Zomato CEO Deepinder Goyal new Bentley Car: Zomato के Co- founder दींपेंदर गोयल एक बार फिर चर्चा में छाये हुये हैं। लेकिन इस बार अपनी कंपनी के कारण नहीं, ब्लकि अपने शौक के कारण, दरअसल Luxury sport’s Car के शौकीन Zomato के Co- founder & CEO दींपेंदर गोयल के Car collection में एक और नयी कार शामिल हो गयी हैं। जिसका नाम Bentley हैं, और इसकी कीमत 6.5 करोड़ बताया जा रहा हैं।
Table of Contents
Zomato CEO Deepinder Goyal new Bentley Car
में यह कार Bollywood star रणवीर कपूर के पास भी हैं।जिसका colour Blue हैं। इससे पहले गोयल साल के शुरुआत में भारत की पहली Aston Martin ली थी, जिसकी भी खूब चर्चा हुई थी। यह Car गोयल ने ऐसे समय में ली हैं, जब उनकी कंपनी के शेयर High पर कारोबार कर रहे हैं। हाल में ही Zomato ने अपने Q1 result 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुये ऊंची छलांग लगाकर 253 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया हैं। Bentley को Goyal के success symbol के रूप में देखा जा रहा हैं।
Zomato CEO Deepinder Goyal new Bentley Car: आइये आपको इस luxury car के बारें में बताते हैं
- बता दें कि इस कार का पूरा नाम Bentley Continental GT speed हैं। जो कि अमीरों के बीच काफी popular हैं।क्योंकि ये अपने Comfort के लिये पहचानी जाती हैं।
- यह आकर्षक yellow Colour की कार कुछ दिन पहले दिल्ली के traffic signal में देखा गया था,जिसे कई लोगों ने social media में share किया गया था।
- Social media में अब दींपेंदर गोयल को Bentley वाले भईया के नाम से teg किया जा रहा हैं,जो कि लगातार trand में बना हुआ हैं।
Zomato CEO Deepinder Goyal new Bentley Car: Features
- इस शानदार कार में सिर्फ 2 दरवाजे दिये गये है।
- इस model में powerful W12 इंजन दिया गया हैं।
- इस powerful इंजन की खासियत ये हैं, कि इसे 12 Cylinder के साथ “hand made” model हैं।
- यह Bentley line up में दूसरा सबसे बड़ा शक्तिशाली इंजन हैं।
- हालांकि कंपनी जल्द ही इसका production बंद करने वाली हैं, क्यों कि कंपनी 2026 तक completely hybrid या electric model में shift होना चाहती हैं।
Zomato CEO Deepinder Goyal new Bentley Car: Bentley speed & performance
इस शानदार Bentley Continental GT speed की performance की बात करें तो यह कार 641 BHP और 900 NM का Tark generate करती हैं। साथ ही इस कार को 8-speed ZF automatic transmission से जोड़ा गया हैं। और यह 1 All -wheel drive system के साथ आती हैं।
अगर इस luxury कार के speed के बारें में बात करें तो कंपनी का दावा हैं, कि यह कार सिर्फ 3.5 second में 0 से 100 km /hrs. की speed पकड़ लेती हैं।और इसकी सार्वधिक speed की बात करें तो 315km /hr. हैं।
Weeks after achieving billionaire status, Zomato CEO Deepinder Goyal purchased a Bentley Continental GT Speed worth Rs 6.5 crore.
— Indian Startup News (@indstartupnews) August 2, 2024
The Continental GT Speed is the latest addition to Goyal’s luxurious car collection, which includes a Ferrari Roma, Porsche 911 Turbo S, and… pic.twitter.com/oWXPjF2M8z
Zomato CEO Deepinder Goyal new Bentley Car: facts About Deepinder Goyal
41 वर्षीय दींपेंदर गोयल की कंपनी Zomato ने हाल में ही 253 करोड़ के मुनाफे में से 83 करोड़ रु.plateform fees से प्राप्त किया हैं। zomato के शेयर एक साल में 300% तक बढ़ा हैं, जिसके कारण गोयल कम समय में ही अरबपतियों के सूची में शामिल हो गये हैं। वर्तमान में दींपेंदर गोयल का market cap.1.7 अरब dollar (लगभग 14 करोड़ रु.)
दर्ज किया गया हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗