Kinetic Green E-Luna Launching: काइनेटिक ग्रुप की ग्रीन मोबिलिटी कंपनी कायनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) आज 7 फरवरी को अपना Most awaited electronic luna lunch करने वाली हैं।
बता दें कि 80 और 90 के दशक में ये स्कूटर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ करता था लेकिन बाद में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया. लेकिन अब कंपनी 2024 में अब स्कूटर को दोबारा लॉन्च कर रही है और वो भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में।
- कंपनी इस electronic moped को Online E-commerce plateform – Amezan, Flipkart में
भी sell करेगी । - कंपनी ने इसकी Pre- booking 26 जनवरी से शुरु की थी।
- इसकी कीमत 71,990 रु. रखा गया हैं।
- Single charge में लुना की range 110 km तक होगी।
- इसे ocean blue colour में भी खरीद सकेंगे।
- E-luna की लंबाई 1.985m, चौडाई 0.735m, ऊंचाई 1.036 m.हैं।
- सीट की ऊंचाई 760 mm हैं।
- वहीं Tark 22 nm होगा ।
- ग्राहक इसे 2500-/के मासिक किश्त में भी ले सकेंगे।
Table of Contents
Kinetic Green E-Luna 500 -/ pre Booking Amount
स्मार्ट, मजबूत और हेवी-ड्यूटी ई-लूना को काइनेटिक ग्रीन वेबसाइट पर Kinetic Green E-Luna सिर्फ 500 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ई-लूना को 7 फरवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी बुकिंग गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी, 2024 को शुरू हो गई थी.
Kinetic Green E-Luna Design:-
कंपनी ने इस electronic Luna के front में Helogen round shaped head lamp दिए हैं, इसके अलावा indicator में भी Helogen lightमिलेंगे स्कूटर में 16 इंच के वायर स्पॉक व्हील्स दिए गए हैं और 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
दूसरे specifications की बात करें ,तो इस स्कूटर में 2 kwh का Lithium Iron का बैटरी पैक मिल सकता है, 2 Watt.तक की मोटर दिया गया हैं। लूना की टॉप स्पीड 50 kmph की होगी और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 110 किमी की रफ्तार पकड़ेगा।
4घंटे में हो जायेगी full charge
कंपनी इस लूना के साथ एक portable charger भी देगी,जिससे 4 घंटे में इसे full charge किया जा सकेगा।
Safety के लिये इसके दोनों सिरो पर combi drum brakes मिलेगा। इस E-Luna का वजन 96km. होगा।
InGovern report says YES to Sanghi related-party deals with #Adani group. Higher capacity, profits, & advance payments for Sanghi industries. #Ambuja #ACC pic.twitter.com/cJvNEiF6Zk
— RïÐÐhï🙈 (@Riddhi_im) February 7, 2024
हर महीने Kinetic Green E-Luna 5000 unit का होगा production
E-Luna kinetic green energy& power solution का
Product होगा,बता दे,कि kinetic green energy& power solution का महाराष्ट्र के अहमद नगर में E-Luna
का production करेगी।शुरुआत में हर महीने 5000 unit का होगा production का लक्ष्य होगा,जिसके लिये अंसेबली लाइन में 30 नयी welding machine स्थापित किया गया हैं, साथ ही special paint booth & fabrication का भी set-up किया गया हैं।
Made in India E -Luna
कंपनी का कहना है Kinetic Green E-Luna न केवल पूरी तरह से ‘made in India’ होने के साथ-साथ “Made for India” भी है. ई-लूना को एक मजबूत और टिकाऊ ईवी के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो न केवल मेट्रो और टियर में उपभोक्ताओं की सड़क की स्थिति और ड्राइविंग आवश्यकताओं को ध्यान में रखता है लेकिन भारत के टियर-2, टियर-3 शहरों और ग्रामीण बाजारों के लिए अहम है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗