जर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने HDFC Group को yes
Bank ,ICICI बैंक सहित 6बैंको में 9.50% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी हैं। इन 6 बैंकों में ICICI bank, Bandhan bank, Axis bank, Yes bank, Indusind bank, Sarvoday small finance bank के नाम शामिल हैं।
ज्ञात हो,कि पिछले साल दिंसबर में HDFC Group में इस हिस्सेदारी के लिये RBI से खरीदारी के लिये मंजूरी मांगा था,जिसे सोमवार 5 फरवरी को RBI द्वारा मंजूरी दी गयी। इसके साथ ही RBI ने कहा -कि इन बैकों में खरीदा गया हिस्सा 9.50% से अधिक ना हो।
इस खबर के साथ हीआज Yes bank के Share में 10% से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया
Table of Contents
Yes Bank : RBI की मंजूरी 1 वर्ष के लिये मान्य :-
बता दे कि RBI. की मंजूरी के बाद HDFC Group को 1 वर्ष के अंदर 5 फरवरी 2025 तक इन बैंकों में 9.50% तक हिस्सेदारी बढा़नी होगी। HDFC Group अपनी कंपनी ,HDFC bank, HDFC mutual fund, HDFC Asset management Company, HDFC Ergo ,HDFC Life insurance के द्वारा इन बैंको की हिस्सेदारी खरीदेगा। 1 साल के अंदर खरीरदारी नहीं करने पर
RBI द्वारा पुनः मंजूरी लेना होगा।
YES BANK के शेयरों में तेजी ….
RBI के HDFC Group को मिली मंजूरी के बाद आज सुबह share market में YES Bank के शेयरो में 10%से अधिक
उछाल दर्ज किया गया,बता दे,कि बैंक का शेयर 10.31% तेजी के साथ 25.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह पिछले सत्र में 22.80 रुपये पर बंद हुआ था और आज 23.02 रुपये पर खुला। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 26.25 रुपये और न्यूनतम स्तर 14.10 रुपये है।
दूसरी ओर HDFC bank के शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। यह 0.28 % गिरावट के साथ 1441 रुपये पर है। शुरुआती कारोबार में यह 1436.30 रुपये तक गिर गया था।
बैंक का कहना है कि यह HDFC बैंक पर लागू नहीं होता है बल्कि HDFC Bank Group से जुड़ा मामला है। इस कारण इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी आई थी और यह 1548.90 रुपये पर पहुंच गया था। 10.30 बजे यह 1.52 परसेंट की गिरावट के साथ 1515.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। HDFC bank देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है।
⚡Stock Market News – 6 Feb 2024⚡
— Fracxns (@fracxns) February 6, 2024
Follow @fracxns for more updates! #nykaa #tata #tcs #greenhydrogen #greenbus #yesbank #hdfc #india #share #money #investment #trading #finance #investing #invest #stockmarket #stocks #StockMarketindia #stockmarketnews #stockmarketinvesting pic.twitter.com/Fwu9fE4ccN
YES Bank के share में तेजी क्यों?
बसाव कैपिटल के संस्थापक और निर्देशक संदीप पांडे ने कहा, “YES Bank में 9.50 % तक कुल हिस्सेदारी बढ़ाने HDFC बैंक की योजना को RBI की मंजूरी के बाद Bulls YES बैंक के शेयरों पर अधिक दांव लगा रहे हैं।”
SBI के बाद, HDFC बैंक एक और बड़ा बैंक है जिसने YES बैंक में इतनी बड़ी Cross holding करने की घोषणा की है और आज की वृद्धि को केवल इस विकास के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।”
वर्तमान में HDFC Group का ICICI Bank में 3.43% में
हिस्सेदारी
HDFC Group का वर्तमान में Exis Bank में 2.57%और ICICI Bank में 3.43%की हिस्सेदारी हैं।अन्य बैंकों में वर्तमान में कोई भी हिस्सेदारी नहीं हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗