WhatsApp Customize Feature Updates 2024:Whatsapp ने add किया शानदार calling feature और chatting experience बेहतर बनाने के लिये नये Latest 20 theme options

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

WhatsApp Customize Feature Updates: दुनियाभर का तीसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय social media app WhatsApp व भारत में popular social media messaging app WhatsApp अपने User’s को बेहतर experience देने व अपनी service को बेहतर बनाने के लिये लगातार नये updates व features लाते रहता हैं, इसी क्रम में WhatsApp ने इस बार calling feature व chat theme का नया feature roll out किया हैं, आइये जानते हैं, इसके बारें में…

WhatsApp Customize Feature Updates
WhatsApp Customize Feature Updates

WhatsApp Customize Feature Updates: शानदार calling features

WhatsApp Customize Feature Updates

WhatsApp Meta AI ने group व individual chat के लिये call link features को roll out करना शुरू कर दिया हैं। यह features अभी Beta for android version 2.24.21.29 में उपलब्ध हो गया हैं, जिसके सहायता से User’s individual व group chat में call link को create व share कर सकेंगे।

WABetainfo ने X पर updated features की जानकारी देते हुये एक screenshot share किया हैं,जिसके अनुसार,अब WhatsApp Meta AI User’s को फटाफट call link create करने का option मिलने वाला हैं।
New call link option shortcut chat attachment sheet में उपलब्ध हैं। इसे Chat bar में दिये गये attachment icon पर tap करके enter किया जा सकता हैं।

WhatsApp Customize Feature Updates: Chat theme features rollout हुआ

WhatsApp Customize Feature Updates

WhatsApp ने इस बार inbox को और सुंदर बनाने के लिए बड़ा update roll out करते हुये Chat theme feature पेश किया है जिसकी काफी वक्त से testing चल रही थी। अब आखिरकार इसे 20 new theme के साथ पेश कर दिया गया है। हालांकि अभी आप इस feature का मजा सिर्फ iOS device यानी iPhone पर ले सकते हैं।

WhatsApp Customize Feature Updates: Chat होगी Customize

Android के लिए अभी WhatsApp ने इसे roll out नहीं किया है। यह feature user’s को अलग-अलग color और wallpaper के साथ अपनी chat को Customize करने की सुविधा देगा, जिससे आपका messaging experience और भी मजेदार हो जाएगा।

Also Read: Book Metro Tickets On WhatsApp

22 Theme और 20 colour option  

WhatsApp Customize Feature Updates

नये theme feature के साथ user’s के पास चुनने के लिए 22 अलग-अलग theme और 20 colour हैं, जो उन्हें अपनी पसंद के अनुसार chat को Customize करने की सुविधा देते हैं। user’s एक Default theme को चुन सकते हैं जो सभी chat पर apply होगी या किसी खास chat के लिए अलग-अलग theme चुन सकते हैं। बता दें कि theme settings केवल आपके device पर ही दिखाई देंगी, जिसका मतलब है कि सामने वाले को यह नहीं पता चलेगा कि आपने उनके chat पर कौन सी theme लगा रखी है।

WhatsApp Customize Feature Updates क्यों है यह फीचर इतना खास?

Instagram पर भी आपको chat theme का option मिलता है लेकिन अब आप इसका मजा WhatsApp पर भी ले सकते हैं। यह feature user को अपनी chat को और बेहतर बनाने और उन्हें अपनी पसंद के अनुसार Customize करने की सुविधा देता है। अलग अलग theme और color के साथ, user’s अपने messaging experience को ज्यादा आकर्षक और मनोरंजक बना सकते हैं। इस feature से user’s group, person व group chat को आसानी से पहचान पायेंगे।साथ ही आप अपने family friends के लिये भी अपने अनुसार पसंदीदा theme चुन सकते हैं।

Chats के लिए set कर सकते हैं अलग-अलग wallpaper

Report के अनुसार user’s चुने गए message color पर based wallpaper भी set कर देगे। इससे select की गई theme और chat का overall look काफी बेहतरीन बन जाता है। खास बात है कि user chats के लिए अलग-अलग wallpaper भी सेट कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आपके WhatsApp के 2 chats की theme एक जैसी है, तो भी wallpaper के कारण ये दोनों अलग दिखेंगे। जल्द मिल सकता है feature WABetaInfo ने अपनी report में बताया है कि कंपनी ने इस feature को roll out करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे सभी user’s के फोन में ये feature आ जाएगा।

भविष्य में WhatsApp इस feature में और भी option जोड़ेगा, जैसे कि animation theme या theme को Customize करना शामिल है। हाल में ही WhatsApp ने insta की तरह WhatsApp status section में insta की तरह status को like व Status में tag व mention का option add किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top