total uPI transactions june record in india: June में 1389 करोड़ UPI transactions हुआ, huge Amount

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

total uPI transactions june record in india: देश में UPI transaction लगातार popular हो रहा हैं।और इसका उपयोग देश में तेजी से बढ़ रहा हैं, आज हम चाय की टपरी से लेकर, होटल, mall, तक online payment UPI का उपयोग करते हैं। जून 2024 में UPI के द्वारा 1,389 करोड़ transaction हुए। इस दौरान कुल 2,007 लाख करोड़ रुपए की राशि transfer की गई हैं। Transaction की संख्या में सालाना आधार पर 49% की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, UPI के माध्यम से transfer की जाने वाली राशि में 36% की बढ़ोत्तरी हुई है। एक साल पहले यानी जून 2023 में 934 करोड़ transaction के माध्यम से 14.75 लाख करोड़ रूपए का लेनदेन हुआ था। वहीं, पिछले महीने की तुलना में transaction की संख्या में 1% और transfer की गई राशि में 2% की कमी आई है।

total uPI transactions june record in india

total uPI transactions june record in india: मई 2024 में UPI के द्वारा 20.45 लाख करोड़ का लेनदेन

मई 2024 में UPI के द्वारा 1,404 करोड़ transaction हुए और इसके माध्यम से 20.45 लाख करोड़ की राशि transfer की गई। UPI को regulate करने वाली संस्था national payment corporation of india (NPCI) ने आज 1 जुलाई को transaction के आंकड़े जारी किए हैं।

total uPI transactions june record in india: UPI को NCPI Operate करता है

भारत में RTGS और NEFT payment system का operation RBI के पास है। IMPS, RuPay, UPI जैसे system को (NPCI) Operate करती है। सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI transaction के लिए एक 0-charge framework Mandatory किया था।

total uPI transactions june record in india
uPI transactions

total uPI transactions june record in india: How to work UPI?

  • UPI service के लिए आपको एक Virtual payment address तैयार करना होता है।
  • इसके बाद इसे अपने bank account से Link करना होता हैं ।
  • इसके बाद अपना आपका Bank account, Mo. no., बैंक का नाम या IFSC कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती।
  • Payment करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से payment request process करता है।
  • अगर, आपके पास उसका UPI ID (e- mail ID, मोबाइल नंबर या आधार नंबर) है तो आप अपने smartphone के माध्यम से आसानी से पैसा भेज सकते हैं।
    न सिर्फ पैसा बल्कि Utility bill payment , online shopping, आदि के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड भी जरूरत नहीं होगी। ये सभी काम आप unified payment interface (UPI ) system से कर सकते हैं।

total uPI transactions june record in india: UPI हुआ Globally

total uPI transactions june record in india
uPI transactions
  • 11 अप्रैल 2016 को भारत सरकार ने UPI को launch किया था।
  • वर्तमान में UPI तेजी से Globally होते जा रहा हैं, यानि अब UPI के जरिये भारत के बाहर के कई देशों में भी transaction किया जा सकता हैं।
  • वर्तमान में UPI फ्रांस, श्रीलंका, मारिसस में launch हो चुका हैं, और रुस ,सिंगापुर के साथ UPI हेतु agreement sign किया जा चुका हैं।
  • वहीं UPI इंडोनेशिया, latin अमेरिका, Africa के साथ अभी discussion phase में हैं।

total uPI transactions june record in india: What is UPI?

  • UPI system real time and fund transfer करता हैं। एक ही Platform में UPI में एक से ज्यादा bank account link कर सकते हैं।
  • UPI द्वारा transaction mo. no. या QR code scanner से आसानी से किया जा सकता हैं।
  • UPI को IMPS के model पर develop किया गया हैं,इसलिये इस पर आप 24×7 banking, payment कर सकते हैं, बस आपके पास data /internet connection होना चाहिए।
  • UPI द्वारा online shopping, bill payment आदि के समय या transaction करते समय user’s को OTP, CVV code, card no., expiry date आदि की जरूरत नहीं पड़ती हैं।
  • अब आप एक UPI Platform से सभी other Platform में भी payment कर सकते हैं।
  • वर्तमान में कुछ UPI app mo. Recharge करने पर Platform fees भी charge कर रहें हैं।
  • UPI में online payment, fraud से बचने के लिये अपना 6या 4digit काUPI pin या MPin को सुरक्षित रखना चाहिये,इसलिए अपना UPI pin किसी के साथ share ना करें। और सुरक्षित रहें।

Leave a Comment