zomato CEO deepinder goyal billionaire: Online food Delivery Platform Zomato limited के share ने आज सोमवार (15 जुलाई) को all time high बनाया। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 232 रुपए के high पर पहुंचा। इसके साथ ही zomato के founder और CEO दीपिंदर गोयल की कंपनी में हिस्सेदारी की वैल्यू अब 1 billion doller से ज्यादा की हो गई है।
आज शाम शेयर बाजार में कारोबार बंद होने पर भी Zomato का शेयर 3.05% की तेजी के साथ 229.25 रुपए पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान कंपनी का market cap भी 2 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया था। हाल में ही कंपनी ने Platform fees में 20% के बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था। इस वजह से ही कंपनी के शेयर में यह तेजी देखने को मिल रही है।
Table of Contents
zomato CEO deepinder goyal billionaire
Online food delivery plateform Zomato के दीपिंदर गोयल (Zomato Founder and CEO) अरबपति बन गए हैं. इसी के साथ गोयल भारत के सबसे अमीर पेशेवर प्रबंधक (India’s Richest Professional Manager) बन गए हैं।
- Forbes real time billionaire index में 41 साल के दीपिंदर गोयल की net worth 1.4 अरब डॉलर है. दुनिया भर के अमीरों की ताजा सूची में दीपिंदर गोयल 2173 वें पायदान पर हैं।
zomato CEO deepinder goyal billionaire: गोयल के 36.94 करोड़ शेयरों की कीमत 1 billions doller हुई
मार्च तिमाही के shareholding pattern के अनुसार, गोयल के पास zomato के 36,94,71,500 शेयर थे, जो कंपनी में 4.26% हिस्सेदारी के बराबर है। BSE पर कंपनी का शेयर आज 232 रुपए के high पर पहुंचा, इसके साथ ही गोयल के 36.94 करोड़ शेयरों की कीमत 8,571.74 करोड़ रुपए यानी 1.02 billion doller हो गई है।
#DeepinderGoyal becomes #India's newest billionaire after #Zomato's multibagger rally
— Economic Times (@EconomicTimes) July 15, 2024
🔴 Catch the day's latest news here ➠ https://t.co/AQo9o0kWwH 🗞️ pic.twitter.com/LEBidcaDl5
zomato CEO deepinder goyal billionaire: Zomato के शेयर ने एक साल में 170% का return दिया
Zomato के शेयर ने पिछले 5 दिन में 8.08%, एक महीने में 20.21%, 6 महीने में 69.96% और एक साल में 182.88% का return दिया है। कंपनी ने जनवरी से अब तक shareholders को 69.96% का return दिया है। zomato का market capitalization अभी 1.99 लाख करोड़ रुपए है।
zomato CEO deepinder goyal billionaire: Zomato ने 6 rs. Platform fees का ऐलान किया था
एक दिन पहले 14 जुलाई को food delivery plateform Zomato & swiggi दोनों कंपनियों ने plateform charge में 20% का बढ़ोत्तरी करने का घोषणा किया गया था। गौरतलब हैं कि अब दोनों कंपनियां के ग्राहकों को हर order पर 6 रुपए plateform fees देनी होगी।
Zomato और swiggi दोनों ने बेंगलुरु और दिल्ली जैसे markets के लिए यह plateform fees बढ़ाई है। यह पहली बार नहीं जब दोनों कंपनियों ने plateform fees में बढ़ोतरी की है। 3 महीने पहले भी दोनों कंपनियों ने plateform fees बढ़ाकर 5 रुपए की थी।
Zomato ने पिछले साल Platform fees लेना शुरू किया था, दोनो कंपनियों ने profitability बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। zomato और swiggy ने पिछले साल से Platform fees लेना शुरू किया था। तब दोनों कंपनियां शुरुआत में 2 रुपए Platform fees charge करती थीं। बाद में दोनों इसे बढ़ाकर 3 रु. से फिर 4रु.कर दिया था।
zomato CEO deepinder goyal billionaire: जोमैटो के शेयर में भारी उछाल
बीते जुलाई 2023 से लेकर वर्तमान समय तक जोमैटो के शेयर में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में जोमैटो के शेयर ने 232 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया है. जिसके चलते zomato का market camp 2 ट्रिलियन रुपये से ऊपर चला गया।
zomato CEO deepinder goyal billionaire: Zomato के शेयर में उछाल का कारण
- Platform fees में बढ़ोत्तरी
- Goldman जैसे Brokerage house भी zomato पर bluish हैं और उनका कहना है कि अब zomato के main food distribution business की तुलना में ब्लिंकिट की वैल्यू बढ़ी है।
- Online food delivery के मार्केट का सबसे बड़ा profit share करने वाली zomato को लगातार अच्छी demond मिल रही है।
- T-20 world cup, IPL 2024 के समय और भयंकर गर्मी के दौरान zomato को food delivery Platform और ब्लिंकिट दोनों जगह पर भरपूर order मिले जिससे मुनाफा बढ़ा है।
zomato CEO deepinder goyal billionaire: deepinder goyal net worth
Media report के अनुसार, Zomato के founder दीपिंदर गोयल भारत के सबसे अमीर पेशेवर प्रबंधक बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 8300 करोड़ रुपये से अधिक है। दीपिंदर गोयल की जोमैटो में 4.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनके पास कंपनी के कुल 36.95 करोड़ शेयर हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗