Wipro CTO Subha Tatavarti Resigns: भारत की दिग्गज IT company Wipro के management में मची उथल – पुथल के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी हैं, दरअसल आज 12 अगस्त कंपनी की Chief technical officer (CTO) सुभा टाटावर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि वे 16 अगस्त तक कंपनी में रहेंगी।
Table of Contents
Wipro CTO Subha Tatavarti Resigns: शेयर पर पड़ा असर
जिसका सीधा असर कंपनी के शेयर्स पर देखने को मिला, जैसै ही कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है आज Wipro शेयर आज कारोबार के दौरान 2% तक टूटकर 485.25 रुपये के Intra day low पर पहुंच गए थे।
बता दें इससे पहले कंपनी के CEO थियरी डेलपोर्ट ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं, मई महीने में कंपनी के Chief operating officer (COO) अमित चौधरी और APMEA president अनीस चेंचाह के इस्तीफे की खबर सामने आयी थी।
Wipro CTO Subha Tatavarti Resigns: कंपनी ने क्या कहा?
विप्रो ने शेयर बाजार से कहा कि Chief technology officer शुभा टाटावर्ती ने 12 अगस्त को इस्तीफा दे दिया और 16 अगस्त, 2024 से प्रभावी रूप से पद छोड़ देंगे। बता दें कि टाटावर्ती मार्च 2021 में अपने पूर्व CEO थियरी डेलपोर्ट के तहत विप्रो में शामिल हुई थीं।
इस साल अप्रैल में नये CEO श्रीनिवास पल्लिया की नियुक्ति के बाद टाटावर्ती की “डेलापोर्ट कैंप” से चौथी बड़ी विदाई है।
कंपनी ने इस्तीफे की वजह बताते हुये कहा कि सुभा टाटावर्ती कंपनी के बाहर नये अवसरों को तलाशने के लिये इस्तीफा दे रही हैं।
Wipro CTO Subha Tatavarti Resigns: सुभा टाटावर्ती मार्च 2021 में विप्रो में शामिल हुई थीं
सुभा टाटावर्ती मार्च 2021 में विप्रो में शामिल हुई थीं। वे सैन फ्रांसिस्को के खाड़ी एरिया से कंपनी का काम करती थीं। सुभा से पहले 17 मई को chief operating Officer ( COO ) अमित चौधरी ने विप्रो से इस्तीफा दिया था।
Wipro CTO Subha Tatavarti Resigns: थिएरी डेलापोर्ट के रिजाइन देने के बाद यह इस्तीफे हुए
विप्रो के MDऔर CEO थिएरी डेलापोर्ट के 6 अप्रैल को इस्तीफा देने के बाद यह तीन बड़े इस्तीफे हुए हैं। अमित, अनीस और डेलापोर्ट तीनों ने फ्रांस की टेक कंपनी कैपजेमिनी में काम किया है।
वहीं अमित और अनीस दोनों विप्रो में तब शामिल हुए थे, जब डेलापोर्ट कंपनी के CEO थे। संजीव जैन कंपनी के MD और CEO श्रीनिवास पल्लिया को रिपोर्ट करते हैं और विप्रो की एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर भी बने रहेंगे।
थिएरी डेलापोर्ट के इस्तीफा देने के बाद कंपनी ने उनकी जगह श्रीनिवास पल्लिया को विप्रो का नया CEO और MD बनाया था। डेलापोर्ट पिछले चार साल से विप्रो में थे। थिएरी को विप्रो का नेतृत्व करने के लिए फ्रांस की टेक कंपनी कैपजेमिनी से लाया गया था। थिएरी का 31 मई 2024 को कंपनी में उनका आखिरी दिन था।
Wipro CTO Subha Tatavarti Resigns: कंपनी के वर्तमान CEO हैं,श्रीनिवास पल्लिया
कंपनी के वर्तमान CEO श्रीनिवास पल्लिया 1992 से कंपनी के साथ जुड़े हुये हैं और उन्होंने कई leadership position में काम किया है। उन्होंने कंपनी की Consumer business Unit के president और business application services के global head के रूप में भी काम किया है।
कंपनी की official website के अनुसार , श्रीनिवास पल्लिया ने IIT बैंगलोर से इंजीनियरिंग और master in Management की पढ़ाई की है। उन्होंने Howard business school के leading global business Program & macgil executive institute से advance leadership program की भी पढ़ाई की है।
Who Is Subha Tatavarti? Know All About Wipro CTO Who Resigned From Her Post To Pursue Opportunities Outside Companyhttps://t.co/q6LnaE4Ua1#SubhaTatavarti #Wipro #CTO #Resign #ResignationLetter #WiproCTO @subhatatavarti @Wipro
— LatestLY (@latestly) August 13, 2024
Wipro CTO Subha Tatavarti Resigns: जून तिमाही के नतीजे
सूचना प्रौद्योगिकी (IT)कंपनी विप्रो का FY 2024-25 में net profit जून तिमाही के अंतर्गत सालाना आधार पर 4.6 % बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये रहा। बेंगलुरु की कंपनी की आय हालांकि 2024-25 की पहली तिमाही में 3.8 % घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसे आगामी सितंबर तिमाही में IT service segment से 260-265.2 करोड़ डॉलर तक आमदनी की उम्मीद है।
विप्रो के CEO & MD श्रीनिवास पलिया ने कहा कि कंपनी ने एक और तिमाही में एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के बड़े सौदे हासिल किए। उन्होंने कहा कि कंपनी के शीर्ष खातों में वृद्धि जारी है, साथ ही ‘अमेरिका 1’ रणनीतिक बाजार इकाई (SMU), बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) और उपभोक्ता क्षेत्रों में वृद्धि हुई।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗