Will Cafe Coffee Day Shut Down In India: दिवालिया होने के कगार पर,कंपनी पर NCLT के 228 करोड़ के default का आरोप latest

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Will Cafe Coffee Day Shut Down In India: National company law tribunal यानी NCLT ने coffee day enterprises limited (CDEL) के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है। coffee day enterprises, coffee day group की parent कंपनी है। coffee day group coffee houses की cafe coffee day chain Operate करता है।

Media report के अनुसार, NCLT की बेंगलुरु बेंच ने 8 अगस्त को IDBI Trusteeship services limited (IDBITSL) की दायर की गई याचिका को स्वीकार कर लिया।

Will Cafe Coffee Day Shut Down In India
Will Cafe Coffee Day Shut Down In India

Will Cafe Coffee Day Shut Down In India: CDEL पर 228.45 करोड़ रुपए के Default का आरोप

इस याचिका में 228.45 करोड़ रुपए के Default का दावा किया गया था और कर्ज में डूबी कंपनी के Operation की देखभाल के लिए एक Interim resolution professional को नियुक्त किया था।

Will Cafe Coffee Day Shut Down In India: CDEL ने NCDs के Coupon payment के भुगतान में चूक गई थी

CDEL एक रिसॉर्ट की मालिक है और उसे संचालित भी करती है। इसके अलावा कंपनी consultancy services भी प्रदान करती है। साथ ही कंपनी Coffee beans की बिक्री और खरीद का काम भी करती है। CDEL ने NCDs के Coupon payment का भुगतान करने में चूक गयी थी ।

Will Cafe Coffee Day Shut Down In India: Financial creditors ने 1,000 NCDs का subscription लिया था

Financial creditor ने private placement के माध्यम से 1,000 NCDs का subscription लिया था और मार्च 2019 में subscription के लिए 100 करोड़ रुपए का payment कर दिया था। इसके लिए CDEL ने IDBITSL के साथ एक agreement किया गया और Debaucher holder’s के लिये de bencher trusty के रूप में नियुक्ति करने पर सहमति व्यक्त की।

Will Cafe Coffee Day Shut Down In India: 2020 में CDEL को default notice जारी किया गया था

CDEL ने सितंबर 2019 और जून 2020 के बीच कई तारीखों पर due Total Coupon payment’s का भुगतान करने में चूक के बाद Debaucher trusty ने सभी Debaucher holders की ओर से 28 जुलाई 2020 को CDEL को default का notice जारी किया और NCLT से संपर्क किया था।

Will Cafe Coffee Day Shut Down In India: IDBITSL को दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने का अधिकार नहीं

CDEL ने इस कदम का विरोध करते हुए दावा किया कि IDBITSL को दिवालिया शुरू करने का अधिकार नहीं है। क्योंकि Debaucher Trusty agreement और Debaucher trust deed IDBITSL को CIRP शुरू करने का अधिकार नहीं देते हैं।

CDEL ने यह भी कहा कि IDBITSL ने application 7 सितंबर 2023 को दायर की थी, जबकि Default की तारीख 30 सितंबर 2019 है। नियम के अनुसार 29 सितंबर 2022 की समय सीमा से लगभग एक साल बाद application दाखिल की गई है।

Will Cafe Coffee Day Shut Down In India: सरकार ने 2019 में एप्लिकेशन दायर करने की अनुमति दी थी

IDBITSL के वकील ने कहा कि Debaucher trust डीड के क्लॉज 10.1 में कहा गया है कि उसे अपने अधिकारों का प्रयोग करने के लिए Debaucher holder से किसी specific authorization की जरूरत नहीं है। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने फरवरी 2019 में जारी एक notification में Debaucher trusties को insolvency & bank code (IBC) के section-7 के तहत application दायर करने की अनुमति दी थी।

CDEL की दलीलों को खारिज करते हुए दो सदस्यीय NCLT बेंच ने कहा कि CDEL ने Fy 20, Fy21, Fy22 और Fy 23 के लिए अपनी Annual report में स्वीकार किया है कि वह 14.24 करोड़ रुपए के ब्याज का भुगतान करने में चूक गई थी। यह कर्ज की स्पष्ट स्वीकृति है और इसलिए limitations के मुद्दे का उचित तरीके से ध्यान रखा गया है।

Will Cafe Coffee Day Shut Down In India: 2023 में NCLT ने CDGL के खिलाफ दिवालिया याचिका स्वीकार की थी।

जुलाई 2019 में Founder-chairman V.G. सिद्धार्थ के निधन के बाद कॉफी डे एंटरप्राइजेज संकट में है। कंपनी एसेट्स रेजोल्यूशन के माध्यम से अपने कर्ज कम कर रही है और संकट शुरू होने के समय से ही इसमें काफी कमी आई है। 20 जुलाई 2023 को NCLT की उसी बेंगलुरु बेंच ने कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (CDGL) के खिलाफ दिवालिया याचिका स्वीकार की थी।

इंडसइंड बैंक द्वारा दायर याचिका में CDGL पर 94 करोड़ रुपए का बकाया होने का दावा किया गया था। हालांकि, 11 अगस्त 2023 को अपीलेट ट्रिब्यूनल NCLAT ने इस याचिका पर रोक लगा दी थी और बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। CDGL, cafe coffee day chain की owner है और उसको संचालित भी करती है।

Leave a Comment