Uber India Hyper location quick store pickup service: Uber India ने भारत के 9 शहरों में Hyper location quick store pickup service को किया Launch

Uber India Hyper location quick store pickup service: भारत में बढ़ते quick commerce delivery system में आये तेजी का फायदा उठाते हुए uber india ने Hyper location quick delivery features को भारत के 9शहरों में Launch कर दिया हैं। इस तहत ride healing provider company uber india अब current location के पास के किराना या departmental store से सामान की delivery आपके घर पर कर देगा।

Uber India Hyper location quick store pickup
       
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   
                    Instagram Group                             Join Now        

Uber India Hyper location quick store pickup: शुरुआत में इन शहरों में launch किया गया…

Uber ने अभी प्रारंभिक चरण में इस service को भारत में दिल्ली NCR, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, और लुढ़ियाना में शुरू किया हैं। जिसे quick store pickup या Store pickup service कहा जा रहा हैं। कंपनी ने अभी दोपहिया वाहनों के जरिये अभी ये service की शुरुआत की हैं। इसमें ग्राहकों के order स्थानीय stores से लिये जाते हैं। वर्तमान में उबर के ग्राहकों को अपने सामान की कीमत का भुगतान सीधे store को करना होता हैं। लेकिन जल्द ही इसके Platform या app द्वारा direct payment facility के लिये योजना बन रही हैं।

Uber India Hyper location quick Store pickup service का इस्तेमाल कैसे कर पायेंगे?

Uber India Hyper location quick store pickup
Uber India Hyper location quick store pickup

जैसे आप अन्य e commerce website पर या App के माध्यम से अपने order की delivery के लिए Basic Details देते हैं, ठीक वैसे ही Uber की store pickup service के लिये भी same process को follow करना होगा। बात करें details की, तो इन details में कुछ basic information जैसे pickup point ( pickup कहां से करना है ( store name & location) और Drop location order को डिलीवर किसे और कहां करना है, जैसी basic details शामिल होगा।

दूसरे शब्दों से समझें तो जैसे Uber Cab book करने पर अपने ग्राहक की location automatically track कर लेता है और जब हम किसी और के लिए cab book कर रहे होते हैं तो mainuly location डाल देते हैं। ठीक उसी तरह store pickup service के लिए भी location और other details देनी होगी और सामान आपके घर डिलीवर हो जाएगा।order के successfully delivered हो जाने के बाद ग्राहक के mobile पर successful delivery का message और other details भी मिल जायेगा।

Uber India Hyper location quick Store pickup: अमेरिका में पहले से उपलब्ध हैं, यह service

बता दें कि store pickup की service अमेरिका में पहले ही launch की जा चुकी हैं, और फरवरी में delhi NCR में इस service की testing की बात सामने आयी थी। जिसके सफल हो जाने के बाद uber ने इसे भारत के 9 प्रमुख शहरों में Launch कर दिया हैं।

क्या-क्या होगा Uber Store Pickup से Deliver?

भारत में Uber की नई सुविधा की कुछ लिमिट हो सकती हैं। यह केवल उन पैकेजों की डिलीवरी की परमिशन देगा जिनकी कीमत 5,000 रुपये या उससे कम है और जिनका वजन 5 किलोग्राम से कम है।
इसके अलावा, इन पैकेजों को identity card या खरीददारी के लिए उपयोग किए गए क्रेडिट/डेबिट कार्ड के बिना डिलीवर नहीं किया जाएगा। साथ ही, ग्राहक इस सुविधा के माध्यम से शराब, दवाएं, ड्रग्स, फायरआर्म्स या ‘खतरनाक या अवैध वस्तुओं’ का ऑर्डर नहीं कर पायेंगे।

Uber का e commerce quick delivery Segment में प्रवेश महत्वपूर्ण

Uber India Hyper location quick store pickup

Uber के E -Commerce store pickup service system में रखे गये कदम को एक महत्वपूर्ण और चुनौती पूर्ण निर्णय बताया गया हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में इसके प्रतिद्वंद्वी कंपनियां like reliance की Danzo, Walmart में गिरावट देखी गयी हैं, और Walmart और OLA ने पिछले माह अपने सामान delivery service को बंद कर चुके हैं।

अन्य प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो, Zomato supported Blinkit, Nixon venture supported zepto,और
Swiggy, insta mart हैं। Indian E Commerce Platform Flipkart Market plus की भी जल्द ही Quick Commerce क्षेत्र में प्रवेश की बात कही जा रही हैं। तो Uber के इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।

Uber India Hyper location quick Store pickup: Delivery और logistics से जुड़े officer ने कहा

गुरु ग्राम स्थित delivery और logistics में काम कर चुके एक फर्म के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि Quick Delivery Commerce Platform के आने व उनकी संख्या बढने से ग्राहकों के खरीदारी के तरीके पर स्पष्ट प्रभाव पड़ा है। शहरी क्षेत्रों में, इन सेवाओं की मांग बढ़ रही है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि कंपनियों के नए खिलाड़ियों के लिए इस क्षेत्र में प्रवेश करने की गुंजाइश है।

अलग-अलग कंपनियों से अलग-अलग दृष्टिकोण अपनाने की उम्मीद की जाती है… कुछ भारी निवेश वाले डाक स्टोर मार्ग को चुन सकते हैं, जबकि कुछ डिलीवरी परत को बढ़ा सकते हैं। उबर अपने बाइक – टैक्सी उत्पाद से अपने मौजूदा दोपहिया बेड़े का लाभ उठा रहा है। इन Platform में दिये विभिन्न तरह के offer,व discount, Coupon, reward ग्राहकों को लुभाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top