TCS Q4 Results 2024: देश की दिग्गज IT कंपनी TCS ने आज 12 अप्रैल को अपने Q4 result घोषित कर दिये हैं। जिसमें जनवरी से मार्च तक के वित्तीय नतीजे बताये गये। शेयर बाजार को प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी का Q4 FY24 में Net profit 9.1 % बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये पर पहुंच गया हैं। FY 23 में यह अवधि में यह 11,392 करोड़ रुपये था। FY24 में कंपनी का Net Profit 9 % बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये हो गया।
Table of Contents
TCS Q4 Results 2024: TCS का Revenue 3.5 फीसदी बढ़ा
Exchange filing के अनुसार, TCS के revenue में भी बढोत्तरी हुआ है और यह वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 3.5 % बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो कि पिछले साल समान जनवरी से मार्च 2023 के बीच 59,162 करोड़ दर्ज किया गया था। साथ ही कंपनी का operation profit margin 1.50 % बढ़कर 26 % हो गया।
TCS प्रति शेयर देगी 28 रुपये का Dividend
टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनियों में से एक TCS ने Share market को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने FY 2024 के लिये Share holders को प्रति शेयर 28 रुपये के final Dividend पर मंजूरी दे दी हैं।
तिमाही आधार पर मुनाफे में 12% वृद्धि दर्ज की गयी
तिमाही आधार पर बात करें तो Q4 24 में कंपनी का profit 12%बढ़ा हैं। अक्तूबर से दिसंबर तिमाही में यह 11,058 करोड़ था। तिमाही आधार पर TCS के revenue में 1% की ही वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं कंपनी का operating margin वार्षिक आधार पर 150 basis point रहा। वहीं Net margin वार्षिक आधार पर 100 basis point के उछाल के साथ 20.3%दर्ज किया गया।
TCS Q4 Results 2024: Order Booking All time High पर
TCS Q4 Results 2024: TCS का hotel contract value 42.7 billion dollar के All time High पर दर्ज किया गया। मार्च तिमाही में ये आकड़ा 13.2Billion doller के hight पर record किया गया। वहीं Financial segment से revenue yearly basis पर 0.6% की वृद्धि के साथ 227.6 Billion रहा। और manufacturing segment की बात करें तो Revenue yearly basis पर 11% की तेजी के साथ 61.4 Billion और retail , consumer sector में revenue 1.2%की बढ़त के साथ 98.9 billion दर्ज किया गया।
TCS Q4 Results 2024 के बाद शेयर बाजार का हाल
TCS के Q4 नतीजे के एलान के बाद कंपनी का शेयर हरे रंग पर कारोबार करते हुए बंद हुए आज share market के समाप्ति पर कंपनी का share 0.48% की तेजी के साथ 4003.80 रु. के भाव पर बंद हुआ।
TCS employee को increment का एलान
TCS ने 1 अप्रैल से 4-7%तक अपने employee के yearly salary में वृद्धि की घोषणा के साथ कंपनी के Top performer को Fy23-24 में double Digit में increment देने की बात कही हैं।
कंपनी Chief HR said -हम result को लेकर उत्साहित हैं।
TCS Q4 Results 2024: कंपनी के Q4नतीजे जारी होने के बाद TCS के Chief HR Officers मिलिंद लक्कड़ ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने कंपनी के employee के वार्षिक वेतन में वृद्धि करते हुए खुशी हो रही हैं। जैसा कि कंपनी में हर साल top performer को double digit में hike मिलता हैं।इस साल भी जारी रहेगा।
बता दें कि इससे पहले TCS ने unique performer employee की Salary में 1अप्रैल 2023 से 12-15% की बढोत्तरी की थी। साथ ही कुछ Promotion भी किए गये थे।
लक्कड़ ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान employee के job छोड़ने की दर में कमी आयी हैं। और ये इस तिमाही में 13.5% से घटकर 12.5% पर आ गयी हैं। Campus Hiring में best response मिलने, customer support बढ़ने और employee के लौट आने से कंपनी में रौनक लौट आयी हैं। जो हमें अच्छा perform करने के लिये उत्साहित और प्रेरित करता हैं।
TCS का रफ्तार से Hiring करने का हैं, plan
हाल में ही TCS ने 10,000 से ज्यादा fresher appoint किए थे। नए वित्तीय वर्ष में मांग बढ़ने की उम्मीद के साथ
Recruitment बढ़ा दी गयी हैं। बता दें कि गत माह TCS ने National Qualifier Test (NQT) के जरिये fresher को Hire करना शुरू कर दिया हैं।
What is NQT?
NQT candidate की योग्यता तो जांचने के लिये एक Test होता हैं। जिसे TCS ion द्वारा तैयार किया जाता हैं।इस test के माध्यम से candidate के skill और Congnitive ability का पता लगाया जाता हैं।
इस recruitment के लिये 10 अप्रैल तक Apply किया जा सकता था। कंपनी ने बताया यह Test 26 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। इसमें पहले top college को शामिल किया जायेगा। placement sell के तरफ से कहा गया कि NQT और campus placement एक ही हैं।
कंपनी 3 category में करेंगी student को appoint
(Package yearly).
निंजा 3.36 लाख package.
डिजिटल 7. लाख रु.
प्राइम 9-11.5 लाख रु
प्राप्त जानकारी के अनुसार Digital और prime selected student को development related role दिये जायेंगे।
और Ninja category के student को supporting system से जुड़े role कंपनी की ओर से दिये जायेंगे।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗