TVS Market Cap News : प्रमुख दोपहिया वाहन company TVS मोटर के share में शुक्रवार शानदार तेजी दर्ज की गई। दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे से मिले support के बाद सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को TVS के शेयर ने नया उच्च स्तर बना दिया और इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गई।
शुक्रवार को TVS Motor limited के share में आई 2℅ से ज्यादा की तेजी के कारण इसका TVS Market Cap. बढ़कर 1,01,578 करोड़ रुपये हो गया। Market camp. मामले में TVS से आगे आयशर मोटर्स लिमिटेड है, कंपनी का marker camp.1,07,620 करोड़ रुपये है।
Table of Contents
TVS के अलावा 1 लाख करोड club में Maruti Suzuki ,Tata Motors, Bajaj Auto , Mahindra and Mahindra पहले से शामिल हैं।
TVS Market Cap : ऐसे आया उछाल
TVs Market camp .में उछाल तब आया जब TVS ने Not for profit company Indian foundation for quality management में 28.57% share खरीदी। TVS ने 25 करोड़ के total case के लिए 10 रुपये के 2.5 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे।
IFQMसदस्यता राशि प्राप्त होने के 60 दिनों के भीतर 15 अप्रैल को या उससे पहले शेयरों का आवंटन पूरा कर लेगा। यह लेनदेन एक related party लेनदेन है क्योंकि Venu Srinivasan , chairmanऔर TVS के M.D. भी IFQM के Director हैं।
TVS Market Cap की वजहसे Net profit में 68% की बढ़ोतरी
बता दे कि,वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में TVS motors company का शुद्ध लाभ 68% बढ़कर 593 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 353 करोड़ रुपये था। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को टीवीएस मोटर का शेयर BSE पर 2.2% की तेजी के साथ 2128 रुपये पर बंद हुआ।
TVS Motors reaches Rs 1 lakh crore market cap.#tvsmotorcompany #topnews #automobileindustry #sharemarket #marketvalue #topcompany2024 #todaynews #latestnews #newsupdate https://t.co/TsakvxzhnE
— karthik 💎💎💎 (@skarthikkvk95) February 18, 2024
TVS Motor Cap ब्रोकरेज के नए टारगेट के पार
दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजे के बाद कई ब्रोकरेज ने TVS mother’s stock के लिए टारगेट बढ़ाया था. हालांकि आज की रैली में शेयर ने बढ़ाए गए टारगेट के स्तर को भी पार कर लिया. गोल्डमैन सैश ने टीवीएस मोटर स्टॉक को न्यूट्रल रेटिंग के साथ 2,180 रुपये का टारगेट दिया था. गोल्डमैन सैश का पुराना टारगेट 2,050 रुपये का था. वहीं बोफा (बैंक ऑफ अमेरिका) ने टीवीएस को न्यूट्रल रेटिंग के साथ 2,160 रुपये का टारगेट दिया था।
TVS Motor Cap Nifty auto index का शिखर
शुक्रवार के कारोबार में TVS auto stak को आयी overall खरीदारी से भी मदद मिली है। आज के कारोबार में Nifty auto index 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 20,407.90 तक गया है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗