X Block Account Option Feature: Social media platform समय – समय पर अपने User’s की सुविधा को ध्यान में रखते हुते कुछ नये बदलाव करते हुते features में update करते रहती हैं। इसी क्रम में Social media X ने अपने User’s के privacy को ध्यान में रखते हुते एक बड़ा बदलाव किया हैं। आइये जानते हैं, इसके बारें में…
Table of Contents
X Block Account Option Feature: Blocking features हुआ updated
Platform X ने अपने blocking features का Updated & controversial version roll out किया हैं।इस tool को X पर बेहतर Control व User’s experience के लिये design किया गया हैं।
User’s को best experience provide करने के लिये कंपनी ने इसमें कई modification किये हैं। अभी तक X का blocking features उन account को restrict करने का सुविधा देता था, जिसके साथ वो directly connect नहीं होना चाहते हैं।
X Block Account Option Feature: नहीं भेजा जा सकेगा direct massage
अब नये update के बाद अन्य social media platform जैसे WhatsApp, insta, facebook की तरह ही User’s को block account से direct massage Received नहीं हो पायेगा, इससे User’s की privacy Safety बढ़ेगी।
साथ ही साथ block account वाले User’s account को follow व उनके post में reaction जैसे like, dislike , reply या repost नहीं कर पायेंगे।
हालांकि यदि User’s की post setting यदि public mode पर हैं तो block account वाले भी User के post को देख पायेंगे। और साथ ही उनके follower की list भी देख पायेंगे,जिसे लेकर कुछ negative comments व सुरक्षा कारणों से musk के इस नये पहल का कुछ User’s विरोध भी कर रहे हैं।
पर यदि आपकी post setting protected हैं, तो approved किये चुनिंदा follower ही आपके उस post को देख पायेंगे।
X Block Account Option Feature: Block user’s को नहीं मिलेगा Notification
इस नये update की एक और खास बात ये हैं, कि block User को इसका notification नहीं मिलेगा।
हालांकि block user block करने वाले account को visit करना चाहेगा, तो उसे इस बात की जानकारी प्राप्त हो जायेगी कि उसे block कर दिया गया है। इसके साथ ही block account के post भी user’s के timeline में Show नहीं होंगे।
In a recent update, X (formerly known as Twitter) has changed its blocking policy. While the option to block accounts remains, blocked accounts can now view your public posts, provided your account is not set to private.#Tech #Startup https://t.co/lybmruzFp3
— The Daily Star (@dailystarnews) November 6, 2024
ऐसे Block करें Account
- X पर किसी भी account को block करने के लिये User’s को उस account के किसी post के 3 dot पर Click करना होंगा।
- या आपको account के profile page पर जाना होगा।
- अब यहां आपको block option को touch करके Confirm करना होगा।
- और यदि आप किसी block account को कभी Unblock करना चाहें तो उस profile में जाकर Unblock Option को Confirm कर दें।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗