भारत में बढ़ते quick commerce delivery system में आये तेजी का फायदा उठाते हुए uber India ने Hyper location quick delivery features को भारत के 9 शहरों में Launch कर दिया हैं।

uber India अब current location के पास के किराना या departmental store से सामान की delivery आपके घर पर कर देगा।

Uber ने अभी प्रारंभिक चरण में इस service को भारत में दिल्ली NCR, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, और लुधियाना में शुरू किया हैं।

भारत में Uber की नई सुविधा की कुछ लिमिट हो सकती हैं। यह केवल उन पैकेजों की डिलीवरी की परमिशन देगा जिनकी कीमत 5,000 रुपये या उससे कम है और जिनका वजन 5 किलोग्राम से कम है

Indian E Commerce platform Flipkart market plus की भी जल्द ही Quick Commerce क्षेत्र में प्रवेश की बात कही जा रही हैं। तो Uber के इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।

 pickup point ( pickup कहां से करना है ( store name & location) और Drop location order को डिलीवर किसे और कहां करना है,जैसी basic details शामिल होगा।