03-2024, Up 11.04% , 18.97m shares traded. (Mcap: 30038 Cr)…
— Stocks of India on X 🇮🇳 (@Share_Market_In) March 6, 2024
via @share_Market_In pic.twitter.com/ugl2fByDLG
2019 में 32 billion US doller से प्रारंभ होने वाले chemical industry का विस्तार 2025 तक 64 billion doller तक होने की उम्मीद जतायी जा रही हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗