Volkswagen Virtus GT in India 2024: Volkswagen कंपनी ने इंडिया में लॉन्च की अपनी एक शानदार कार Volkswagen Virtus। यह कार अपनी Top speed और high performance के लिए चर्चे में हैं। Volkswagen Virtus एक फूल Safety Car है, और अगर virtus के Top Features की बात करें तो इस में Wireless Charging System और Wireless Android Auto/Apple CarPlay जैसे फीचर्स हैं। जानिए Virtus के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स विस्तार में।
Table of Contents
New Volkswagen Virtus GT Car
Virtus GT car बेहद ही शानदार लुक के साथ launch हुई हैं। यह कार अच्छे बजट में प्रीमियम फ़ील देने वाली कार मानी जा रही हैं। virtus अपने अच्छे सैफ्टी फीचर्स (Safety Ratings 5 Stars) high Tech Performance की वजह से भारत में फूल पैकेज कार हैं। इस कार अच्छा पाउअर्फल 999 – 1498 CC का इंजन दिया है। 521 Liters का अच्छा खासा बूट स्पेस हैं। virtus GT आपको 18.67 – 20.08 Kmpl का बड़िया माइलिज देती हैं , जो आपका ड्राइविंग Experience बेहतर बना देता हैं।
Feature | Description |
---|---|
Seating Capacity | 5 Seats |
Price Range | Rs. 11.55 Lakh to 19.40 Lakh (Ex-showroom, Delhi) |
Transmission | Manual / Automatic |
Mileage | 20.8 kmpl |
Colors Available | 8 |
Variants Available | 20 |
Engine | 999 – 1498 CC |
Power | 147.51 bhp @ 5000-6000 rpm |
Torque | 250 Nm @ 1600-3500 rpm |
Fuel Type | Petrol |
Boot Space | 521 Liters |
Airbags | Driver, Passenger, Side Front |
Safety Rating | 5 Star |
Volkswagen Virtus GT Exterior
Virtus GT बहुत ही खूबसूरत Exterior looks वाली कार हैं। जिसे देख कर कोई भी पहली बार में ही आकर्षित हो जाए। पाउअर्फल Integrated LED headlights with DRLs, Taillights और अच्छे dynamic design की वजह से attractive दिखती हैं। virtus GT में आपको Stylish डिजाइन वाले alloy Wheels मिलेंगे और साथ ही आपको Gloss black exterior elements भी मिलेंगे।
Virtus gT Interior
Virtus GT में आपको आराम दायक seating experiance मिलेंगा, जो आपकी जर्नी को बहुत ही कम्फ्टबल बना देता हैं। इस कार में pure Leather seats लगी हुई हैं। Digital interier experiance की बात करे तो, कार में आपको Digital Clock और Digital Odometer लगा हुआ हैं। कार में Dual Tone Dashboard के साथ ही आपको सूरज की रोशनी का मजा लेने के लिए sunroof दिया गया हैं।
Virtus gT engine & transmission
virtus GT में 999 – 1498 CC भारी पावर का इंजन लगा हुआ हैं। यह कार 4 सिलिन्डर के साथ आती हैं, जिसकी वजह से Max Power 147.51bhp@5000-6000rpm तक हो जाता हैं। virtus GT में turbo charger support करता हैं, यह कार manual transmission और Gear box 7 Speed DSG के साथ आती हैं।
Virtus gT Features
आज के समय में कार के लुक के साथ ही कर के फीचर्स की वजह से भी लोग आकर्षित होते हैं। उसी को ध्यान में रखते हूए volkswagen ने अपनी virtus gT को तरह तरह के फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च की हैं। इस कार में Petrol Fuel Tank Capacity 45 litres की दी गई हैं जिससे सफर में रुकावट का सामना ना करना पड़े। virtus gT की Top speed 190 kmph तक चली जाती हैं।
virtus gT power streeing, power window के साथ air conditioner, heater जैसे functions के साथ आती हैं। आपके सफर में वातारण की वजह से कोई दिक्कत हो, उस चीज को ध्यान में रखते हूए Automatic Climate Control भी दिया हैं। इस कार में high quality bluetooth connectivity और speakers दिया हुआ हैं।
virtus gT Price in india
Volkswagen virtus GT भारत में Rs. 11.55 Lakh to 19.40 Lakh (Ex-showroom, Delhi) इस price range के साथ भारत में लॉन्च हुई हैं। Ex-showroom price हर शहरों के हिसाब से तय की जाती हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗