What Is Pay As You Drive Policy 2024: जानिये भारत में क्यों हो रहा हैं, popular

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

What Is Pay As You Drive Policy 2024: यह एक वाहन की बीमा पालिसी हैं, जिसके अंतर्गत बीमा की premium वाहन के तय गति किलोमीटर के अनुसार तय होती हैं। जिससे वाहन चालकों के पैसों की बचत होती हैं। यही कारण हैं, कि भारत में वाहन चालकों द्वारा इसे अपनाने का चलन बढ़ा हैं।

बता दें कि लोग वाहनों का कम इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ‘pay as you drive’ फायदेमंद हो सकता है। हालांकि जो लोग साल में 10,000 किमी से ज्यादा गाड़ी चलाते हैं, उनके लिए यह फायदेमंद नहीं है।

What Is Pay As You Drive Policy
What Is Pay As You Drive Policy

What Is Pay As You Drive Policy 2024: किनके लिए फायदेमंद

What Is Pay As You Drive Policy
What Is Pay As You Drive Policy

कॉलेज छात्र, बुजुर्ग, सार्वजनिक वाहनों में ज्यादा सफर करने वाले या कई गाड़ियां रखने वाले लोग जो कभी-कभार गाड़ी निकालते हैं। इनमें  कर्मचारी और छोटे शहरों में कम दूरी तय करने वाले या पैदल चलना पसंद करने वाले लोग भी शामिल हैं। एक सर्वे के अनुसार, ये insurance लेने वालों में 35% hybrid mode काम करते हैं मतलब वे  सप्ताह में 2 या 3 दिन ही कार्यालय से काम करते हैं।

What Is Pay As You Drive Policy 2024: Premium कैसे निर्धारित होता हैं?

Pay as You drive बीमा के  अंतर्गत 3 पूर्व निर्धारित scale हैं: 2500 Km, 5000 Km और 7500 Km Bema coverage  खरीदते समय ग्राहकों को अपना slab चुनना होगा। premium का निर्धारण चुने गए scale के अलावा car के mac, model और driver की profile के आधार पर की जाती है।

What Is Pay As You Drive Policy 2024: कितनी बचत होगी

 यदि सामान्य बीमा में कुल प्रीमियम 10,000 रु. है तो 2,500 किमी slab चुनने पर premium में करीब 4,500 रुपए, 5,000 किमी चुनने पर 3,500 रु. 7,500 किमी slab में 2,500 रु. और 10,000 km slab में 2,000 रु. बच सकते हैं।

What Is Pay As You Drive Policy 2024: वाहन निर्धारित slab से ज्यादा चलने पर क्या करें?

What Is Pay As You Drive Policy
What Is Pay As You Drive Policy

ज्यादा चलने पर टॉप-अप करें: अगर आप  निर्धारित premium slab  किलोमीटर तक गाड़ी चला लेते हैं तो बीमा कंपनी आपको कुछ किलोमीटर बतौर Grass देती है। अगर उन्हें भी खर्च कर लेते हैं तो फिर Top-Up कराना जरूरी है। नहीं तो अगर आप किसी हादसे के शिकार हो जाते हैं तो आपका claim नहीं माना जाएगा। आपका Claim तभी मान्य होगा, जब आप पहले ही Top-Up करा चुके होंगे।

What Is Pay As You Drive Policy 2024: लगेगी Telemetric device

बीमा कंपनियां कार की running को track करने के लिए ग्राहकों के वाहन /कार में एक विशेष  device लगाती हैं। जिससे वाहन द्वारा तय की गयी दूरी किलोमीटर नापा जा सके। इस device के लिए ग्राहक से कोई पैसा नहीं लिया जाता।यह बिल्कुल free होती हैं। निर्धारित अवधि खत्म होने से पहले ग्राहक को अपने किलोमीटर बताने वाले मीटर की तस्वीर कंपनी को भेजनी होती है।

What Is Pay As You Drive Policy 2024: बीमा नियामक इरडा ने जारी किए निर्देश

इस साल जून में जारी अपने master circular में insurance regulatory (irada)ने insurance companyको निर्देश दिया था कि वे pay as you drive policy को ग्राहकों को primary option के रुप में offer दे सकते हैं, या इसकी जानकारी दे सकते है ।

तो इतंजार किस बात का आप भी जाइये और अपनी आवश्यकता व सहूलियत के हिसाब से ये policy चुककर अपने पैसों की बचत कीजिये।और मंहगे बीमा premium से आजादी पाइये।

Leave a Comment