Zomato Paytm deal in India:- Online food delivery Platform Zomato और fintech firms paytm के बीच एक business deal को लेकर बात -चीत चल रही हैं। Stock exchange filing से मिली जानकारी के अनुसार,zomato paytm के movie ticket service और event business खरीदने पर विचार कर रही हैं।
जैसा कि Zomato ने exchange filing में बताया कि हम paytm के movies और ticketing business को खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसके लिए बोर्ड की मंजूरी लेनी पड़ेगी। वहीं, paytm ने zomato का नाम लिए बिना confirm किया कि दोनों कंपनियों के बीच बात हो रही है।
Table of Contents
best Zomato Paytm deal in india: ₹1500 करोड़ में हो सकती है डील
Media report के अनुसार, यह deal अगर successful होती हैं,तो लगभग 1500 करोड़ रू.के होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। हालांकि अभी deal और रकम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया हैं।
best Zomato Paytm deal in india: दूसरा बड़ा Buyout
Paytm के साथ इस deal के बाद Zomato food और Grocery के साथ-साथ entertainment जैसे category में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुये में consumer demons को पूरा करना चाहता है। अगर यह deal successful हो जाती है, तो यह zomato के लिए दूसरा सबसे बड़ा buyout होगा। इससे पहले कंपनी ने 2022 में quick commerce Platform blinkit को 4,447 करोड़ रुपए में खरीदा था।
Paytm movie & paytm insider का होगा merge
Media सुत्रों के अनुसार, ये deal अगर होती हैं तो paytm movie और paytm insider को merge करके 1 unit बनाया जाएगा। इस Segment में zomato की दिलचस्पी काफी समय से है, इसलिए यह deal होने के काफी chances है।
2017 में paytm ने online ticketing & event किया open Paytm की Parent company one 97 Communication ने 2017 में event management company Only much louder र (OML) online ticketing &event Platform insider.in को ₹35 करोड़ में खरीदा था।
best Zomato Paytm deal in india: इस पर paytm ने कहा
Paytm ने इस संबंध में कहा कि कोई भी कंपनी आये दिन अलग-अलग तरह के रणनीति से जुड़े मौकों की तलाश करती है. Paytm के entertainment business को बेचने का फैसला भी ऐसा ही एक मौका है, जिसके लिए खरीदार की तलाश की जा रही है. जैसा कि हम तिमाही नतीजों के दौरान बता चुके हैं कि अब हमारा focus payment और financial services के साथ-साथ Goods Commerce’s पर रहेगा, जिसे मर्चेंट्स के बिजनेस को बढ़ाने में मदद के लिए डिजाइन किया गया है।
अभी कुछ भी तय नहीं हैं,बातचीत चल रही हैं। फरवरी 2024 के बाद से लगातार paytm को RBI के action के बाद वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा हैं, हाल में ही paytm ने अपने कई सारें कर्मचारियों की छटनी कर दी हैं।और कंपनी को शेयर बाजार में भी लगातार उतार -चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा हैं। शुक्रवार को paytm के शेयर शुक्रवार को अपने opening price 428.05 से 1.04% फिसलकर कारोबार कर 423.60 रु. के भाव पर बंद हुये थे।
चौथी तिमाही में जोमैटो को 175 करोड़ का मुनाफा
zomato share price: Zomato ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 175 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q4FY23 में, जोमैटो को 188 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। ये लगातार चौथी तिमाही है जब कंपनी की कमाई हरे निशान यानी मुनाफे में रही।
वहीं, पूरे वित्त वर्ष की बात करें, तो कंपनी ने 2024 में 351 करोड़ रुपए का consolidated net profit दर्ज किया। सालभर में कंपनी ने 12,114 करोड़ revenue जुटाया। वित्त वर्ष 2023 में जोमैटो 971 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था और रेवेन्यू 7,079 करोड़ रुपए रहा था।
2008 में foody bey के रुप में शुरु हुआ Zomato देश का पहला food tech
best Zomato Paytm deal in india: unicorn है। 1 billion doller से ज्यादा value वाले startup unicorn कहलाता हैं। Zomato ने पहली बार 2024 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।
Zomato एक technology platform हैं जो ग्राहकों, रेस्तरां partner’s और delivery partner’s को आपस जोड़कर अपनी food delivery के साथ grocery delivery service अपने ग्राहकों को प्रदान करता हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗