Vodafone Idea fPO: वित्तीय संकट से लड़ रही Vodafone Idea 18,000 करोड़ रू. का FPO (Follow on public offer) लाने का एलान कर दिया हैं। यह FPO 18 से 22 अप्रैल तक open रहेगा।
Table of Contents
Vodafone Idea fPO: सरकार ने दिया FPO को समर्थन
आज सरकार की ओर से जारी बयान में Vodafone Idea के FPO को support करने की बात कही हैं। वित्त सचिव का कहना है कि FPO के माध्यम से Vodafone idea के रकम जुटाने के फैसले को समर्थन दिया है। आपको बता दें कि सरकार कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखती है। सरकार Vodafone Idea के investment plans से impress हैं।साथ ही साथ इन्होंने कहा कि भारत के economical growth, बाजार में Healthy Competition बनाये रखने के और consumer Safety के लिये हमें कई Operator’s की आवश्यकता हैं।
मार्च तिमाही के आधार पर BSE पर shareholders pattern के according vodafone idea में सरकार की 32.19% हिस्सेदारी हैं। बता दें कि यह FPO भारत का सबसे बड़ा FPO होगा। इस दौरान आज Vodafone idea के शेयर 2% की गिरावट के साथ 12.90 रु. के भाव पर कारोबार कर रहें हैं।
Vodafone Idea new FPO
- Price band
Vodafone idea FPO के लिये price band 10 रुपये से 11 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। - Lot price
Investro को न्यूनतम 1298 शेयरों की बोली और इसके बाद 1298 शेयरों के मल्टीपल में आवेदन करना होगा। यानि कि आपको इस FPO के upper price band 11 रु.के हिसाब से 1 lot के लिये apply करते हैं, तो आपको 14,278 रु. लगाने होगें। एंकर investors के लिए बोलियां आज 16 अप्रैल से खुली हैं। - Important dates
VI FPO FPO 18 अप्रैल, 2024 को subscription के लिए open होगा और इसके close होने की तारीख 22 अप्रैल है। FPO के लिए allotment को मंगलवार, 23 अप्रैल, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।
VI का 5G roll out करने का हैं plan
VI ने एक exchange filing में बताया था कि कंपनी 4G service को बेहतर बनाने के साथ -साथ, कर्ज चुकाने और
5G service को role out करने का plan बना रही हैं। बता दें कंपनी इस fund से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल , Tax, व बकाया चुकाने में करेंगी और साथ ही साथ यह funding कंपनी को अपनी competitive position में
सुधार करने और बेहतर customer experience हेतु सक्षम बनायेगा।
Vodafone Idea (VI) पर 2.10 लाख करोड़ रु. का कर्ज VI पर वर्तमान में 2.10 लाख का कर्ज हैं,VI अपने competitor telecom कंपनी Airtel और Jio से काफी पीछे चल रही हैं, और लगातार बेहतर बनने की कोशिश में जुटी हुई हैं। Shareholders ने fund जुटाने दी थी मंजूरी हाल ही में VI के shareholders ने equity और equity lid security के माध्यम से 18 से 20 हजार करोड़ रु. जुटाने की मंजूरी दी थी।
Vodafone Idea fPO: What is FPO?
Vodafone Idea fPO: FPO (Follow-on Public Offering) भी कंपनियों के लिए फंड जुटाने का एक तरीका होता है. लेकिन FPO वही कंपनियां ला सकती हैं, जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं यानी जिनमें publically trading होती हैं। FPO भी IPO की तरह funding जुटाने का माध्यम हैं, पर FPO वहीं कंपनियां ला सकती हैं जो पहले से IPO लाकर share market में Listed होकर कारोबार कर रही हैं।
कंपनी FPO तब लाती हैं जब उन्हें extra finding की जरूरत होती है। कंपनी अगर IPO लाकर listed हो गई है, तो भी इसके बाद अपने business operations, growth, कर्ज चुकाने के लिए funding की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए company owner बाहर से फंडिंग ढूंढते हैं. तो ऐसे में FPO के जरिए वो अपने अतिरिक्त शेयर बाजार में जारी करते हैं, जिसके बदले में निवेशक उन्हें funding देते हैं।
इस FPO में ये कर सकते हैं, investment Media के अनुसार,भारतीय exgitive राजीव जैन की opration company GQG VI के FPO में लगभग 50 करोड़ doller invest करने का मन बना रही हैं। वहीं SBI mutual fund भी इस FPO में 80 करोड़ doller Investment कर सकती हैं।
दिंसबर तिमाही में कंपनी का net loss घटा
Vodafone Idea fPO: दिसंबर तिमाही में vodaphone idea का combined net loss घटकर 6,998 करोड़ रु.दर्ज किया गया,जो पिछले दो तिमाही में क्रमशः 7,990 और 8,773 करोड़ रु. था,इससे कंपनी में कुछ positive सुधार के संकेत दिखायी दिये हैं।
भारत की तीसरी सबसे बड़ी Telecom operator Jio और Airtel के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी telecom operator कंपनी vodaphone idea का 4G customer base पिछले एक साल में 121.6 से बढ़कर 125.6 मिलियन हो गया हैं। साथ ही कंपनी ने लगातार 10 तिमाहियों में अपने customer base और user average revenue (ARPU) में Growth बनाकर रखी हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗