Infosys Q4 results 2024: It company Infosys ने आज सोमवार को अपना financial year 2024 के चौथी तिमाही के नतीजे (Q4 result) घोषित कर दिये हैं। जनवरी – मार्च तिमाही में Infosys का net profit सालाना आधार पर करीब 30% की उछाल के साथ 7,969 करोड़ रु. रहा। जो expert के अनुमान से कहीं बेहतर हैं। कंपनी का revenue 37,923 करोड़ रहा, expert द्वारा कंपनी का profit 6,128 करोड़ रु. और revenue 38 करोड़ रु. के करीब आने का संभावना जताया गया था। साथ ही कंपनी की कसो आय QOQ बेसिस पर ₹38,821 करोड़ से घटकर ₹37923 करोड़ हो गई है.
Table of Contents
Infosys Q4 results 2024: 28 रु. का dividend देने का किया एलान
नतीजे घोषित करने के साथ -साथ Infosys ने every equity share 20 रु. का final dividend और 8 रु. प्रति शेयर का one time dividend यानी कुल 28 रु. के dividend देने का एलान किया हैं।
इसके लिए Infosys Dividend Record Date 31 May है और 1 जुलाई, 2024 को dividend का भुगतान कर दिया जाएगा। बता दें कि Infosys का Q4 result में operation revenue 1% बढ़कर 37,923 करोड़ रहा ,जो बीते साल की तिमाही में 37,441 करोड़ रु. था।
Infosys Q4 results 2024: कंपनी MD & cEO said
कंपनी के MD & CEO सलील पारेख ने AT result के एलान के बाद कहा कि Generative AI के क्षेत्र में लगातार हमारी कंपनी का performance बेहतर होते जा रहा हैं, हम अपने client program, big language model और customer support को अधिक सुविधाजनक बनाने हेतु काम कर रहें हैं। मैं अपने सभी 3,17,000 Employees का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया हैं। और दुनिया भर में हमारे बेहतर service प्रदान करने हेतु काम कर रहें हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी अपने Hiring process model पिछले सालों में काफी बदलाव करते हुए अब आधे से अधिक कर्मचारियों का चयन Campus selection के बाहर से कर रही हैं। जिससे देश के युवाओं को भी मौका मिले और उनकी प्रति भायें भी सामने आये।
Infosys Q4 results 2024: कंपनी ने किए बड़े एलान
कंपनी के Chief financial officer जयेश S ने बताया कंपनी के चौथी तिमाही में free case flow 84.8 करोड़ doller रहा जो बीते 11 तिमाहियों में सबसे ज्यादा हैं। इस दौरान कंपनी ने कुछ मंजूरियां भी दी हैं।
- अपने shareholders को बेहतर return देने के मकसद से कंपनी के Allocation policy को मंजूरी दे दी हैं।
- इसके अनुसार कंपनी अगले 5 साल में 85 % रकम वापस करेंगी।
- और हर साल प्रति शेयर dividend में बढ़ौत्तरी करेगी।
कंपनी ने हासिल की बडी Deal value
जनवरी-मार्च अवधि में Infosys ने $4.5 बिलियन की deal value हासिल की, जिसमें से 44% deal fresh deal थी।
बता दें कि FY24 deal की value अब तक की सबसे अधिक $17.7 बिलियन है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि इससे डेवलपमेंट के लिए एक मजबूत आधार तैयार होगा। कंपनी को वित्त वर्ष 2025 के लिए स्थिर मुद्रा में 1-3% की राजस्व वृद्धि और 20-22 % के operating margins की उम्मीद है ।
★कंपनी ने engineering, research and development (ER&D) service provider company in take holding का अधिग्रहण करने का भी एलान किया हैं।
Infosys में घटी, कर्मचारियों की संख्या, करीब 26,000 नौकरियां हुई कम
19 सालों में पहली बार Infosys में कर्मचारियों की संख्या FY 2024 में घट गयी हैं कंपनी ने बताया कि FY 2024 के अंत में उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 3,17,240 रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 7.5% कम हैं।
साथ ही Infosys का Attrition rate मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कम होकर 12.9% से घटकर 12.6% पर आ गया, जो पिछली तिमाही की तुलना में 0.3% कम हैं।
- What is Attrition rate?
किसी भी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा खुद कंपनी छोड़ के जाने की दर Attrition rate कहलाता हैं।
Infosys में कर्मचारियों के घटने की मुख्य वजह कंपनी द्वारा पिछले 4 तिमाहिया में campus Hiring ना करके company के utility rate पर नजर रखते हुए Flexy model plan का पालन किया जाना है ।
Infosys Q4 results 2024: Shares का प्रदर्शन
Q4 result आज बाजार बंद होने के बाद आये। आज Infosys का शेयर पिछले बंद 1.06% के तेजी के साथ 1,429.50 के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही Infosys का market camp. 5.88 लाख रु. हो गया। आज के Q4 result के बाद कल कंपनी के शेयर में उछाल की संभावना जतायी जा रही हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗