सरकार द्वारा इसके लिये Website www.CyberCrime.gov.in पर भी शिकायत (report) दर्ज कराया जा सकता हैं।

fake international call की पहचान करने और उन्हें Block करने हेतु एक System तैयार किया गया हैं।

 Call के माध्यम से लोगों को cyber crime व financial fraud का शिकार बनाया जा रहा था,और उनके account से पैसे निकालने या ठगने के मामले सामने आये हैं।

वर्तमान में अगर किसी के पास धोखाधड़ी के इरादे से कोई call या massage या WhatsApp massage या अन्य platform पर आता हैं, तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Cyber crime या ठगी की सुचना भारत सरकार द्वारा जारी Cyber crime helpline no.1930 में दिया जाना चाहिए, क्योंकि चक्षु portal से no. block होने बाद भी आप दूसरे No.से cyber crime /fake call का शिकार हो सकते हैं।

 हाल के ही हफ्तों में विभिन्न Telecom Company के द्वारा Telecom operators द्वारा 2 माह के अंदर 6.8 लाख मोबाइल नं. का reverification करने के निर्देश दिये गये हैं

सरकार चक्षु के App version पर काम कर रही हैं, जल्द ही ये app के रूप में भी उपलब्ध होगा