Zomato Festive Season Platform Fees: देश के सबसे बड़े food delivery plateform Zomato ने
Festive season में मौके का फायदा उठाते हुते plateform fees 6 रु. से बढ़ाकर 10 रु.कर दिया हैं। जिससे ग्राहकों के जेब में बड़ा झटका लग गया हैं।
Table of Contents
Zomato Festive Season Platform Fees: Company ने app notification से दी जानकारी
कंपनी ने 23 अक्टूबर को App notification में platform fees बढ़ने की जानकारी देते हुये कहा – ‘यह शुल्क हमें Zomato को चालू रखने के लिए अपने बिलों का भुगतान करने में मदद करेगा। Festival season के दौरान services को बनाए रखने के लिए, इसमें थोड़ी बढ़ोतरी की गई है।
Zomato Festive Season Platform Fees: Zomato ने 2 रुपए से की थी plateform fees की शुरुआत
अगस्त 2023 में, Zomato ने अपने Margin को बढ़ाने और profitable बनने के लिए 2 रुपए का plateform fees शुरू किया था। कंपनी ने बाद में इसे बढ़ाकर 3 रुपए कर दिया और 1 जनवरी को 4 रुपए कर दिया। फिर इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 6 रुपए कर दिया था। और अब 10रु. कर दिया हैं। हालांकि ये कुछ प्रमुख शहरों के लिए बढ़ा हैं या सभी शहरों के लिये ये स्पष्ट नहीं हुआ हैं।
Platform fees किसी भी online plateform द्वारा प्रत्येक order पर लगाया जाने वाला शुल्क हैं। जैसे Zomato की बात करें तो हर एक food order पर लागू होने वाला additional charge हैं। ये GST, रेस्तरां charge और delivery fees से अलग है। ये plateform प्रति दिन 20 से 25 लाख order delivered करता है।
Zomato Festive Season Platform Fees: Plateform fees पर User’s का reaction
Zomato के platform fees बढ़ाने पर User’s ने अपना reaction social media द्वारा जाहिर किया..
जिसमें एक User’s ने लिखा – Zomato ने plateform fees बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया। वे स्पष्ट रूप से festival का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने यह बकवास ₹2 P.O से शुरू की। और अब वे प्रतिदिन 20 लाख से अधिक ऑर्डर संभालते हुए कैश बटोरते हैं।”
वहीं एक अन्य user’s ने लिखा – “#Zomato ने festive season के लिए plateform fees को 10 रुपये तक बढ़ा दिया है। यहां justification है “आपको अब लत लग चुकी है इसलिए हमारा फर्ज है कि हम अब इसका पूरा फायदा उठाए। खाते रहें और app का बटन दबाते रहें। हमारा अगला वेंचर हेल्थ केयर पे है।” वहीं एक यूजर लिखता है, “उसेन बोल्ट से भी तेज है Zomato की बढ़ती plateform fees।”
Zomato Festive Season Platform Fees: Zomato का शेयर प्रर्दशन
platform fees में बढ़ोत्तरी की खबर के बाद आज Zomato के share में करीब 3% की तेजी है। आज के कारोबार में ये 264 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर ने एक साल में 140% का return दिया है। वहीं इस शेयर दोगुना से ज्यादा बढ़ चुका है।
Zomato Festive Season Platform Fees: जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ा
Zomato का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का consolidated net profit 36 करोड़ रुपए था।
Zomato ने मंगलवार, 22 अक्टूबर को FY 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का दूसरी तिमाही में Revenue 68.50% बढ़कर 4,799 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में Revenue 2,848 करोड़ रुपए था।
Zomato Festive Season Platform Fees: Consolidated profit मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन
कंपनियों के रिजल्ट दो भाग में आते हैं- standalone और consolidated।
- Standalone में केवल 1 unit का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है, जबकि consolidated financial report में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।
बात करें तो , Zomato की ब्लिंकिट समेत 28 subsidiary, 1 trust और 1 associates कंपनी हैं। इन सभी के financial report को मिलाकर consolidated कहा जाएगा। वहीं, अगर blinkit अलग से result जारी कर दे तो standalone कहलायेगा।
- कंपनी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। Zomato ने हाल ही में movie Ticket business में entry ली है।
- कंपनी ने 1नया Startup शुरू किया हैं, जिसका का नाम Continue रखा गया है।ये business health और wellness पर focus करने के लिए बनाया गया है।
Foodtech major Zomato has hiked its platform fee for the fourth time this year, to INR 10, ahead of the festive season👇
— Inc42 (@Inc42) October 23, 2024
This marks a 400% increase since it began charging platform fees on orders last August at INR 2.
According to a notification on the app, “This fee helps us… pic.twitter.com/o2bh8bR26M
also read: Zomato CEO Deepinder Goyal
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗