Unicommerce E solution IPO Update: Unicommerce E solution IPOऔर FirstCry की parent कंपनी ब्रेनबीज solution limited के Initial public offer यानी IPO में निवेश का आज आखिरी दिन है। 2 दिन में Unicommerce E-Solution का IPO Total 12.35 गुना subscribed हुआ। Retail category में यह issue 36.12 गुना, qualified institution Buyers (QIB) में 0.80 गुना और non-institutional investors (NII) category में 19.59 गुना subscribed हुआ।
Table of Contents
Unicommerce E solution IPO Update
ब्रेनबीज solution का IPO 2 दिन में Total 0.30 गुना subscribe हुआ। retail category में यह issue 1.08 गुना, qualified institution buyer’s (QIB) में 0.03 गुना और NII कैटगरी में 0.30 गुना subscribe हुआ।13 अगस्त को national stock exchange (NSE) और Bombay stock exchange (BSE) पर दोनों कंपनियों के शेयर List होंगे।
Unicommerce E solution IPO Update: 1.Unicommers E Solution
Unicommerce E Solution limited इस Issue के माध्यम से Total 276.57 करोड़ रु. जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹276.57 करोड़ के 25,608,512 fresh share issue कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक offer for sale यानी OFS के द्वारा एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।
Unicommerce E solution IPO Update: Maximum 1794 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे निवेशक
Unicommerce E -solution limited ने इस IPO का price band ₹102-₹108 तय किया है। ऐसे में निवेशक minimum 1 lot means 138 share’s के लिए bidding कर सकते हैं। इस IPO के Upper price band ₹108 के हिसाब से 1 lot के लिए apply करने पर, 14,904 रु.invest करना था। वहीं, maximum 13 lot यानी 1794share’s के लिए retail निवेशक apply कर सकते थे।
इसके लिए निवेशकों को Upper price band के हिसाब से 193,752 रु निवेश करना था। Gray market में Unicommerce E-solution का Premium 32.41% Listing से पहले Unicommerce E-solution का शेयर Gray market में 32.41% यानी 35 रु प्रति शेयर के premium पर पहुंच गया है। हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की listing की price Grey market की price काफी अलग होती हैं।
Unicommerce E solution IPO Update: आज कैसा रहा Unicommerce IPO का response
आज IPO के अंतिम दिन इस IPO को अच्छा खासा response मिला हैं।आज Last subscription वाले दिन IPO का यह issue 169.39 गुना subscribe हो गया हैं,और इसे कुल 237.16 करोड़ शेयरों की बोली मिली हैं।जबकि Offer पर 140 करोड़ शेयर हैं।
Details :
- Qualified Institutional buyer’s (QIS) : 138.75 गुना
- Non institutional investor : 252.48 गुना
*Retail individual investor’s : 131.15 गुना
*Totel subscription :169.39 गुना - *कंपनी की शेयरों की listing BSE &NSE पर 13 अगस्त को होगी।
Unicommerce E solution IPO Update: Unicommerce की स्थापना फरवरी 2012 में हुई थी
2015 में snapdeal ने खरीद लिया था। जो software-as-a-service (SaaS) Platform, brands, seller और logistics provider के लिए E – Commerce Operation Manage करती है। Unicommerces E solution में E commerce Platform snapdeal और Softbank का निवेश हैं।
- ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड
ब्रेनबीज Solution limited इस issue Total 4,193.73 करोड़ का है। इसके लिए कंपनी ₹1,666 करोड़ के 35,827,957 fresh share issue की थी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक Offer for sell यानी OFS के माध्यम से ₹2,527.73 करोड़ के 54,359,733 शेयर बेच रहे हैं।
Unicommerce E solution IPO Update: Maximum 416 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं
तय किया है। ऐसे में निवेशक इस IPO के लिए minimum 1 lot यानी 32 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे।इस IPO के Upper price band 465 के हिसाब से 1 लॉट के लिए apply करने के लिये 14,880 रु.Invest करने थे। वहीं, maximum 13 लॉट यानी 416 शेयर्स लिए retail निवेशकों को Upper price band के हिसाब से 193,440 रु. Invest करने हैं
3rd day IPO details
- Non institutional investor : 4.68 गुना
*Retail individual investor’s : 2.31 गुना
*Totel subscription : 12.22गुना
यह IPO आज 9 अगस्त को समाप्त होगा।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗